Categories
Hindi News

Actress Shruti Saxena Jury for Teen Mr Miss Mrs Universe 2022 And Honoured With IPEAA Awards In Pune

फाइनली माई ड्रीम केम ट्रू। बचपन में मेरी ग्रेनी कहती थीं यू आर अ स्पेशियल चाइल्ड, मुझे बड़ा भी वैसे ही किया।मैं हमेशा सोचती थी फ़िल्म एक्ट्रेस कितनी खूबसूरत दिखती हैं मैं कब लाइम लाइट में आऊंगी।लेकिन जब बड़ी हुई एक दो चेनल में सेलेक्ट हुई उसी समय शादी कर दी गयी बेबी डॉल से किचिन गर्ल बन गयी ।

फिर लाइफ ने मुझे फिर चांस दिया, जो मैं हर वक्त सोचती थी। मेरी फेमिली ने भी मुझे पूरा सपोर्ट किया,  पुश किया कि मैं आगे बढूँ। जजेस ने , पब्लिक ने बहुत प्यार दिया।मुझे मिसिज इंडिया वर्ल्ड बना दिया।इंडिया में सब जगह बहुत प्यार मिला।अब  मॉडलिंग और मूवीज़ करने का मौका मिला है।

रेलवे का जॉब बहुत अच्छा है, जिम्मेदारी होती है।वो मेरी पहली चॉइस है। इतना सारा प्यार देने के लिए सभी दोस्तों को  ढेर सारा थेंक यू।

https://www.instagram.com/iamofficialshrutisaxena/

    

Actress Shruti Saxena Jury for Teen Mr Miss Mrs Universe 2022 And Honoured With IPEAA Awards In Pune

Categories
Hindi News

Seema Bundhela Honoured With IEPAA Award in Pune For PR and Executive Producer

Seema Bundhela was  Honoured With India’s Pride Excellence Achievement Award (IEPAA)  in Pune  recently For PR and Executive Producer.

Seema Bundhela is working in industry for last 15 years and  have worked as freelancer and manager. She has worked for both National and International Industry and Design Companies Publishing group’s and casting for music video, movies, web series and events.

Seema Bundhela is looking forward to connect for more Production houses and groups to work with and she says “I would thank to IEPAA and Sandy Joil and Rakesh Sabharwal for this memorable moment”.

Thank you. @seembundhela12

  

Seema Bundhela  Honoured With IEPAA Award in Pune  For PR and Executive Producer

Categories
Hindi News

War In Europe Is A Threat On A Planetary Scale: Warn Experts

New Delhi: 24.02.2022 Russian President Putin has launched a full-scale military invasion of Ukraine that has already caused billions of dollars in damage and claimed thousands of innocent lives every day.

This war has already led to chaos in Europe and the world, and at any moment may end in a nuclear catastrophe.. Andrei Lubalin (aka Avinash Puri), Ph.D. in sociology, from Montenegro, and Swami Kaushalanand from Kashi held a press conference where they proposed their plan for an immediate stop to the war and demilitarization. A petition has been launched on the network to recognize Vladimir Putin as mentally ill and incapacitated. Andrei Lubalin (aka Avinash Puri) and Swami Kaushalanand called on people to unite to stop the war and save the world from a nuclear catastrophe.

War in Ukraine is a global crisis and a growing matter of concern for each and every human being. The Russian troops, artillery, armored vehicles, tanks and other equipment have encircled Ukraine causing huge damage to lives and property. The Russian-Ukraine war is a threat on a planetary scale. This conference is a roadmap for a peaceful settlement that can help not only Ukraine but the entire world to overcome the humanitarian catastrophe and slowly get back to normalcy. “Swami Kaushalanand has taken an excerpt from Shrimadbhagvad Gita on ‘Nishkama Karma’ and prayed for peace in Europe. He said, “We are often distressed by worries, desires, and innumerable other thoughts which disturbs our inner peace. There are inner battles ragging on within us all the time. Many times these inner wars are reflected in our actions and words.”

In 2014, for the first time in post-war history, the Russian army, on the orders of Vladimir Putin, occupied a part of independent Ukraine and unleashed a war. This war brought humanity back to the Middle Ages and crossed out the memory of millions of victims of the Second World War. For 8 years, the whole world has been trying to understand the reasons for this perfidious and senseless act and find ways to stop armed violence. On December 15, 2021, the Russian government published an ultimatum to the international community with demands that contradict the fundamental foundations of the peaceful coexistence of states and peoples. Namely, they deprive them of the right of sovereignty and territorial integrity. The ultimatum was not accepted and on February 24, on the orders of Putin, the 120,000-strong army of the Russian Federation began a mediocre and inhuman aggressive war in Ukraine. Destroying civilians and turning cities into ruins with aviation. The humanitarian catastrophe with millions of refugees and the ongoing inhuman bombardments and rocket attacks on peaceful cities, Putin’s statements about his readiness to use nuclear weapons, if someone comes to Ukraine’s aid, becomes a matter not only for Ukraine but for everyone living on the planet.

“An attempt on the life of the planet is a crime against humanity, and anyone who demonstrates a willingness to carry out this threat should be declared incompetent. From now on, there is no Russian and Ukrainian, Jew or Arab. No one wants to burn in a nuclear apocalypse,” said Andrei Lubalin (alias  Avinash Puri).

Andrei Lubalin (alias  Avinash Puri) added, “The world community, represented by the UN, through direct open voting, must state from V.V. Putin’s complete loss of touch with reality (incapacity). In fact, his demands, statements and threats, and orders encroach on the existence of life itself on the planet. The official recognition by the world community of the incapacity of V.V. Putin automatically disavows all his past, present, and future instructions and orders, and releases from responsibility those who refuse to serve the system he has built. And the war will stop immediately.Back in 2014, German Chancellor Ms. Merkel said that Putin had lost touch with reality. The fact that this is not recognized is still worth thousands of innocent lives, and now we are talking about a planetary threat.”

Andrei Lubalin (alias  Avinash Puri) has started a global online petition to UN.

“I demand that Russian President Putin be recognized as mentally ill and incompetent. Russian President Putin has lost touch with reality, openly threatening the world to use nuclear weapons and demonstrating his readiness to carry out this threat. Putin encroaches on my fundamental right – the right to life. Based on the documented threats of the patient Putin and the inhuman war unleashed on his orders in Ukraine, I demand from the UN an official statement of the fact of the insanity of citizen Putin. I demand not to carry out the orders of Putin as incompetent. For those who will transfer Putin to doctors, I demand a guarantee of freedom, as the saviors of the world. I demand an amnesty for all those who, by deceit or coercion, served the inhuman system created by the mentally ill Putin. I demand an immediate stop to all military operations of the Russian army in Ukraine and in the world. I demand an immediate withdrawal of troops from all occupied territories in Ukraine. I demand democratic elections in the Russian Federation under international control, the complete demilitarization of the Russian Federation, and the Marshall Plan for the integration of the Russian Federation into the post-war global economy,” explained Andrei Lubalin (alias  Avinash Puri).

It is important to note that the implementation of this scenario involves preventing the inevitable and uncontrollable chaos in the Russian Federation due to unprecedented international sanctions. This issue is no less important.

Ascertaining the fact of Putin’s incapacity takes place by a direct open vote in the UN in the form of a resolution. A representative of Ukraine can initiate a vote. To implement the described scenario, a petition has been created, addressed to the UN Human Rights Committee in connection with the threat of murder – V.V. Putin’s encroachment on life.

The petition is available at:

https://chng.it/vngbYCYMPn

BOX***************************

The proposed scenario is beneficial to everyone:

1) the incapacitated person must be with the doctors and he is beyond the jurisdiction,

2) those who transfer the patient to doctors should be guaranteed life as the saviors of mankind,

3) an immediate stop to hostilities in Ukraine, Syria, and other points of military activities of the Russian army,

4) withdrawal of personnel from the territory of Ukraine within the borders of 2013

5) ensuring the unhindered evacuation of all those who want to go out with them,

6) amnesty for those who have served or are serving the system built by Putin against their will.

7) Demilitarization of Europe

8) Marshal’s plan for the restoration and integration of Ukraine and the Russian Federation into a single demilitarized Europe.

Disclaimer: The facts and opinions appearing in the article do not reflect the views of Our Website Or our Editors  does not assume any responsibility or liability for the same. It Is By News Source From PR Agency

 

Categories
Hindi News

Shantanu Bhamare (शांतनु भामरे) got Awarded in SHAKTI RATNA PURASKAR

Shantanu Bhamare (शांतनु भामरे) got Awarded in ‘Shakti Ratna Puraskar’ at Mayor’s Hall, Andheri (West), Mumbai. He got felicitated by Hands of Eram Faridi Ji (Producer Erams Entertainment), Shri Vikas Mahante Ji (Actor, Narendra Modi lookalike), Shri Sunil Pal Ji (Comedian), Shri VIP  Comedian) & Mrs. Aruna Nabh (Founder Life Hands Foundation).

Shantanu Bhamare also promoted his recently released Genuine Super Duper Hit Romantic Hindi Song Album of this year ‘Teri Aashiqui Mein’ in this function.  This romantic Hindi video album song which has already well received by the audience and in short period of time crossed 300K+ views and marching towards millions of views.  He is being a Software Professional he goes techy and distribute visiting card with quick response (QR) Code to all the attendees, by scanning this QR code attendees can watch and enjoy the album at their leisure time.

Shantanu Bhamare was accompanied with gorgeous Dipali Singh, she is upcoming Super Model, she hails from Bihar, she was trying to get into aviation industry as a cabin crew, however she realized she can become a Model and Actor.  With help of Shantanu Bhamare she is trying to get Modeling assignments as well as Break in Bollywood Film Industry. For the same reason she accompanied Shantanu Bhamare so that she can meet people from the Bollywood Industry.

Prior to this award, Shantanu also received few awards recently which are Best Producer of Maharashtra Award, Legend Dadasaheb Phalke Award, Bollywood Legend Award, etc.

Shantanu Bhamare also updated about his upcoming Films they are :

1)     RED Hindi Feature Film with Shakti Kapoor, Krushna Abhishek and Payal Ghosh, He is Co-Producer & Actor, he is playing significant role against famous Kamlesh Sawant who has worked with Ajay Deegan in Drishyam and worked with Amitabh Bachchan in Bhoothnath Returns- it’s under production. Under banner of Avanti Prajakta Arts.

2)     Half Satya Hindi Feature Film

3)     Breaking News Hindi Feature Film

4)     Bhagava Hindi Feature Film

5)     Sorry Mother Hindi Feature Film

He has stayed in 30+ countries like USA, Canada, UK, Singapore, Australia, Philippines, Japan, etc.

Shantanu Bhamare (शांतनु भामरे) is Producer & Actor, his banner Shan Se Entertainment is registered under Indian Motion Pictures Producers’ Association (IMPPA).

Shantanu Bhamare (शांतनु भामरे), who is a mix of art and commerce, he did debut in  Rajeev Choudhary and Ashok Tyagi film RED against famous Kamlesh Sawant (Drishyam fame worked with Ajay Deegan & with Amitabh Bachchan Ji in Bhoothnath Returns, etc.) Kamlesh all praises Shantanu’s work in RED, This significant role of a Jailer is portrayed by Shantanu is coming up as highlight of the film – RED !  Shantanu, being a stage & theatre artist was able to enact this powerful role of a jailer in front of veteran actor Kamlesh Sawant without any retake!

Now in recently released Romantic Hindi Video Song  Album Teri Aashiqui Mein you will see him in a Lead Role & in different mood and doing romance and doing sensational scenes with gorgeous Elena Tuteja. He is all up to doing different roles let it be serious ones, romantic ones, comedy ones as he trained and multi-talented actor ! Shantanu Bhamare is Sole Producer & Actor of this romantic Hindi video album song which has already well received by the audience and in short period of time crossed 300K+ views and marching towards millions of views.

Shantanu has just entered in Bollywood i.e Hindi Film Industry in the first inning only he has so many projects in his hand, which is incredible. Many top production houses / banners are inviting him and welcoming him as an Actor / Producer / Co-Producer in their upcoming Hindi Feature Films.

It clearly indicates that Shantanu is a rising star in Bollywood who is both Producer and an Actor and he is among discussions in Bollywood.

  

Shantanu Bhamare (शांतनु भामरे) Honoured With  SHAKTI RATNA PURASKAR

Categories
Hindi News

आत्मा म्यूजिक के बेहद रोमांटिक गीत ‘पिया रे पिया रे’ में आसिम रियाज़ और अदा शर्मा की जोड़ी

वैलेंटाइन वीक का उत्सव मनाते हुए, आत्मा म्यूजिक ने एक बेहद रोमांटिक गीत ‘पिया रे पिया रे’ लॉन्च कर दिया है जो निश्चित रूप से आपके दिलों में एक हलचल मचा देने वाला गीत है। सभी युवाओं को तो यह गाना आकर्षित कर ही रह है, साथ ही ज़्यादा उम्र के लोग जो दिल से रोमांटिक हैं, उनका मन भी यह प्यारा सा गीत मोह रहा है।

कुरैशी प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और सी व्यू फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, यासिर देसाई की मधुर आवाज में गीत “पिया रे पिया रे” में आसिम रियाज़ और अदा शर्मा को काफी खूबसूरती से लिखे गए रोमांटिक गाने में दर्शाया गया है, जिसे कमल चंद्र द्वारा निर्देशित किया गया है और दिल्ली और मुंबई की प्यारी लोकेशंस पर शूट किया गया है। रियल लोकेशन्स पे फिल्माए गए गाने से इस देश के युवा जुड़ रहे हैं और न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में लाखों रोमांटिक युवाओं के लिए आत्मा म्यूजिक लेबल द्वारा यह अति सुंदर गीत पेश किया गया है। तो आप इस खूबसूरत रोमांटिक गीत के साथ प्यार का त्योहार मनाएं” यही आत्मा म्यूज़िक की संगीत प्रेमियों से अपील है।

“पिया रे पिया रे” का रोमांटिक वीडियो सौरभ चंद्राकर और दीपक कुमार द्वारा प्रोड्युस किया गया है। निर्माता दीपक कुमार कहते हैं, “यह गीत यासिर देसाई ने दिल की गहराई से गाया है और राशिद खान का मेलोडियस संगीत वैलेंटाइन्स डे को कैंडल-लाइट डिनर डेट के साथ मनाने के लिए प्रेरित करता है।”

प्रोड्यूसर सौरभ चंद्राकर ने बताया, “गाने के शब्द एक खास पॉइंट पर बड़े ही प्रभावी रूप से लिखे गए हैं, ‘तुमने मेरा दिल छीन लिया है और मुझे तुमने तुम्हारा इंतजार करने के लिए छोड़ दिया है, सूरज निकलने से लेकर सूरज डूबने तक मैं तुम्हारी प्रतीक्षा करता रहता हूं।’ काफी वर्षों के बाद एक ऐसा गीत आया है जिसे गीतकार राशिद खान और अंजान सागरी ने बहुत ही क्रिएटिव रूप से लिखा है। और सबसे खास बात यह है कि फिरोज ए खान की कोरियोग्राफी मंत्रमुग्ध कर देने वाली है।”

इसलिए यह कोई हैरत की बात नहीं है कि आत्मा म्यूजिक अपने हाल ही में रिलीज किए गए सुपर हिट म्यूजिक वीडियो की वजह से 5 मिलियन सब्सक्राइबर्स  के माइलस्टोन को छूने जा रहा है। आत्मा म्यूज़िक के हालिया रिलीज सुपरहिट गाने हैं ताश दे पत्ते, एक नया पंजाबी गाना जिसमें शहीर शेख, निशा गुरगैन हैं। भानु पंडित, जन्नत जुबैर और मि. फैसू का गीत ‘तू मेरा मिसरा है’, यासिर देसाई की आवाज़ में गीत “मेरे सनम” जिसमें सिद्धार्थ निगम और सौम्या वर्मा हैं। भाविन भानुशाली और समीक्षा सूद का गीत “ब्लॉक ना करिया कर” एवं अमित मिश्रा, अध्ययन सुमन और निशा गुरगैन का गीत क्यूटी। इसके अलावा आत्मा म्यूज़िक के कई ब्लॉकबस्टर गाने हैं।

12 फरवरी 2022 को  रिलीज हुए खूबसूरत रोमांटिक गीत “पिया रे पिया रे” के साथ आप प्यार का त्योहार मनाएं।

https://www.instagram.com/p/CZ3qoLDtBhw/

   

आत्मा म्यूजिक के बेहद रोमांटिक गीत ‘पिया रे पिया रे’ में आसिम रियाज़ और अदा शर्मा की जोड़ी

Categories
Hindi News

वैलेंटाइन डे पर 14 फरवरी को लांच होगा भोजपुरी मनोरंजन चैनल ‘एम एच वन दिल से’

देश के मनोरंजन जगत में बेहद लोकप्रिय चैनल एम एच वन अब भोजपुरी में भी लांच हो रहा है। यानी इस वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को यह चैनल ‘एम एच वन दिल से’ के नाम से लांच होगा, जिसका मकसद देश -विदेश की करोडों भोजपुरी ऑडियन्स तक नए अंदाज में मनोरंजन को पेश करना है। साथ-साथ इस भाषा के उत्थान के क्षेत्र में भी कार्य करना इसका उद्देश्य है। हालांकि अभी तक भोजपुरी को बोली का ही दर्जा प्राप्त है, जिसे भाषा का दर्जा दिलाने का संघर्ष जारी है, इस दिशा में चैनल “एम एच वन दिल से” का लॉन्च होना भी एक सार्थक पहल है।

इस बारे में “एम एच वन दिल से” के ओनर महिंदर बाटला ने बताया कि “एम एच वन दिल से” भोजपुरी समाज के हर उम्र वर्ग के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए अपने कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार किया है। इसका प्रसारण 14 फरवरी 2022 से यूपी, बिहार, झारखंड में पैन इंडिया टाटा प्ले और जिओ के जरिये होगा। उन्होंने बताया कि यहां भोजपुरी लोकगायक /लोक गायिकाओं को जोड़ते हुए “सबेरे-सबेरे ” जैसा पारिवारिक कार्यक्रम प्रस्तुत होगा, वहीं स्कूल लाइफ और कॉलेज कैंटीन जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षित युवावर्ग को भी अपनी तरफ आकर्षित करने, अपने से जोड़ने और विद्यार्थियों में जागरूकता लाने का बेहतरीन प्रयास होगा।

एम एच वन दिल से “आवाज भोजपुरी” जैसी संगीत प्रतियोगिता के कार्यक्रम के माध्यम से युवा कलाकारों को अपना भविष्य संवारने के लिए मंच तो देता ही है साथ ही लुप्त हो रही भोजपुरी लोकगायकी की विधाओं को भी संरक्षित करने का प्रशंसनीय कार्य करता है। उन्होंने ये आगे जोड़ा और कहा कि सबसे महत्वपूर्ण यह है कि भोजपुरी मनोरंजन जगत में व्याप्त हो चुकी अश्लीलता के कारण शिक्षित भोजपुरी भाषी वर्ग, जो इस से यानिकि भोजपुरी मनोरंजन जगत से स्वयं को अलग रखे हुए था, उनके सामने स्वच्छ और पारवारिक मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत कर उन्हें जोड़ना है। इसीलिए कहते हैं कि “एम एच वन दिल से है भोजपुरिया… दिल से।

बता दें कि एमएच वन टीवी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड ने 18 साल से अधिक समय पहले प्रसारण के क्षेत्र में अपनी यात्रा शुरू की थी और आज का लक्ष्य सभी शैलियों और सभी मीडिया प्लेटफॉर्म पर उच्च गुणवत्ता वाले मीडिया और मनोरंजन सामग्री बनाने, एकत्र करने और वितरित करने वाली एक प्रमुख एकीकृत सामग्री कंपनी बनना है। नेटवर्क उच्च उत्पादकता प्रदान करते हुए विश्वसनीयता और सम्मान के साथ एक उद्यम के रूप में पहचाना जाना चाहता है।

वैलेंटाइन डे पर 14 फरवरी को लांच होगा भोजपुरी मनोरंजन चैनल ‘एम एच वन दिल से’


Categories
Hindi News

First Look Of Rishabh Jain Starrer Movie Lethal Trip Suspense Thriller Is Out Now

First Look Of Upcoming Movie Lethal Trip Is was out recently this suspense thriller movie is being produced by Renaissance Motion Pictures, Starring Rishabh Jain, Sareh Far, Sanjay Sujitabh,  Lada Lucky Siddharth and is  deftly Directed  by  Vikrant Dev, Dop  Yashwant, melodious Music has been rendered by Goldy Dogra & Rahul Gupta.

Fans of thriller movies are eagerly awaiting the release of the adventurous Lethal Trip at cinema houses.

Follow Rishabh Jain On Social Media

https://www.instagram.com/rishabh_jain_official/

https://www.facebook.com/superimio/

https://twitter.com/i_RishabhJain?s=08

     

Watch  the trailer –

Categories
Hindi News

Miss Glamourface World INDIA – Angel Tetarbe Celebrated New Year’s Eve at Amit Jaitley’s Party in USA

Angel Tetarbe had great time celebrating New year at Amit Jaitleys of SAI Inc Big  party in jersey, organized at Deewan Banquet Hall owned by Harpal Obhan.

“It was a gala time with beautiful show of  belly dancers .Enjoyed a lot with friends along Amazing Dj ,dance,drinks delicious dinner and array of desserts.”

“Thank u so much Mr Amit Jaitley and his entire team for inviting me to a fabulous event n hosting it so gracefully.

We Are Peace loving People n we are here to spread peace love n happiness in the World.

Life is a Godgift ,enjoy it to the fullest n have a great time with your family and friends.

All the Best.

Wish u all a Very Happy and prosperous New year 2022″.

Angel Tetarbe

Popular Queen of Universe”

International fashion Style Icon”

World Peace Messenger”

  

Miss Glamourface World INDIA – Angel Tetarbe Celebrated New year’s eve at Amit Jaitley s party in USA

Categories
Hindi News

Dr Krishna Chouhan’s Grand Event Of 3rd Bollywood Legend Award 2021

Musicians Anu Malik, MLA Bharti Lavekar, Deepa Narayan Jha, Ehsan Qureshi, Raza Murad, Arun Bakshi, Singer Ritu Pathak got the award

Mumbai. Bollywood film director Dr. Krishna Chauhan organized a grand ceremony of Bollywood Legend Award 2021 on 12th December at Mayor Hall, Juhu, Mumbai under KCF. This was the third year of this award.

Music composers Anu Malik, Andheri Versova MLA Bharti Lavekar, Deepa Narayan Jha, Ehsan Qureshi, Raza Murad, Arun Bakshi, Anil Nagrath, Lyricist Sudhakar Sharma, Alka Bhatnagar (Singer UK), KK Goswami, Prema Kiran, Dr. Parin Somani (UK), Shyamlal (Bhayya ji smiles in the movie Dabangg), Lyricist Zeenat Ehsan Qureshi, Rupal Mohta (Mrs India Universe), Producer Mukesh Gupta and Yogesh Lakhani of Bright Outdoor Media, Dr. Praveen Bhalerao were awarded by Dr. Krishna Chauhan with the trophy.

Ritu Pathak, the singer of Jalebi Bai song, was also honored with the Bollywood Legend Award, along with many other awards from her hands. Ritu Pathak also sang the song on stage.

Lady Inspector Priyatma Muthe was given the award at the hands of Raza Murad.

In the program, Ruby Ahmed presented dance performance, as well as actress Seema Suryavanshi also added a tadka to the dance.

Siddhivinayak Trophy’s Ganesh, RJ Divya Solgama Radio Nasha, Actress Deepti Tiwari and Actress Farida Siddiqui, R Rajpal (Best Publicity Designer), Dancer Seema Suryavanshi, Social Worker Sundari Thakur, Hari narrator Madhu Mangaldas, Ayurvedacharya Prakash Tata at the Bollywood Legend Awards 2021 ceremony , Astrologer Puneet Kumar Vora, Advocate Ravindra Kumar Singh, Advocate Ashutosh Srivastava, Actor Producer Shantanu Bhamare, Singer DC Madana, Producer Devraj Raichand, Actor Zubair Ali, Singer Ravika Duggal, Singer Mangesh, Guitarist Madhav Kohli also honored with Bollywood Legend Award.

All the awardees praised Krishna Chouhan and saluted his courage and spirit.

On this occasion, many journalists associated with print, digital media were also honored with Bollywood Legend Awards, including Himanshu Jhunjhunwala (Dwapar Promoters), Avanindra Ashutosh, Rajendra Kuril, Santosh Sahu, Kailash Masoom, Suhail Fidai, Ghazi Moin, Devendra Khanna. , Dilip Patel, Dinesh Kumar, Rajendra Bodare (Editor Film Voice), Kirti Kadam, Pankaj Pandey, Nasir Tagle, Mohan Rajput, Parveen Makwana, Shailesh Patel, Sundar More, Ramakant Munde, Rajesh Koreel, Tinku Chauhan, Ritesh Pathak’s are the notable names.

Krishna Chouhan also announced his Hindi film “Atma.com” on this occasion. Simultaneously the poster was launched. It is a horror thriller film which will be directed by Krishna Chouhan and written by Ghazi Moin and the DOP of the film is Pappu K Shetty.

After this award function, Krishna Chouhan is going to get the Bollywood Iconic Award 2022 on 27 February 2022, the Legend Dadasaheb Phalke Award 2022 on 4 May 2022, on his birthday.

Let us tell you that Bollywood film director Krishna Chauhan has been associated with the industry for the last several years. He has made many ad films, music videos and is now going to make Hindi feature film atma.com. Krishna Chauhan also has a foundation, named Krishna Chauhan Foundation. Under which Krishna also organizes many award shows. Bollywood Legend Award, Bollywood Iconic Award and Legend Dadasaheb Phalke Award are being organized under KCF since 2019. Apart from this, social service, food distribution and distribution of Bhagavad Gita are done from KCF. In the year 2020, food items were provided by Krishna Chauhan to many needy people in the midst of the Corona epidemic.

Let us tell you that Krishna Chouhan is a resident of Gorakhpur UP and for the last 20 years he has been living in Mumbai. Krishna Chouhan has also worked as an assistant director during his struggling days. Today Krishna Chauhan has his own identity in the industry. Krishna Chouhan has also received the Best Director Award for his short film.

   

Dr  Krishna Chouhan’s Grand Event Of 3rd Bollywood Legend Award 2021

Categories
Hindi News

Soniya Bansal Also Known As Bharati Bansal From Agra Rocking In Bollywood

Soniya  Bansal, whose real name is Bharati Bansal, birthday on 28th October,  daughter of Baijnath Bansal  mother Santosh Devi,  sister of Priya Bansal  & Ayra Bansal  from Agra is already creating waves in Bollywood.

Daughter of a BSF officer Baijnath Bansal, from Agra, Soniya Bansal has acquired her place in Bollywood. She did her post-graduation from Kanpur city, she moved for further studies in Delhi, from Delhi Public. There after she joined Mandi House with inspiration from her friends, definitely with support of her parents.

Her destiny brought her to the glamorous world of Bollywood in Mumbai, where she did some fashion shows for Filmfare and Lakme, she has also done many TV Ad Films, which carved her way to entry in Bollywood, she got her first break in film “100 Crore” in lead role with Rahul Roy, Shakti Kapoor, Vishal Mohan and Pankaj Berry, Soniya’s “upcoming film is ‘Naughty Gang’, Soniya also appeard in Webseries of Netflix, Two video song for Zee and Venus Company. It is just beginning, without any Godfather in glamour world and in such a tender age, she is being noticed by film makers, let’s hope for another Priyanka Chopra in making “SONIYA BANSAL”.

Soniya Bansal can be contacted on

INSTA ID-soniyaofficial123

E-mail address soniyabansal490@gmail.com

    

Soniya Bansal Also Known As Bharati Bansal  From Agra Rocking In Bollywood

Categories
Hindi News

Swaran Singh Sandhu – Unleashing creative talent from North Founder Star Crew Productions

Star Crew Productions, one of the fastest growing films and music production houses of North India, was incepted in year 2020 by a Canada-returned businessman, Swaran Singh Sandhu – a man steadfastly moving towards the betterment of the Region’s talented youth.

It was Swaran Sandhu’s desire to do something constructive for the youth of North India that prompted him to start his own production house. Having been into the field of immigration consultancy for over a decade, he had seen how our youth is resorting to all kinds of illegal means to earn a basic living either abroad or here. The fact that some of these youngsters are so talented that pained him to see how they’re falling into drugs and traps laid by fraud agents.

“For those talented in arts, music and acting have to go to Mumbai for arduous struggle – which often leads the innocent youth to make disastrous choices and land into dangerous exploitation rackets. In fact, despite our solid Punjabi music and film industry, there’s still a dearth of opportunities for the talented youth here, ” opines Swaran Sandhu.

“So, to contribute in the artistic development of our the people of our region, and save our youth from getting exploited in big cities, I decided to start my own production house : Star Crew, which currently runs three music channels – Punjabi, Haryanvi (Star Crew Dhakadz) and devotional songs (Star Crew Kirtan),” he adds.

Swaran Sandhu’s passion and belief in his principles is so strong that even a pandemic could not stop him from working towards his mission – the mission of providing a safe, clean and conducive environment for the young talent of North India to blossom.

Sharing his thoughts on his decision to launch Star Crew Productions during the year when the Covid19 pandemic shook the entire entertainment industry, he says,”To make an entry into the entertainment industry during the pandemic was certainly a challenging step initially. However, I am glad that we exceeded our expectations and also, learnt from the various challenges that came across our way. This was the best time for me personally, to try out something new in life and the lean phase gave me enough ‘me-time’ to research and nurture my creative side. I got enough time to understand the industry and offer the kind of entertainment that people actually wanted to consume. I am glad, so far we have got excellent response from the audience.”

Through different channels of Star Crew, Swaran Sandhu has provided a platform to a plethora of talented musicians, singers, actors and models to display their talent in front of the whole world through the right means.

From the trendy Punjabi videos to the mesmerizing Haryanvi folk to the soulful devotional music, in just a matter of one year, Star Crew Productions has churned out scintillating videos one after another through its three different YouTube Channels.

Their debut Punjabi song released under the label, Star Crew Punjabi, with superstar Punjabi singer Preet Harpal – Yaari Tutt Ju – garnered over three million plus views and became a runaway success in no time, inspiring the proficient  team of Star Crew to deliver more outstanding music videos.

In an open invitation to the regions talent, says Swaran Sandhu, “Whether you feel that you have a singing talent or acting prowess that needs to be unleashed or you love strumming a guitar, playing a tabla or any other musical instrument or simply, composing magical tunes, Star Crew is here to provide you with all the necessary resources and support make your dreams come true.”

The Star Crew Production’s studios are well-equipped with the most modern technology and the world-class infrastructure. Whether it’s the superlative sound system or the high-end cameras, technicians, recordists, and so on, Swaran Sandhu ensures that once an artiste reaches the Star Crew Productions office, he or she doesn’t have to go anywhere else to give wings to their creative talent.

Talking about his future plans, Swaran Sandhu says, “Our plans for the future include launching more and more talented singers, musicians, models and actors through our various channels. Besides music, we are now planning to shoot a few short films as well. Some webseries are also in the pipeline.”

“I am so glad and feel proud of my team for making Star Crew known for its outstanding values, ethics and business standards in such a short span.  We’re now regarded for providing a reliable platform to bring forth the yet unearthed talent of the Region,” says Swaran Sandhu.

“We are renowned for our ethical production values that have helped us in giving the right platform to the often misguided youth of Punjab, that wants to leave a mark in the entertainment industry,” he adds.

Besides Star Crew Productions, Swaran Sandhu is also the founder of Raffles Educity – one of the most renowned immigration consultancy firms in North India.

He is also a philanthropist and a popular motivational speaker. He even personally guides and mentors the young talent towards unleashing their creativity and hidden potential. His TV programs as a motivator are hugely popular amidst the youth of Punjab.

  

Swaran Singh Sandhu – Unleashing creative talent from North Founder,  Star Crew Productions

Categories
Hindi News

BLUE TICK EXPERT OWNER OF CHANDIGARH FILM CASTING SHOWING TALENT IN GET ASPIRING MODEL BLUE TICK

Mastered digital marketing Acing his journey towards being Social Media Expert
Rahul gained success that is a dream for so many digital entrepreneur In today’s era, there is immense potential in technology, with increasing technology, the craze of social media is increasing among the people. People sit for hours on social sites, the most popular social sites are Facebook, Twitter, Instagram.

Nowadays blue tick is given to a person who’s are public figure and celebrity.He is doing social media promotion for many aspiring models/ actors and also helping them to gain blue badge, he is also working in bollywood industry apart from this he is growing very well in social media and promotion sector boosting there instagram ,facebook, snapchat giving them blue tick.

He is also expert in making Google knowledge pannel ||Wikipedia ||Youtube monetization|| Pr Articles || Insta Verification ||Google Adwords Ads Skip/Display ads |Reel promotion || Instagram Real Followers.

He has done reel promotion of famous movie,”Puaada” of Ammy Virk and also expert in online promotion of songs by putting skip ads and display ads.

Also help in recovering hacked account ,deleted account from instagram. He is providing these service from name Chandigarhfilmcastingdigital.

 

BLUE TICK EXPERT OWNER OF CHANDIGARH FILM CASTING SHOWING TALENT IN GET ASPIRING MODEL BLUE TICK.

Categories
Hindi News

Women From Thane Payal Agrawal wins Ms India Plus Size Title 2021

Ms Payal Agrawal from Thane , won the Ms Top of the World 2021 title in the Plus Size at the globally renowned  beauty pageant from Riga Latvia Europe which was held on 18th to 20th November 2021.

Ms Payal is a mother of two girls and is an Ex banker , has a roots from Haridwar .She is a Trained Bharatanatyam dancer and also enjoys painting and singing as her hobbies , On a candid chat over the telephonic interview we got an opportunity to congratulate her  speak with her and ask her few questions

Q:-Firstly Congratulations ,So  Please tell us something about yourself ?

Thank you for your wishes.

Well I am basically from Haridwar Uttarakhand after marriage in my early 20, started my career as a banker in Mumbai , while most people think life ends after being mother, it was the other way around for me as

I resigned from my job to take care of my two buddle of joy,I kept on upgraded my hobby skills into profesionale skills.

this opportunity has come to me as a boon because of the extended support of my family and kids . I am a  graduate and also a trained Bharatanatyam dancer.

Q:-How did Mrs India happen ?

Ans:-The credit goes to Mother. She has always pushed me to reach my maximum potential,my 11 year daughter insisted me that, I should participate in a Pageant like this and were sure, if I do, I will definitely win, so the entire credit goes to them for always encouraging, supporting and helping me achieve all my dreams. As a child I’ve always fancied beauty pageants but never really thought that I would be a part of it some day and now after winning this title and representing India I feel great.

Q:-How do you feel after winning ?

Ans :-I’m overwhelmed and so glad I participated. There was a very tough competition as the contestants were from various fields, from across the globe, so talented, so beautiful and so well prepared. Each one of them was an achiever in their own right and had made it to the finalist. So reaching here, when you have such tough competition, is a very special feeling altogether. And this was all thanks to my family & friends who also supported and helped me a lot. My National director,Ms. vashnavi agnihotri from TSA Panache India

have been of Supreme help to me, without them I don’t think this would have been possible. Because doing anything like this is not easy, I’m so grateful I had all of them in my life.

Q:-Did you come across any hurdles through your journey ?

Ans :-Hurdles! No I don’t think so I look at it that way, I am a 21st century woman and I believe in finding solutions.Every challenge is the opportunity to bring best out of you, If Plan A doesn’t work you have to move to Plan B.  I don’t give up, I can multi-task and if I set my heart on to something I really make sure I get it. My mantra for success is ,’stay focussed, determined and disciplined and you shall have whatever you want in life.’

Q:-How did you prepare for it ?

Ans :-A lot of hard work, dedication and commitment is needed. I had to keep myself updated, practice ,balance preparations with family, had sleepless nights and had to give on all the comforts to prepare myself. It’s not at all easy. Having said that, I would also like to add that anything is possible if you have the right people with you, like your family who helped me spot my potential and made me believe that I could do it and come out in flying colours.

Q:-Whats your take on women empowerment  ?

Ans :-I am a woman and I don’t think there is anything in this world that I can’t do. I think we already possess dynamic abilities in ourselves and we don’t need any kind of empowerment. I read it somewhere,”if you want to see how powerful a woman is, just try to take her child away and see how she reacts.”

The least one can do is not create unnecessary hurdles and see what she can achieve.

And to my fellow sisters, to all the home makers, everyone who’s trying, I want to tell you , you matter, you’re important and you are doing great. If there is anything you want to achieve in life, you can, and you should ,do not neglect your dreams and desires. If you want it, go get it. Just the way I did.

Q Can you enlighten us with your future career plans?

Ans : Well I am a trained Bharatanatyam trainer and also a certified Yoga coach ,Apart from Bharatanatyam & Freelance Fine Artist,who sells her Artwork through online(Amazon India) & offline platforms would like to share my knowledge with next generation , which will help to take themselves to the next level by being mentally strong and by battling their fears.

https://instagram.com/payalpassionate?utm_medium=copy_link

 

Women From Thane Payal Agrawal wins Ms India Plus Size Title 2021

Categories
Hindi News

Gargi Duggal – A Woman Making her Mark across the Globe

Living abroad is what most people dream of, but it isn’t always easy to leave your family, friends, and culture at home and wander off to build your career in a different country. How can one stay connected to their roots without being physically present? Gargi Duggal, a resident of America, is one such person who stays grounded to her foundation while exploring a new lifestyle in the west.
Gargi has a niche for dancing since she was two years old. Her dance journey began in Nadiad, a small town in Gujarat. Her mother inspired her to dance, and by the age of five, she passed her first dance exam. Later in her life, she pursued her dream and received a Bachelor’s degree in Bharatnatyam, a well-known traditional Indian dance discipline.
The virtuoso has been gifted with multiple talents, as she has the ability to manage her time. Gargi Duggal is an excellent role model for this vital skill, and she can keep up with her hectic schedule. Her day consists of working at her IT job, running Gargi Productions, managing an abacus-based business, and being a mother to her two girls. The key is not to prioritize what’s on your schedule but to schedule your priorities. “Complete your primary tasks first and then take it from there,” Gargi says.

Talking about how immigrants can establish themselves in a foreign country, Ms. Duggal says, “India is my motherland, it has cared for and fed me for my initial 26 years. My fatherland is America, and it is where I moved after getting married. In the west, I have more opportunities and my interests flourished. Nothing, however, happens overnight; there is always a great deal of perseverance and passion. You are the only person that will never leave your side; motivate yourself to put your best foot forward every day. You need to tell yourself that no matter what comes your way, you are going to fight it out and reach your ultimate peak of triumph.”

Ultimately, scheduling and being determined to succeed are the two ingredients needed to achieve success and become an icon. Gargi Duggal has meticulously executed her skills and has received numerous awards. Sushmita Sen, Miss Universe 1994, presented her with the “Woman of Substance” award in March 2019. She has been a radio jockey with Radio Salaam Namaste and a media professional with Toppick Media since she enjoys a variety of jobs.

Shaan, Mohit Chauhan, Sukhwinder Singh, Indie Route Band, Varun Behl, Rohit Verma, Lauren Gottlieb and Manushi Chillar (Miss World 2017) are some of the celebrities Gargi had the opportunity to interview. Ultimately, she is not only a complete collection of skills, but also a symbol of women empowerment in today’s world!

    

Gargi Duggal –  A Woman Making her Mark across the Globe

Categories
Hindi News

ChitShe – IFTM’s Official Designer

ChitShe – Sensible Fashion. Conscious Living

ChitShe is an apparel brand which stands for consciousness towards Nature, our environment, the planet, our society, and ourselves.

The founders of ChitShe – Chittanshi Agarwal and Poorabie Khare are purists at heart. They believe in simplicity. They believe the essence of pure, simple and basic things last longer. ChitShe creates the best of simple yet classy designs, with the most comfortable, durable and natural fabrics.

ChitShe noticed that in the vast garments industry, there is a lot of abuse of the abundance that Nature bestows upon us. ChitShe thus tries to produce apparels from organic yarns as much as possible. They make an effort to source chemically free treated fabrics and natural fibre fabrics which are renewable resources. ChitShe’s most loved outfits have been their khadi dresses and kurta dyed in vegetable dye.

Their designs are a specially curated collections of bespoke traditional Indian, indo-western, and fusion wear handcrafted by our designers or handpicked from choicest manufactures after whetting their process and sourcing.

  

ChitShe is directing all its energies to crafting clothing made from natural fabrics, natural and organic dyes and eco-friendly resources enabling conscious living, viable production, and durable products.

To know more: chitshecreations@gmail.com

Categories
Hindi News

मस्ती के मूड में दिखे निरहुआ – अक्षरा सिंह – श्रुति राव प्रयागराज की सड़क पर वायरल हुआ वीडियो

निरहुआ की मस्ती अक्षरा सिंह, श्रुति राव के साथ प्रयागराज की सड़क पर

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ प्रयागराज की सड़क पर बिग बॉस फेम अक्षरा सिंह, श्रुति राव के साथ मस्ती करते और झूमते नाचते नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है वीडियो में निरहुआ येलो कलर के टी-शर्ट, ब्लू जीन्स और रेड कलर के शूज़ में काफी स्मार्ट दिख रहे हैं। उनकी बांहों में अक्षरा और श्रुति राव हैं और उनके साथ एनर्जी से भरपुर डांस कर रहे हैं। लाल रंग के शार्ट ड्रेस में श्रुति राव हॉट लग रही हैं वहीं ब्लैक कलर के कॉस्ट्यूम में अक्षरा काफी ग्लैमरस दिख रही हैं।

हमने जब इस वायरल वीडियो का पता किया तो पता चला कि यह वीडियो दरअसल निरहुआ, अक्षरा सिंह, श्रुति राव स्टारर फ़िल्म सबका बाप अंगूठा छाप की शूटिंग के दौरान लिया गया है। जहां तीनों सितारे फ़िल्म के एक डांस नम्बर के लिए रिहर्सल कर रहे थे। फिल्म निर्माता प्रदीप के शर्मा ने सेट से यह वीडियो लेकर अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम में शेयर कर दिया और इस तरह यह वायरल हो गया।

https://www.instagram.com/p/CWetZEOogCL/?utm_medium=copy_link

आपको बता दें कि इन दिनों दिनेश लाल यादव निरहुआ निर्माता प्रदीप के शर्मा की फ़िल्म सबका बाप अंगूठा छाप” की शूटिंग प्रयागराज में कर रहे हैं। बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, अक्षरा सिंह, श्रुति राव, संजय पाण्डेय, संजय महानंद, पद्म सिंह सहित कई कलाकार हैं। इस फ़िल्म का निर्देशन पराग पाटिल कर रहे है।

फिल्म एक अनपढ़ युवा की कहानी है। फिल्म एक्शन रोमांस और सस्पेंस से भरपूर है। फिल्म में कई ऐसे सीन देखने को मिलेंगे जो दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर देंगे।

फिल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा ने कहा कि फिल्म का काम जोरो शोरो से शुरू है। दिनेश लाल यादव निरहुआ, अक्षरा सिंह और श्रुति राव फिल्म के लिए जोरो शोरो से पसीना बहा रहे हैं। फिल्म में दर्शकों को बहुत कुछ अच्छा देखने को मिलेगा। इसलिए हम रात दिन मेहनत करके अपने भोजपुरिया को कुछ अच्छा परोसने वाली है।

दिनेश लाल यादव निरहुआ का किरदार सबको आश्चर्य चकित कर देने वाला है।

आपको बता दें कि निर्माता प्रदीप के शर्मा की इस फ़िल्म की सह-निर्मात्री अनिता शर्मा और पदम् सिंह हैं।  इस फिल्म को पराग पाटिल डायरेक्ट कर रहे हैं।

मस्ती के मूड में दिखे निरहुआ, अक्षरा सिंह, श्रुति राव प्रयागराज की सड़क पर, वायरल हुआ वीडियो

Categories
Hindi News

Rahul Shukla Awarded At Mumbai Halchal Achievers Award Function

Rahul Shukla, who is the head of a leading newspaper in Mumbai has been awarded by Shri Bhagat Singh Koshiyar at Raj Bhavan. He was awarded the MAA Mumbai Halchal Achievers Award for Excellence In The Field Of Marketing for 17 years. The Mumbai Halchal Achievers Award function was presented by Patrakar Singh welfare association and sponsored by Mumbai Halchal daily newspaper.

The function was graced by Honorable Chief Guest Mr Bhagat Singh Koshyari (Governor of Maharashtra) and Mr Dilshad S. Khan (Founder of Patrakar Sangh Welfare Association).

Governor Mr Bhagat Singh Koshyari also presented the ‘Mumbai Halchal Achievers Awards’ to 50 social workers, government officers, business leaders, film personalities and journalists at a function held at Raj Bhavan, Mumbai.

On this occasion, Governor Shri Bhagat Singh Koshyariji, congratulated all the people who received the honor and addressed them saying, “The work done by them in the society is commendable and other people should also come forward to contribute in the development of the society by connecting with the society in the same way.”

Rahul added, ‘I consider myself very fortunate I am unable to express in words how much I appreciate this moment. Really it brings more willingness to do my work dedicatedly. I feel very privileged to receive this award from Honorable Shri Bhagat Singh Koshyari  Ji and extend my heartfelt gratitude to Mumbai Halchal team for organising MUMBAI HALCHAL ACHIEVER’S AWARD at Raj Bhavan and making these award show a successful one’.

Rahul Shukla had also led the first ever Mid-day International Showbiz Icon Awards. The event was graced by celebrities, industry experts, sponsors like Mr Sunil Shah, the owner of B4U TV Network and Mr Suhail Galadari, the co-chairman at Khaleej Times. I’m very thankful to them for being so kind and generous with us. I’m also pleased that our choice of selecting Dubai as the host city proved to be a superb decision.”

We heartily congratulate and appreciate Rahul Shukla and the team for such fine management skills and roping in a significant audience. And yes, we wait with anticipation for Mid-day to make another appearance very soon.

Rahul Shukla Awarded At Mumbai Halchal Achievers Award Function

Categories
Hindi News

World Prematurity Day Celebrated At SRCC Children’s Hospital

  • Of the 15 million babies born preterm globally, 1/5th are born in India.
  • When a child is delivered early, the organs of the baby are not fully developed and it is important to take specialized care of the baby.

If a baby arrives before 37 completed weeks of pregnancy, he or she is called a premature baby. These babies often require Neonatal Intensive Care Unit (NICU) admission for varied periods of time. Some stay for a few weeks, whereas some neonates often spend their first few months in the NICU, depending on how sick the baby is.

World Prematurity Day celebrated on 17 November is one of the most important days in the year to raise awareness on the challenges and burden of preterm birth globally. Of the 15 million babies born preterm globally, 1/5th are born in India. Given that prematurity is the leading cause of deaths in children less than 5 years of age across the globe, there is no doubt that India has a huge need for neonatal critical care facilities.

Consultant, Critical Care Services, NH SRCC Children’s Hospital, Dr Nakul Kothari said, “When a child is delivered early, the organs of the baby are not fully developed and it is important to take specialized care of the baby. One of the common problems with extremely premature babies is respiratory distress as the lungs are not fully developed and there is a lack of a protein in the lungs called surfactant, which helps in normal functioning of lungs. This may put them at risk of severe respiratory distress and even respiratory failure. All other organs including heart, head, eyes among others need close monitoring to ensure they develop normally.”

On the occasion of World Prematurity Day on the 17th of November, SRCC Children’s Hospital invited its ex NICU graduates, and parents of the babies presently admitted in the NICU. They organized a few interactive sessions where Nurses, Doctors talked to them about Kangaroo Mother Care, the anticipated course of the baby in NICU, problems that they may face after going home. A lot of mothers also shared their experiences. It was received well with the new parents who had just started their journey in the NICU. Parents also got an opportunity to ask questions to the doctors and nurses about their queries.

World Prematurity Day Celebrated At SRCC Children’s Hospital

Categories
Breaking News Hindi News Latest News

Jantantrik  Lokhit Party Celebrates Sardar Patel’s Birthday as Ekta Divas who built the country in the form of unity : Anil Kumar

जनतांत्रिक लोकहित पार्टी ने एकता दिवस के रूप में मनाया सरदार पटेल की जयंती देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले बेजोड़ शिल्‍पी थे सरदार पटेल : अनिल कुमार

5 नवंबर 2017: देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरूष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल को स्‍मृतिशेष आज जनतांत्रिक लोकहित पार्टी (जलोपा) ने उनकी जन्‍म जयंती एकता दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान पार्टी के संस्‍थापक सह प्रदेश अध्‍यक्ष श्री अनिल कुमार ने दिनारा उच्‍च विद्यालय, रोहतास में आयोजित भव्‍य समारोह में सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि वे देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले बेजोड शिल्‍प कार थे, जिन्‍होंने अखंड भारत का सपना देखा और उसे पूरा किया। उनमें विस्‍मार्क जैसी संगठन क्षमता, कौटिल्‍य जैसी राजनीतिक सूझबूझ और अब्राहम लिंकन जैसी राष्‍ट्रीय एकता के प्रति अटूट निष्‍ठा थी। उन्‍होंने देश को बिना खून – खराबे के करीब छह सौ अलग – अलग देशी रियासतों को विलय करा कर एक झंडे के नीचे लाया। ऐसे महापुरूष को जलोपा नमन करती है।

उन्‍होंने सरदार पटेल के व्‍यक्तित्‍व और कृतित्‍व की चर्चा करते हुए कहा कि वे समकालीन नेताओं में सबसे ज्‍यादा दूरदर्शी थे। तत्‍कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने उनकी सलाहों को विश्‍व नेता की अपनी छवि बनाने के चक्‍कर में अगर नहीं ठुकराया होता तो आज न चीन हमारे हजारों वर्गमील भू – भाग पर कब्‍जा करता और न अरूणाचल पर पर्दा ठोंकता रहता। कश्‍मीर समस्‍या भी पैदा नहीं होती। सैनिकों को रोज अपने जानों की आहूति नहीं देनी पड़ती। उन्‍होंने कहा कि सरकार पटेल, प्रधानमंत्री बन गए होते तो देश के किसानों, मजदूरों और युवकों को दुर्दिन का समाना नहीं करना पड़ता। भारत इतना संपन्‍न और शक्तिशाली होता कि दूसरों को इसकी ओर आंख उठाकर देखने की हिम्‍मत होती।

श्री कुमार ने देश की वर्तमान सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक हालातों पर चर्चा करते हुए कहा कि आज देश की स्थिति अत्‍यंत भयावह है। राजनेताओं की करतूत के कारण समाज के विभिन्‍न वर्गों के बीच अविश्‍वास बढ़ रहा है। लोग नेताओं को शक की निगाह से देखने लगे हैं। गरीबी और अमीरी के बीच की खाई बढती जा रही है। किसान कर्ज तले आत्‍म हत्‍या करने को मजबूर हैं। युवा रोजगार के अभाव में गलत रास्‍ता चुनने को मजबूर हें। सरकार चाहे केंद्र की हो या राज्‍य की लोगों को मूलभूत सुविधायें रोटी, कपडा और मकान उपलब्‍ध कराने के बजाय स्‍वार्थ सिद्धि के लिए उनमें जातीय एवं सांप्रदायिक भावना भड़का रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि ऐसी घोर निराशा की घड़ी में सरदार पटेल साहब के आदर्श और विचार अधिक प्रासंगिक हो गए हैं। उनको आत्‍म सात कर उनपर चलने से ही निराशा का अंधेरा दूर होगा। इस अवसर पर जलोपा के वरीय उपाध्‍यक्ष संजय मंडल, महिला अध्‍यक्ष डॉ स्मिता शर्मा, उपाध्‍यक्ष सुखदेव यादव, सुनिल सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी के बद्री विशाल सिंह, रोहतास जिला अध्‍यक्ष जगत नारायण सिंह, बक्‍सर महिला जिला प्रकोष्‍ठ अध्‍यक्ष कुशावती देवी व पटेल विचार मंच के लोगों ने भी लौह पुरूष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों को आत्‍मसात करने पर बल दिया। इस दौरान बड़ी संख्‍या में मौजूद लोगों ने सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाने का संकल्‍प लिया।

Categories
Breaking News Hindi News News

WO MAIN NAHIN IS COMPLETE

The entire shooting of Manju Films Productions maiden venture WO MAIN NAHIN, a romantic,musical-murder-mystery  has been completed in a non-stop 20-day shooting stint recently in Bhilwara ,Mandalgarh and Jaipur locales in Rajasthan. Editing of the film is in progress in Mumbai. The film is produced by Manju Hazra and  written and directed by Ranjeet Bhattacharya. Cast: Sadiq Sheikh, Lalit Gaur, Priya Gupta, Preeti Ghosalia, Dr. Trivedi and others. DoP: Vinod Sahu. Music: Kalyan Bardhan.  Singers: Vinti Sharma,Bunty Neerav (Saregama fame),Preeti and others. Dances: Sadiq. Editor: Amit Khasera.

Categories
Hindi News Latest News

बॉलीवुड मे पहली बार “लीरा द सोल मेट” 99%  vfx के साथ 

एक्शन,ड्रामा ,सॉफ़्ट एंड ब्यूटिफुल लव स्टोरी के साथ फुल एंटरटेनमेंट एक ऐसी लव स्टोरी जो पहले कभी ना देखी गई हो ना सुनी हो एक अलग दुनिया की एक अलग सी कहानी है.इस फ़िल्म की कहानी काफी अलग है,पर क्या सही मे स्क्रिप्ट एक नये रंग मे वालीवुड को रंग पायेगी ?.2012 से इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा था आखिर 2017 मे फ़िल्म रीलीजिंग के लिये तैयार है। 27 जनवरी को आल ओवर वर्ल्ड  ट्रैलर लांच हो रहा है इस फ़िल्म को देख कर हम कह सकते है की बोलीवुड भी हॉलीवुड से कम नही है इस फ़िल्म के जितने भी सीन है वो बहूत अलग तरीके से दिखाया गया है काफी टेक्निकल तरीकों से है जो आपने पहले कभी नही देखा होगा इस फ़िल्म के डायरेक्टर सुम्नाश श्री कालजयी जी हैं इस फ़िल्म मे हर चीज़ कुछ अलग और हटके है अड़वेनचर और एकशन  भी काफी नये तरीके से दर्शाये गये है और इस फ़िल्म को बनाने मे बहुत ही मेहनत लगी है और हर चीज़ अलग दिखाई गई है जिसे देख कर दर्शको का प्यार तो बनता है “लीरा द सोलमेट” दर्शको को अपने रंग मे कितना घोल पायेगी  ये तो फ़िल्म रिलीस के बाद ही पता चल पायेगा फ़िल्म के गाने भी बहुत प्यारे है गानों मे कुछ नया रंग नज़र आयेगा और इसमे जावेद अली ,रितु पाठक और इस फ़िल्म की लीड अक्ट्रेस्स लीरा कालजयी के आवज़ मे भी इस फ़िल्म के कई गाने है जो जल्द ही रिलीस होने वाली है यहाँ पता चला है की इस फ़िल्म के डायरेक्टर काफी आडीशन के बाद 9000 लडको मे से मेहूल आडवानी मे दिखी शूम्नश श्री का कहना है मेहूल आडवानी काफी अच्छा एक्टर साबित हुआ है।

 

Categories
Hindi News News

“आजिवासन कराओके क्लब” का आयोजन

आजिवासन संगीत अकादमी ने हाल ही में पहला “आजिवासन कराओके क्लब” का आयोजन किया जब विभिन्न शाखाओं के छात्र एक साथ आये और इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।​ यह संगीतमय एक ऐसा दिन रहा जब हर आयु के छात्र ने कराओके पर अपना मन पसंद गाना गया। कराओके सत्र पूर्व, संगीत की गतिविधियों में संलग्न किया गया था।​

​आजिवासन​ को इससे पहले वसंत संगीत विद्यालय के नाम से जाना जाता था, जिसे आचार्य जियालाल वसंत ने श्रीमती रामेश्वरी नेहरू के संरक्षण में 1932 में श्रीनगर में स्थापित किया था। उस समय मात्र 25 छात्रों के साथ गुरूजी ने संगीत साधना की संगीतमय यात्रा को आरंभ किया था। यह संस्थान हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत में वैज्ञानिक प्रशिक्षण देता था और छात्रों को अपने गुरू के साथ कई मौकों पर परफाॅर्म करने का अवसर मिलता था।

 

उनके बाद उनकी पुत्री प्रेम वसंत ने अपने गुरू सुरेश वाडकर के साथ गुरूजी के सपने को गुरूकुल के नाम से फिर से स्थापित करने की सोची, जहां संगीत के अभ्यर्थी संगीत प्रशिक्षण के साथ-साथ अभ्यास का लाभ भी उठा सकें। इस प्रकार सुरेश वाडकर के ​आजिवासन​ म्यूजिक अकादमी का जन्म हुआ। इसमें ​आजिवासन​ शब्द आचार्य जियालाल वसंत संगीत निकेतन से निकला है, जो गुरूजी की याद दिलाता है।

​इस साल आजिवासन संगीत प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्टता के 84 साल पूरा करता है और 2017 आचार्य जियालाल वसंत की शताब्दी वर्ष के रूप में मना रहे हैं। जुहू में मुख्य अकादमी के अलावा इस सस्थान के मुंबई में 09, दुबई में 01 और हाल ही में अमेरिका में 01 शाखा खोली है। मुंबई की शाखाएं ठाणे, कांदिवली, प्रभादेवी, केंप्स काॅर्नर, पवई, बांद्रा , घाटकोपर, चेंबूर और सांताक्रूज़ में स्थित हैं।

आज यहां करीब 1500 छात्र-छात्राओं को हिन्दुस्तानी और पश्चिम शास्त्रीय गायकी, वाद्ययंत्रों के साथ-साथ लोकप्रिय शास्त्रीय नृत्यों जैसे कथक और भरतनाट्यम की शिक्षा वरिष्ठ एवं अनुभवी संगीत के पारखियों द्वारा दी जाती है। अन्य सभी संस्थानों से अलग खड़ा, आजिवासन हर इच्छुक प्रतिभा को समान अवसर देने में विश्वास करता है और इस प्रकार, हाल ही में विशेष छात्रों के लिए कक्षा शुरू कर दी गयी है।

Categories
Hindi News News

अरबाज खान की हिंदी फिल्म ‘रेड अफेयर’ के गीत को अरमान मलिक ने आवाज दी .

हाल ही में हिंदी फिल्म ‘’रेड अफेयर’ के लिए ‘बरफ सी तु पिघल जा…’ यह गाना जुहू स्थित ऑडियो गैरेज स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया। इस गाने को युवा पीढ़ी के गायक अरमान मलिक ने आवाज दी है और गीत को संगीत से सजाया है हैरी आनंद ने। फिल्म के लेखक, गीतकार और क्रिएटिव निर्देशक सुप्रसिद्ध उपन्यासकार अमित खान है।

संगीत निर्देशक ‘हैरी आनंद’ गीत की प्रशंसा करते हुए कहा – गाने के बोल में कामुक गीतो की परिभाषा बदलने की शक्ति है। बहुत ही सभ्य और कामुक शब्द इस गीत की ताकत हैं। यह एक सुंदर गीत है और अरमान मलिक ने खूबसूरती के साथ इस गीत गाया है।

निर्माता-निर्देशक प्रदीप रंगवानी ने कहा कि जैसे ही अमित खान ने इस गीत की तर्ज सुनाई और मैं इतना प्रभावित हो गया कि तुरंत ही यह गाना फिल्म का अहम हिस्सा बन गया। म्यूजिक डायरेक्टर हैरी आनंद ने बहुत ही सुंदर और मधूर धून बनाई है। साथ ही इस गाने को अरमान मलिक की आवाज में स्वरबद्ध करने से इस गीत की ऊंचाई और ही ऊपर पहुंच गई है। इसमें कोई शक नहीं है कि अरमान की जादूई आवाज के स्पर्श से यह गीत यादगार बन गया है।

फिल्म ‘रेड अफेयर’ के एसोसिएट प्रोड्यूसर सम्राट भंभवानी ने गीत की प्रशंसा करते हुए कहा – गाने के बोल असाधारण है तो इसकी धून अप्रतिम है।अरमान मलिक की मदमोहक आवाज ने एक कारनामा किया है।अरमान मलिक खुद इस गीत से प्रभावित हो गए है और रिकॉर्डिंग करते हुए उनको यकीन था कि यह गीत हर दिल को छू सकता है।

यूवी फिल्म्स के बैनर तले फिल्म ‘रेड अफेयर’ का निर्माण हो रहा है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक प्रदीप रंगवानी है और कलाकारों में अरबाज़ खान,मंजरी फडनिस, अश्मित पटेल, मेहेक चहल और मुकुल देव हैं। फिल्म अमित खान के उपन्यास पर आधारित है और यह उपन्यास हिंदी और इंग्लिश भाषा में फिल्म रिलीज होने के पहले रिलीज़ किया जाएगा।

Categories
Hindi News News

सबसे पहले भारतीय डिजाइनर ब्रांड लिबास रियाज-रेशमा गांगजी की मुंबई में बीकेसी स्थित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में पहली घंटी बजी .

अब लिबास के रियाज गांगजी सार्वजनिक हो गए है। इसका क्या मतलब है ?  इसका मतलब है कि लिबास भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध पाने वाले पहले भारतीय डिजाइनर लेबल बन गया है। आरंभिक पब्लिक ऑफर ६८ रुपए है,पिछले आधे दशक से लिबास ने कई भारतीय डिजाइन घरों और लेबल किया है।

जब इस बारे में रियाज से पूछा गया, तो उन्होंने इसके पीछे का कारण बताया।यदी आप लोगों को विश्वास हासिल करते है, तो कंपनी सही रूप से विकसित होती है। एक बार आपका ब्रांड टॉप पर पहुंच जाता है, तो ब्रिकी अपने आप बढ़ जाती है। बेशक, इसका मतलब यह नहीं है कि अपने उत्पाद या सेवा में कोई कसर या कमी हो। वास्तव में, अब हम सार्वजनिक रुप से सूचीबद्ध है, यहां के लोगों का ब्रांड है कि दिशा में एक बड़ी भी जिम्मेदारी है। “नए साल का चेहरा दिखाने से पहले, यह खबर सामने आने से आपका स्वागत करता हूं, खासकर जब नोटबंदी और देश में मौजूदा मुद्रा की कमी कई व्यवासायों के लिए एक भावना हतोत्साहित किया गया है, इसमें फैशन भी शामिल है।

उत्साहित होकर रियाज कहते है, मुझे लगता है कि अपने विशेष योग्यता के साथ व्यापार करने के लिए सक्षम होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। लोग एक बार शो खत्म होने के बाद आंकडों पर ध्यान देती है। ”

आईपीओ का शुभारंभ एक कठिन और लंबी प्रक्रिया है और 2 साल तक का उपभोग कर सकते हैं! अनुपालन और जिम्मेदारियों प्रमोटरों के कंधों छोड़ दीजिए। जब हमने रियाज गांगजी पूछा कि इस कार्य को हाथ में लेने के लिए किसने
प्रेरित किया ?  उन्होंने जवाब दिया, “बस मैं रचनात्मक हूं और मुझे संतुष्टि नहीं दे रहा था, मैं एक ऐसे स्थान पर पहुंचा हूं कि जहां देश के हर शहर में लिबास का नाम पहुंच जाए। हम एक एफएमसीजी ब्रांड की तरह कई लोगों के जीवन को छूना चाहते हैं। और ऐसा सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से ही संभव था। ”

उनकी अर्धांगिनी और सबकुछ साथ-साथ है, खुशी की कोई सीमा नहीं है। “हम पहले से ही पुणे, मुंबई लुधियाना, दिल्ली और दुबई में हैं। हम भारत के हर टियर 1 और टियर 2 शहर में उपलब्ध होना चाहते हैं। यही कारण है कि अब यह
अंतिम योजना है “, रेश्मा गांगजी ने  कहा।

सारथी के दीपक शर्मा, एनएसईके रवि वाराणसी, राहुल रॉय, ने रेश्मा रियाज गांगजी और निशांत महीमतुरा को हार्दीक बधाई और शुभकामनाएं दी।

Categories
Hindi News Latest News News

350वें प्रकाशोत्सव पर दिखी पीआरओ रंजन सिन्‍हा की कार्यकुशलता

पटना। सिख धर्म के दसवें तीर्थंकर श्री गुरू गोबिंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव समारोह में बिहार सरकार के कला संस्‍कृति विभाग की दूरदर्शिता तथा प्रबंधन स्पष्ट रूप से पूरी दुनिया को देखने को मिली। कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा राजधानी पटना में आयोजित तमाम सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों को मीडिया के जरिए लोगों के बीच ले जाने में रंजन सिन्‍हा का अहम योगदान रहा। पीआरओ रंजन सिन्‍हा ने कार्यक्रम संबंधी जानकारी और कार्यक्रम प्रबंधन के प्रचार-प्रसार के लिय एकमात्र चेहरे थे, जो परदे के पीछे से लगातार काम करते रहे और पूरे देश-दुनिया से पटना के इस उत्सव को अखबार, टीवी और इंटरनेट से जोड कर रखा।

भोजपुरी फिल्मों से बतौर पीआरओ (जनसम्पर्क अधिकारी) अपनी करियर की शुरूआत करने वाले रंजन सिन्‍हा को जब प्रदेश के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने जनसम्पर्क तथा प्रचार प्रसार का काम जिस विश्वास से सौंपा वो पूरा होता तब दिखा, जब गुरू गोविंद सिंह का पटना में हो रहे प्रकाशोत्सव का ग्लोबल रेस्‍पांस उभर कर समाने आया। इंटरनेट वेबसाइट और सोशल मीडिया में 350वें प्रकोशात्‍सव को जिस कार्यकुशलता से प्रजेंट किया गया, उसमें रंजन सिन्‍हा और उनकी टीम की प्रतिबद्धता साफ दिखी। प्रकाशोत्सव से जुड़ी हर घटनाक्रम, फोटो और वीडियो को उनकी टीम ने शानदार तरीके से प्रस्‍तुत किया।

बता दें कि रंजन सिन्‍हा मूलत: वैशाली जिला के बिरना लखन सेन के रहने वाले हैं। आज बिहार में उनके बिना पीआर और मीडिया कवरेज बड़े स्‍तर पर संभव नहीं हो पाता है। कोई भी फिल्म स्टार अगर बिहार आता है तो अपनी लोकप्रियता को भुनाने के लिय सबसे पहले रंजन सिन्‍हा से ही सम्पर्क करता है। 500 से अधिक भोजपुरी फिल्मो का पीआर का काम का अनुभव इनके बृहद कैरियर को दर्शाता है। आज रंजन सिन्‍हा किसी परिचय का मोहताज नही है। आज रंजन सिन्‍हा युवा बिहार का एक उज्जवल चेहरा है।

Categories
Hindi News Latest News News

दिल है हिंदुस्तानी के लिये सुखविंदर ने पहली बार गाया भोजपुरी 

प्रख्यात गायक सुखविंदर ने पहली बार किसी भोजपुरी फिल्म के लिए गाना गाया है । पिछले दिनों कंठा इंटरटेनमेंट्स और अनारा फिल्म्स के बैनर तले निर्माता करण सिंह प्रिंस और निर्देशक पराग पाटिल की फिल्म दिल है हिंदुस्तानी का पहला गाना सुखविंदर सिंह की आवाज में रिकॉर्ड किया गया । इस गाने को संगीतबद्ध किया था  विशाल मिश्रा ने जबकि गीतकार हैं प्रणव वत्स । दिल है हिंदुस्तानी में भोजपुरी की सुपर स्टार अदाकारा अनारा गुप्ता के अपोजिट नवोदित अभिनेता करण सिंह प्रिंस होंगे जो रियल लाइफ में उनके बॉय फ्रेंड हैं ।  करण सिंह प्रिंस अभिनय के मैदान में भले ही वे अब उतर रहे हैं पर ग्लैमर वर्ल्ड से उनका पुराना नाता रहा है ।

dilhaihindustani

उन्होंने कई इवेंट करवाया है इसके अलावा टी वी कलाकारों की क्रिकेट लीग बॉक्स क्रिकेट लीग में वे राउडी बंगलौर टीम के ओनर भी रह चुके हैं ।  करण सिंह प्रिंस के कई बड़े कलाकारों से नज़दीकी रिश्ते हैं । उन्होंने बताया की अभिनय और नृत्य में ट्रेनिंग के बाद ही उन्होंने इस क्षेत्र में कदम रखा है । दिल है हिन्दुस्तानी के बारे में उन्होंने बताया की यह एक प्रेम कहानी पर आधारित फ़िल्म है जिसमे मनोरंजन के सारे रंग मौजूद होंगे ।

Categories
Hindi News News

फ्यूचर ग्रुप सेंट्रल ने भारत की फैशन स्टोर की अग्रणी श्रृंखला ६ से ८ जनवरी, २०१७ तक इन ३ दिनों के लिए निःशुल्क शॉपिंग की घोषणा की .

नया साल शुरू हो गया है और नए वर्ष २०१७ में खरीदारी करने के लिए ३ दिन का फ्री शॉपिंग सीजन शुरु हो चुका है। इसमें २०० से अधिक ब्रांड है और इसमें अविश्वसनीय छूट भी है। कपडे, फूटवेयर, हैंडबैंग, स्पोर्टवेयर, ज्वैलरी, ट्रेवल गियर, अधोवस्त्र, खिलौने, सन गॉगल्स और कई चीजों की खरीदारी कर सकते है।
३ दिनों के फ्री शॉपिंग सप्ताह में हर दुकानदार का सपना सच होने वाला है। हर कोई कपडे, फूटवेयर, हैंडबैंग, स्पोर्टवेयर, ज्वैलरी, ट्रेवल गियर,अधोवस्त्र, खिलौने, सन गॉगल्स की खरीदारी कर सकते है और इन खरीदारी का कुल मूल्य ८००० रुपए और इसके बदले सिर्फ ४००० रुपए ही देने होंगे। साथ ही ४००० रुपए के बदले २००० रुपए का फ्री गारमेंट,१५०० रुपए का फ्री श़ॉपिंग व़ॉउचर और ५०० रुपए का पे वॉलेट क्रेडिट मिलेगा। ऐसा पहली बार उपभोक्ताओं के लिए फ्री है।ये जानकारी दहिसर मॉल के स्टोर मैनेजर उमेश अग्निहोत्री ने हमें दी। मार्केटिंग मैनेज़र नेहा सिन्हा और चरणजीत मलिक ने मीडिया का इस इवेंट पे स्वागत किया। मॉडल एक्ट्रेस एकता जैन ने इन्हें शुभकामनायें दी।

fashion-store-5 fashion-store-4 fashion-store-2 fashion-store-1
३ दिन की फ्री शॉपिंग का मौका पहली बार मिल रहा है और इसके पहले कभी भी नहीं मिला है, यही हमारा प्रयास है। सबसे अच्छा और नवीनतम विकल्पों की पेशकश करने के लिए एक प्राथमिक इरादे से शुरू किया गया है, फैशन के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं के लिए। अब, इस ३ दिन की फ्री श़ॉपिंग में उपभोक्ताओं को सिर्फ सैकडों ब्रांडों के साथ और भी बहुत कुछ फ्री मिलने वाला है।

Categories
Hindi News News

हृषिता भट्ट ,हेमंत पांडे ,मनोज पाहवा ,हिमानी शिवपुरी ,अनिल काबरा ,आदित्य श्रीवास्तव ,मनोज शर्मा प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए जुहू के पीवीआर आये। 

इंडिया इ कॉमर्स के अनिल काबरा ,हिमालयन ड्रीम्स के विनी राज मोदी और निर्देशक मनोज शर्मा ने अपनी फिल्म प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स के स्पेशल शो के लिए फिल्म की कास्ट ,क्रू ,मेहमान और मीडिया को जुहू के पीवीआर सिनेमा में आमंत्रित किया। हृषिता भट्ट ,हेमंत पांडे ,मनोज पाहवा ,हिमानी शिवपुरी ,आदित्य श्रीवास्तव , गीता और कई लोग फिल्म देखने आये। प्रवीण भारद्धाज ने ना केवल गीत लिखे हैं बल्कि संगीत भी दिया है। फिल्म ६ जनवरी को रिलीज़ होगी। निर्देशक मनोज शर्मा की ये दूसरी फिल्म है।

prakashelectronics-10prakashelectronics-8

prakashelectronics-6prakashelectronics-9

prakashelectronics-7  prakashelectronics-5 prakashelectronics-4 prakashelectronics-3 prakashelectronics-2 prakashelectronics-1

prakashelectronics-11

Categories
Hindi News News

लिबास के रियाज और रेश्मा गांगजी भारत के नेशनल स्टॉक एक्सेचेंज में सूचीबद्ध पाने वाले पहले भारतीय डिजाइनर लेबल बन गए है।

अब लिबास के रियाज गांगजी सार्वजनिक हो गए है। इसका क्या मतलब है ?  इसका मतलब है कि लिबास भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध पाने वाले पहले भारतीय डिजाइनर लेबल बन गया है। आरंभिक पब्लिक ऑफर ६८ रुपए है,पिछले आधे शतक से लिबास ने कई भारतीय डिजाइन घरों और लेबल किया है।
जब इस बारे में रियाज से पूछा गया, तो उन्होंने इसके पीछे का कारण बताया।यदी आप लोगों को विश्वास हासिल करते है, तो कंपनी सही रूप से विकसित होती जाती है। बेशक, इसका मतलब यह नहीं है कि अपने उत्पाद या सेवा में कोई कसर या कमी हो। वास्तव में, अब हम सार्वजनिक रुप से सूचीबद्ध है, यहां के लोगों का ब्रांड है कि दिशा में एक बड़ी भी जिम्मेदारी है। ”
नए साल का चेहरा दिखाने से पहले, यह खबर सामने आने से आपका स्वागत करता हूं, खासकर जब नोटबंदी और देश में मौजूदा मुद्रा की कमी कई व्यवासायों के लिए एक भावना हतोत्साहित किया गया है, इसमें फैशन भी शामिल है।
रियाज कहते है, मुझे लगता है कि अपने विशेष योग्यता के साथ व्यापार करने के लिए सक्षम होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। लोग एक बार शो खत्म होने के बाद आंकडों पर ध्यान देती है। ”

riyazz-3  riyazz-1 riyazz-2

आईपीओ का शुभारंभ एक कठिन और लंबी प्रक्रिया है और 2 साल तक का उपभोग कर सकते हैं! अनुपालन और जिम्मेदारियों प्रमोटरों के कंधों छोड़ दीजिए। जब हमने रियाज गांगजी पूछा कि इस कार्य को हाथ में लेने के लिए किसने
प्रेरित किया ?  उन्होंने जवाब दिया, “बस मैं रचनात्मक हूं और मुझे संतुष्टि नहीं दे रहा था, मैं एक ऐसे स्थान पर पहुंचा हूं कि जहां देश के हर शहर में लिबास का नाम पहुंच जाए। हम एक एफएमसीजी ब्रांड की तरह कई लोगों के जीवन को छूना चाहते हैं। और ऐसा सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से ही संभव था। ”

उनकी अर्धांगिनी और सबकुछ साथ-साथ है, खुशी की कोई सीमा नहीं है। “हम पहले से ही पुणे, मुंबई लुधियाना, दिल्ली में मौजूद हैं और शीघ्र ही दुबई में खोल रहे हैं। हम भारत के हर टियर 1 और टियर 2 शहर में उपलब्ध होना चाहते हैं। यही कारण है कि अब यह अंतिम योजना है “, रेश्मा गांगजी ने कहा।

कार्मिक कहते हैं, यह एक भारतीय डिजाइनर लेबल उम्र के लिहाज से हैं और सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए बहुत अच्छा है। चलो आशा है कि वैश्विक कंपनियों के मानचित्र पर यह भारतीय फैशन डिजाइनर का नाम डाल दिया जाएगा। लेकिन जाहिर हैं, वहां केवल एक अग्रणी नाम हो सकता है और लिबास का नाम साबित हो गया है। हार्दिक बधाई रियाज और रेशमा गांगजी, नए साल की तरह तुम्हारी खुशी में चार चांद लग जाए।

Categories
Hindi News News

धीरज कुमार ,तनवीर ग़ाज़ी ,साधना सरगम ,संदीप बत्रा ,सतीश सोनी ,टीना घई ,योगेन शाह ,पाल ,ब्राईट  योगेश लखानी ,लिपिका वर्मा को रिमझिम मधुर संगीत पुरस्कार से सम्मानित किया गया बोरीवली में। 

अरूप बैनर्जी जो रिमझिम मधुर संगीत पुरस्कार पिछले १५ साल से मुम्बई में करते आ रहे हैं। इस साल ये अवार्ड बोरीवली वेस्ट में किया गया जहाँ फिल्म और संगीत जगत से जुड़े लोग आये। साधना सरगम , धीरज कुमार ,गीतकार तनवीर ग़ाज़ी  , संदीप बत्रा ,टीना घई ,योगेन शाह ,पाल ,ब्राईट  योगेश लखानी ,लिपिका वर्मा और कई सम्मानित अतिथि इस अवार्ड में आये। धीरज कुमार को टीवी और फिल्म जगत में काम करने के लिए अवार्ड मिला। तनवीर ग़ाज़ी को बेस्ट गीतकार अवार्ड मिला पिंक फिल्म के लिए। योगेन शाह को बेस्ट बॉलीवुड  फोटोग्राफर अवार्ड मिला। लिपिका वर्मा को बेस्ट जर्नलिस्ट अवार्ड मिला। सतीश सोनी को बेस्ट एडिटर गुजराती पेपर सन्देश के लिए अवार्ड मिला। सुनील पाल को बेस्ट कॉमेडियन  मिला। संदीप बत्रा को बेस्ट सिंगर ऑन टीवी का अवार्ड मिला। टीना घई बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला और हिमांशु झुनझुनवाला  पि आर ओ का अवार्ड मिला.

dheeraj-kumar-4 dheeraj-kumar-1

dheeraj-kumar-2 dheeraj-kumar-8

dheeraj-kumar-5 dheeraj-kumar-6

dheeraj-kumar-7 dheeraj-kumar-3

Categories
Hindi News News

नागपुर की अर्चना चंदेल ने ब्राईट परफेक्ट मिस इंडिया २०१६ जीता जहाँ फिल्म जगत के लोग आये थे। 

 

ख़ुशी ठक्कर ,गुरुभाई ठक्कर ,ब्राईट के योगेश लखानी और श्रीनिवास राव ने जुहू के सन एंड सैंड होटल में  ब्राईट परफेक्ट मिस इंडिया २०१६ का आयोजन किया जहाँ फिल्म जगत और टीवी कलाकार ख़ास इस इवेंट के लिए आये। डिज़ाइनर अर्चना कोचर और सना खान ने इस इवेंट के लिए खास ड्रेस बनाये। शर्लीन चोपड़ा ,सलमा आगा ,साशा आगा ,मरयम ज़कारिया ,एकता जैन ,टीना घई ,स्वेता खंडूरी ,सुप्रिया मुखर्जी ,सुजॉय मुखर्जी ,तनीषा सिंह ,चंद्रकांत सिंह ,शिवाराम भंडारी ,सुनील पाल ,शबाब साबरी ,एजाज़ खान,प्रतिका राव ,गीता हरी और कई जानेमाने कलाकार इस इवेंट पे आये। इस इवेंट में संचिति संकट ,शबाब साबरी और यश वडाली ने कई गीत गाये वहीँ सुनील पाल ने आज के हालात पर चुटकुले सुनाये। पूजा मिश्रा ने न केवल इस शो ने एंकरिंग की बल्कि इस इवेंट में उसने परफॉर्म किया। नागपुर की अर्चना चंदेल ने ये ब्राईट परफेक्ट मिस इंडिया २०१६ जीता वहीँ जम्मू कश्मीर की एकता सचगोत्रा फर्स्ट रनर अप आयी और मुम्बई की कृष्णा पटेल सेकंड रनर अप आयीं।

archana-chandel-13 archana-chandel-7

archana-chandel-6 archana-chandel-8

archana-chandel-1 archana-chandel-2

archana-chandel-3 archana-chandel-4

archana-chandel-5 archana-chandel-9

archana-chandel-11 archana-chandel-12

Categories
Hindi News News

रीवा राठोड अपने पहले गाने एनरूट गणेशा को प्रमोट करने ज़ी ई टी सी के कोमल नाहटा के बॉलीवुड बिज़नस शो पे गयी। 

रूप कुमार राठोड की पुत्री रीवा अपने पहले गाने एनरूट गणेशा को प्रमोट करने ज़ी ई टी सी के कोमल नाहटा के बॉलीवुड बिज़नस शो पे गयी।  विश्व प्रसिद्ध बुद्ध बार लाउंज संगीत की 20 वीं वर्षगांठ पर रीवा का नए गीत ‘इनराउट गणेशा’ का समावेश हुआ है। रीवा के माता-पिता को खुशी है कि यह उनके लिए मील का पत्थर है और उसका अटूट ध्यान और संगीत की कला के प्रति समर्पण की वजह से। इस गीत का प्रचार करने रीवा अपने पिता रूप कुमार राठोड के साथ गयी।  शो में रीवा ने गीत भी गाया।  कोमल नाहटा ने रीवा को उनकी एल्बम के लिए ढेर सारी मुबारकबाद दी। 

riva-rathod

Categories
Bhojpuri News Hindi News News

मकाउ फिल्‍म फेस्‍ट छोड़ कर आया अपने लोगों के बीच : पंकज त्रिपाठी 

पटना : अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा कि आज बिहारी लोगों की प्रतिभा को दुनियां में सराही जा रही है। मुझे बिहारी होने पर गर्व है, इसलिए मकाउ फिल्‍म फेस्टिवल छोड़कर अपने लोगों से मिलने पटना फिल्‍म फेस्टिवल में आया। मकाउ में मेरी फिल्‍म गुड़गांव की स्‍क्रीनिंग है, इसके बाद बर्लिन में भी दिखाई जाएगी। इससे ये साबित होता बिहार की प्रतिभा को इंटरनेशनल लेवल पर सम्‍मान मिल रहा है।

बिहार राज्‍य फिल्‍म विकास एवं वित्त निगम और कला संस्‍कृति विभाग, बिहार के संयुक्‍त तत्‍वावधान आयोजित पटना फिल्‍म फेस्टिवल 2016 में उन्‍होंने कहा कि बिहार सरकार और फिल्‍म विकास निगम द्वारा यह फेस्टिवल बढि़या प्रयास है। इससे यहां फिल्‍मों का माहौल बनेगा। इस तरह के आयोजन से बाहर के भी लोगों का ध्‍यान आकृष्‍ट होता है। अब पटन फिल्‍म फेस्टिवल की चर्चा मुंबई में भी होगी, जो बिहार की सिनेमा के लिए महत्‍वपूर्ण होगा।

इससे पहले पंकज त्रिपाठी ने गुरू-शिष्‍य संवाद पर आयोजित चर्चा में भाग लिया। उन्‍होंने कहा कि गुरू कोई भी हो सकते हैं। इसके अलावा हम बहुत कुछ देखकर भी सीख लेते हैं। हमारे बनने की प्रक्रिया में गुरूओं के मार्गदर्शन का अहम योगदान होता है। इस प्रक्रिया में कई गुरू मिलते है, जो जरूरी भी है। एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि ग्‍लोबल फिल्‍मों में भाषाई परेशानी होती है, मगर कई बार बिना शब्‍द के भी अभिनय के जरिए इमोशन को दिखाया जाता है। उड़ता पंजाब में अभिनेत्री आलिया भट्ट को ट्रेन करने का जिक्र करते हुए कहा कि आलिया काफी मेहनती हैं। मैंने उन्‍हें बस बिहार की मजदूर के बारे में कुछ गाइड किया और चंपारण के मजदूरों की खूबियां बताई जो उनके अभिनय में दिखा भी।

वहीं, गुरूवार शिष्‍य संवाद पर चर्चा करते हुए अभिनेता पंकज झा ने कहा कि गुरू हमारे जीवन में कुम्‍हार की तरह होते हैं, जो हमें एक कलात्‍मक आकार देते हैं। उन्‍होंने कहा कि जीवन में हर व्‍यक्ति अभिनय करता है। प्रतिभा सब में है। बस उन्‍हें मौका नहीं मिलता या फिर हम अपनी प्रतिभा से अंजान होते हैं। रंगकर्मी पुंज प्रकाश ने कहा कि सीखता वही है, जो सीखना चाहता है और जिससे हम सीखते हैं वो हमारे गुरू होते हैं। लंबे समय से थियेटर से जुड़े रंगकर्मी परवेज अख्‍तर ने कहा कि रंगमंच की विधा में शिल्‍प का भी महत्‍व है। सृजन के क्षेत्र में जो अपनी मौलिकता के साथ हैं, वही याद किए जाते हैं। सेंस ऑफ इंप्रोवाजेशन थियेटर की आत्‍मा है।

pankaj-tripathi-1 pankaj-tripathi-2

उधर, रविंद्र भवन में आयोजित ओपेन हाउस डिबेट में अभिनेता कुणाल सिंह ने कहा कि भोजपुरी एक मजबूत भाषा है, जो काफी दुत्‍कार के बाद भी जिंदा है। हिंदी सिनेमा में एक दौर ऐसा था कि उन्‍होंने भोजपुरी को बाजार बनाकर उपयोग किया, लेकिन हम पिछड़ गए। मगर अब फिर से भोजपुरी सिनेमा बेहतरी की ओर अग्रसर है। फिल्‍म समीक्षक अमित कर्ण ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा को एक हद तक डिस्‍ट्रीब्‍यूटर और एग्‍जीवीटर भी प्रभावित करते हैं। वे ही प्रोड्यूसर को फिल्‍म के कंटेंट को लेकर प्रभावित करते हैं। इसके अलावा, भोजपुरी सिनेमा की दूसरी बड़ी समस्‍या थियेटर भी है जो निम्‍न स्‍तर के होते हैं। इसलिए एक बड़ा वर्ग भोजपुरी फिल्‍मों के लिए थियेटर की ओर नहीं जाता है।

pankaj-tripathi-4 pankaj-tripathi-5

वहीं, अंजनी कुमार ने कहा कि हर जगह, हर तरह के लोग हैं। जिनकी अपनी समझ है। मगर भोजपुरी फिल्‍मों के विकास के लिए आज साहित्‍य, थियेटर और सिनेमा पर विशेष ध्‍यान देना होगा। स्‍कूलों में ड्रामेटिक आर्ट के विषय को जोड़ना चाहिए, ताकि युवाओं को फिल्‍म के बारे में भी समझ हो। साथ ही युवा फिल्‍म मेकर शॉट और डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म बनाकर यूटयूब के जरिए भी भोजपुरी सिनेमा को आगे ले जा सकते हैं। आनंद जैन ने कहा कि फिल्‍म मेकरों का काम सिर्फ समाज को देखकर फिल्‍म बनाना ही नहीं है, बल्कि फिल्‍म के जरिए लोगों को प्रशिक्षित करना भी है।

pankaj-tripathi-8 pankaj-tripathi-6

बता दें कि पटना फिल्‍म फे‍स्टिवल 2016 के दौरान रिजेंट सिनेमा में आज अंतिम दिन सुल्‍तान, मैंगो ड्रीम्‍स और कैटस डॉंट हैव का प्रदर्शन हुआ। वहीं, रविंद्र भवन के दूसरे स्‍क्रीन पर भोजपुरी फिल्‍म जिंदगी है गाड़ी सैया ड्राइवर – बीवी खलासी, दुल्‍हा और धरती मैय्या दिखाई गई। अंत में सभी अतिथियों को बिहार राज्‍य फिल्‍म विकास एवं वित्त निगम के एमडी गंगा कुमार और फिल्‍म फेस्टिवल के संयोजक कुमार रविकांत ने शॉल और स्‍मृति चिन्‍ह देकर सम्‍मानित किया। इस दौरान बिहार राज्‍य फिल्‍म विकास एवं वित्त निगम की विशेष कार्य पदाधिकारी शांति व्रत भट्टाचार्य, अभिनेता विनीत कुमार, फिल्‍म समीक्षक विनोद अनुपम, फिल्‍म फेस्टिवल के संयोजक कुमार रविकांत, मीडिया प्रभारी रंजन सिन्‍हा मौजूद रहे। बता दें कि कल पटना फिल्‍म फेस्टिवल का समापन समारोह के दौरान पद्म विभूषण डॉ सोनल मानसिंह बिहार में 20 साल बाद परफॉर्म करेंगीं। इसेके अलावा फिल्‍म विकास में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए बिहार राज्‍य फिल्‍म विकास एंव वित्त निगम द्वारा स्व अशोकचंद जैन, मोहनजी प्रसाद, राकेश पांडेय, विशुद्धानंद, कुणाल सिंह, विजय खरे, किरण कांत वर्मा, सुनील प्रसाद, जीतेन्द्र सुमन, अभय सिंह, प्रेमलता मिश्रा, कुणाल बैकुंढ़ सिंह को सम्‍मानित भी किया जाएगा।

Categories
Bhojpuri News Hindi News News

पटना फिल्‍म फे‍स्टिवल 2016 

पटना : बिहार राज्‍य फिल्‍म विकास एवं वित्त निगम और कला संस्‍कृति विभाग, बिहार के संयुक्‍त तत्‍वावधान आयोजित पटना फिल्‍म फे‍स्टिवल 2016 के पांचवे दिन आज रिजेंट सिनेमा में लिसन अमाया, द हेड हंटर और यंग सोफी बेल फिल्‍म का प्रदर्शन हुआ। वहीं, रविंद्र भवन के दूसरे स्‍क्रीन पर भोजपुरी फिल्‍म सैंया सिपहिया, कब होई गवना हमार और खगडि़या वाली भोजी दिखाई।इसके अलावा तीसरे स्‍क्रीन पर परशॉर्ट एवं डॉक्‍यमेंट्री फिल्‍मों भी दिखाई गई।

फिल्‍म फेस्टिवल में आज बिहार में फिल्‍म मेकिंग की संभावना और फिल्‍मी गीतों में फोक इलिमेंटस विषय पर विस्‍तार से चर्चा हुई। वहीं, रविंद्र भवन में ओपन हाउस डिशकसन में भोजपुरी सुपर स्‍टार समेत अन्‍य अतिथियों ने दर्शकों के सवााल का जवाब दिया। अंत में सभी अतिथियों को बिहार राज्‍य फिल्‍म विकास एवं वित्त निगम के एमडी गंगा कुमार ने शॉल और स्‍मृति चिन्‍ह देकर सम्‍मानित किया। इस दौरान बिहार राज्‍य फिल्‍म विकास एवं वित्त निगम की विशेष कार्य पदाधिकारी शांति व्रत भट्टाचार्य, अभिनेता विनीत कुमार, फिल्‍म समीक्षक विनोद अनुपम, मनोज राणा, अजीत अकेला, फिल्‍म फेस्टिवल के संयोजक कुमार रविकांत, मीडिया प्रभारी रंजन सिन्‍हा मौजूद रहे।  कल रविंद्र भवन में दोपहर तीन बजे भोजपुरी सुपरस्‍टार रवि किशन ओपेन हाउस में लोगों से बातचीत करेंगे।

patna2016-8 patna2016-4

patna2016-3 patna2016-7

patna2016-6 patna2016-5

बिहार में फिल्‍म मेकिंग की संभावनाएं 

विकास चंद्रा (यश राज कंपनी से जुड़े हैं। लिसन अमाया का संवाद लिखा) – फिल्‍म मेकिंग केे लिए बहुत सारी सुविधाओं का होना अनिवार्य है। तभी फिल्‍म मेकर आपके लोकसंस को चुनेंगे। प्रकाश झा ने बिहार की कहानी पर कई फिल्‍में बनाई, मगर उनकी लोकेसंस भोपाल, इंदौर जैसे शहर रहे, क्‍योंकि वहां उन्‍हें सारी सुविधाएं उपलब्‍ध होती हैं। फिल्‍म निर्माण के लिए स्‍थानीय तौर पर इंफ्रस्‍ट्ररक्‍चर काफी मायने रखता है। तभी निर्माता ऐसे जगहों पर फिल्‍म शूट करने के लिए तैयार होते हैं। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍मों का कल्‍चर रातों – रात चेंज हो जाता है। इसलिए लोकेसंस के हिसाब से फिल्‍म की कहानियां भी मायने रखती हैं। स्‍थानीय कहानी से लोगों जुड़ाव होता है। इसलिए आज के दौर में किसी भी राज्‍य में फिल्‍मों के विकास इंटरनल स्‍टोरीज को समाने लाने की भी जरूरत है।

प्रवीण कुमार (अवार्ड विनिंग सिनेमा नैना जोगिन के मेकर) – फिल्‍म मेकिंग के लिए आर्थिक माहौल का होना भी जरूरी है, जो अभी बिहार में नहीं है। सत्तर के दशक तक ग्रामीण परिवेश और बिहार के कैरेक्‍टर दिखते थे। लेकिन इसके बाद बिहार में आर्थिक पतन शुरू हुआ। बेरोजगारी और पलायन बढे। इसका नुकसान सांस्‍कृतिक गतिविधियों को भी हुआ। लेकिन आज बिहार सरकार फिल्‍म पॉलिसी ला रही है। इसे प्रक्रिया को प्राथमिकता देते हुए और तेजी लाने की जरूरत है, वरना फिल्‍म पॉलिसी डॉक्‍यूमेंट में सिमट कर रह जाएगा।

मैं खुद बिहार में फिल्‍म बनाना चाहूंगा।

सुमन सिन्‍हा (रीजेंट सिनेमा के ऑनर) – आज भी कंटेंट ही सिनेमाा चलाती है। हम कंटेंट के हिसाब से तय करते हैं कि सिनेमा देखने लायक है या नहीं। एक मैथिली फिल्‍म का उदाहरण देते हुए कहा – अगर क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्‍मों में भी मुंबई दिखाई जाएगी, तो जाहिर सी बात है लोग फिल्‍म से खुद को जोड़ नहीं पाएंगे। मैं 32 सालों से देख रहा हूं कि कंटेंट और अच्‍छी संगीत वाली फिल्‍में ही लोगों को पसंद आती है। हाल ही रिलीज फिल्‍म बेफिक्रे यश राज के स्‍टैंडर्ड से मैच नहीं करती है। इंडिया के दर्शक आज भी कंटेंट के भूखे हैं। इसलिए फिल्‍म मेकरों से गुजारिश है कि ईमानदार जिद्द के साथ कंटेंट बेस्‍ड फिल्‍म बनाएं, हम सहयोग करेंगे।

विनोछ अनुपम ( फिल्‍म समीक्षक और चर्चा के मॉडरेटर) – सिनेमा में बिहार है, मगर बिहार में सिनेमा नहीं दिखती है। हालांकि अपुष्‍ट प्रमाण के आधार पर फिल्‍म निर्माण की प्रक्रिया बिहार में पुरानी है। जब दादा साहब फाल्‍के फिल्‍म बना रहे थे, उस दौर में यहां राजदेव भी फिल्‍म निर्माण की प्रक्रियाा से जुडे थे। हिंदी सिनेमा में फिल्‍म तीसरी कसम को बिहार का प्रतिनिधि सिनेमा कहा जा सकता है। आज आर्थिक चाइलेंज भी बिहार में फिल्‍म मेकिंग की राह में एक बाधक है। इसलिए सिनेमा में बिहार भौगोलिक रूप से नहीं दिखता है, मगर स्‍क्रीन पर जरूर दिखता है।

फिल्‍मी गानों में लोक तत्‍व 

शैलेंद्र शीली (उड़ता पंजाब) – आज सिनेमा की पहचान है कि संगीत। इसलिए मेरी कोशिश होती है सकारात्‍मक गीत लिखा जाए। फोक संगीत को अगर लोगों तक पहुंचाना है तो उसका बड़ा जरिया सिनेमा ही है। लोक संगीत मेरे लिए एक सामान्‍य प्रक्रिया है। मेरे लिखे गानों में मुहावरे, लोक संगीत जैसे तत्‍व का प्रभाव रहता है। अक्‍सर अपने गानों में उर्दू और पंजाबी की झलक मिलती है। मैं लोक तत्‍व और संगीत को जीता हूं, इसलिए शायद अपने गीतों में इनका प्रभाव रोक नहीं पाता। अगर देखा जाए तो हिंदी गानों में लोकगीत के मिश्रण को लोग पसंद भी करते हैं। उन्‍होंने कहा कि बांबे में लोगों की सबसे बड़ी त्रासदी है कि उन्‍हें हिंदी नहीं आती है। हम उस दौर में हैं, जहां लोग शब्‍दकोष नहीं पलटते। बड़े – बूढों से कहानी नहीं सुनते। इसलिए आज कुछ गानों में लीक से हटे नजर आते हैं। हमें गानों को लिखते समय सिचुएशन को भी ध्‍यान में रखना होता है। वहीं, सिनेमा क्रियेटिव‍िटी के साथ कॉमर्स भी है। संगीत से बहुत पैसे आते हैं, इसलिए प्रोड्यूसर पर भी निर्भर करता है।

प्रशंत इंगोले (बाजीराव मस्‍तानी) – हिंदी सिनेमा में फोक एलिमेंट निर्भर करता है फिल्‍म की कहानी और सिचुएशन पर। आज फिल्‍मों में एक फॉर्मूलाा बन गया है आइटम, रोमांटिक, सैड और पार्टी सौंग, ताकि संगीत को बेचा जाए। म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री किसी भी तरह के सिनेमा का फेस है। कुछ लोगों लीक से भटक जाते हैं और जबरदस्‍ती म्‍यूजिक इंसर्ट कर देते हैं। कभी – कभी ऐसा हमें मजबूरी में भी करना पड़ता है। मगर विशाल भारद्वाज, इम्तियाज अली, आशुतोष गोवारिकर, संजय लीला भंसाली जैसे निर्देशक फिल्‍मों में गानों को आसानी से जस्टिफाइ कर लेते हैं। सकारात्‍मक जिद्द होने से रचनात्‍मकता आती है। इसलिए अपने सेल्‍फ रिस्‍पेक्‍ट को छो‍डे बिना, अपने अंदाज में, उनको जो चाहिए वो देना चाहिए। एक अच्‍छे लिरिसिस्‍ट को खुद की पहचान बना कर रखनी होती है।

डॉ विनय कुमार (साहित्‍यकार) ने इस परिचर्चा में मॉडरेटर की भूमिका निभाई।

ओपेन हाउस डिशकसन

रवि किशन (भोजपुरी सुपर स्‍टार)- भोजपुरी इंडस्‍ट्री की गरिमा पर कुछ अनपढ़ लोगों की वजह से सवाल उठते हैं। लोग अध्‍ययन कम करते हैं। इसलिए अच्‍छी स्‍टोरी केे अभाव का असर भोजपुरी फिल्‍मों पर पड़ता है। इसके अलावा बजट भी एक बड़ी समस्‍या है। हालांकि भोजपुरी इंडस्‍ट्री में जुनून और जज्‍बा तो है, मगर सपोर्ट और संसाधन नहीं है। अब बिहार सरकार ने इस ओर पहल की है तो हमें इससे काफी सहायता मिलेगी। भोजुपरी में भी अच्‍छी फिल्‍में बनती है। लेकिन अब जरूरत है एक सैराट जैसी फिल्‍मों की, जो फिर से भोजपुरी के प्रति लोगों का नजरिया बदल सके। उन्‍होंने अश्‍लीलता के बारे में कहा कि दूसरी भाषाओं में भोजपुरी से भी ज्‍यादा फू‍हड़ फिल्‍में बनती है, लेकिन कोसा भोजपुरी को ही जाता है। उनकी फिल्‍मों को कला केे नजरिए से देखा जाता है। हां कुछ बेकार लोग हैं, जिसके कारण भोजपुरी सिनेमा बदनाम हुई। इसकी एक और वजह यहां ईगो की समस्‍या भी। जो भोजपुरी इंडस्‍ट्री के लिए सही नहीं कहा जा सकता है। उन्‍होंने रंगमंच में पर कहा कि अगर अभिनय के क्षेत्र में लंबे समय तक रहना है तो सबसे अच्‍छी पाठशाला रंगमंच है। एक कलाकार को अपने अभिनय के प्रति पूर्ण रूप से समर्पि‍त करना पड़ा है, तभी वे मंझे हुए अभिनेता बन सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि अगर सिनेमा थियेटर की हालत सुधर जाए, तो यह भोजपुरी सिनेमा के लिए अच्‍छा होगा।

आनंद डी धटराज (राष्‍ट्रीय पुरूस्‍कार विजेता निर्देशक 2007) – पटना फिल्‍म फेस्टिवल में भोजपुरी फिल्‍मों को जगह मिलने से हम काफह उत्‍साहित हैं और इसके लिए सरकार और आयोजक को आभार। हम उम्‍मीद करते हैं सरकार क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए सिनेमा हॉल और मल्‍टीप्‍लेक्‍स में भी रियाद करेगी।

चर्चा के दाैरान विधायक और फिल्‍म निर्माता संजय यादव – हम अपनी मातृ भाषा को प्‍यार करते हैं। बॉलीवुड के बाद भोजपुरी पहली फिल्‍म है जो दस स्‍टेट से ज्‍यादा जगहों पर देखा जाता है। उन्‍होंने कहा कि हम एनालिसिस में जल्‍दबाजी करते हैं और बिना देखे ही भोजपुरी फिल्‍मों के प्रति एक समझ बना लेते हैं। यह सही नहीं है। यह सही है कि भोजपुरी भाषा के शब्‍द ही दोअर्थी होते हैं, इसलिए इसका गलत मतलब नहींं निकाला जाना चाहिए।

Categories
Hindi News Latest News

नागपुरी फ़िल्म-‘महुआ’ का मुहूर्त संपन्न ।

शैलजा मूवीज के बैनर तले फ़िल्म निर्माता सत्यन श्रीवास्तव की नागपुरी फीचर फ़िल्म-‘महुआ’ का मुहूर्त आज सुचना भवन रांची में झारखण्ड सरकार के मंत्री श्री सी पी सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। और साथ ही साथ आई. पी. आर .डी के ड्यूटी निर्देशक शालनी वर्मा सह निदेषक राशिद अख़्तर एवं संयुक्त सचिव शिषिर झा (झारखण्ड विधान सभा) और गण्यमान अतिथीगन उपास्थित थे । फ़िल्म के निर्देशक संजय वर्मा लेखक बेलाल अंसारी,गीतकार विजय प्रभाकर और संगीतकार उपेन्द्र पाठक हैं।झारखण्ड सरकार की फ़िल्म नीति को आत्मसात कर बनाई जा रही इस नागपुरी फ़िल्म के मुख्य कलाकार- स्टेफी पटेल, अली खान, प्रिंस सोंधी, शक्ति सिंह, पूनम सिंह,काजल सिंह,विनोद सिंह और दिनेश देवा आदि हैं।

mauha-3 mauha-2

इस फ़िल्म के आईटम सांग में आईटम क्वीन ग्लोरी मोहन्ता अपना जलवा विखेरती नज़र आयेगी।इस फ़िल्म के कला निर्देशक श्याम संस्कार और सिनेमेटोग्राफर सुमित सचदेवा हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग आज ही से  शेड्यूल के साथ झारखण्ड प्रदेश के विभिन्न लोकेशनों में की जायेगी।प्रचारक पब्लिश मिडिया है।

Categories
Hindi News News

वर्ल्ड वाईड रिकॉर्ड ने लंच की “बेटा होके त अईसन”का ट्रेलर

भोजपुरी फिल्म जगत के नंबर .१ कहे जानेवाली म्यूजिक कम्पनी   वर्ल्ड वाईड रिकॉर्ड ने भोजपुरी फिल्म उधोग के अबतक की सबसे साफ सुथरी फिल्म  “बेटा होके त अईसन”का ट्रेलर युटूब पर लंच कर दिया गया है |ट्रेलर  युटूब पर लंच करते ही  देखने वालो दर्शको   की संख्या बढ़ रही है |उम्मीद किया जा रहा है की इस साफ सुथरी फिल्म की  ट्रेलर को खूब दर्शको द्वारा खूब  पसंद किया जा रहा है |इस फिल्म से जुड़े लोग खूब उत्साहित नज़र आ रहे है |

beta-hue-ke

स्वस्तिक इन्टेरियर ,आर के आर फिल्म्स व् म्यूजिक प्रस्तुत “बेटा होक त अईसन” के बतौर लेखक व  निर्माता रविन्द्र कुमार रवि हैं वही संगीत व निदेशक चन्द्रमा  चंद्राही है सह निर्माता विशकर्मा प्रसाद ,गीत रविन्द्र कुमार ,नंदू परवाना ,छयांकन श्रीकान्त आमाटी ,राम तिवारी संकलन गुरजंट सिंह ,एक्शन निशांत पठान ,नृत्य शैलेन्द्र कोहली ,प्रेमांशु यादव  है |फिल्म के मुख्य सितारे है कुलदीप कुमार ,वेर्षा ऋतू ,उमेश सिंह,  ,पदम् सिंह ,अभिनाश शाही और संजय पांडे है हलाकि स्पेशल गाने में कोमल ढिल्लो जबरदस्त ठुमका लगाती दिखेगी |फिल्म का प्रदर्शन जनवरी माह में किया जायेगा |

Categories
Hindi News News

मेहनत का कोई विकल्प नही : प्रियेश सिन्हा     

टेलीविजन के जरिये प्रियेश की पहुच पूर्वांचल के घर-घर तक है,मोस्ट पॉपुलर फेस ऑफ़ पूर्वांचल प्रियेश सिन्हा स्वभाव से मधुर,मिलनसार और हँसमुख हैं इनकी फ़िल्म मेहरारू चाही मिल्की व्हाइट रिलीज को तैयार है और इस मौके पर वो काफी उत्साहित हैं। प्रियेश के अनुसार मेहनत का कोई विकल्प नही होता,वैसे मेरा करियर बहुत ही दिलचस्प और चैलेंजिंग रहा है। लगातार 2009 से अब तक टेलीविजन शोज करते हुए चार बार बेस्ट एंकर का अवार्ड और अब साथ साथ रानी चटर्जी के साथ मैंने ‘मेहरारू चाही मिल्की व्हाइट’ नाम की फिल्म अब रिलीज को तैयार है,जो शुद्ध मनोरंजक फिल्म  है। इसके अलावे भी मैं कई दिलचस्प फिल्में कर रहा हूँ। सर्वशक्तिशाली महादेव और वीर अर्जुन की शूटिंग दिसंबर से झारखंड में स्टार्ट होने वाली है। मैं इस तरफ के करियर से बहुत खुश हूं जहां मुझे अच्छे रोल मिलें और एक अभिनेता  के तौर पर मैं उब ना जाऊं और यह भी अच्छी बात है कि मैं किसी फिल्मी परिवार से नाता नहीं रखता, मैंने जो भी किया है अपनी सोच समझ से किया है। कार्य अनुभव ने वाकई मेरी फिल्मो को ले कर समझ बढ़ाई है।

pravesh-sinha-3 pravesh-sinha-2 pravesh-sinha-1
मेहरारू चाही मिल्की व्हाइट जो हमारी आने वाली फ़िल्म है और इसे देखने वाले दर्शक अपने आप में एक बदलाव महसूस करेंगे। प्रियेश के मुताबिक भोजपुरी सिने उद्योग में मनोरंजक फिल्मों को बेचना अब पहले से आसान हो गया है, वैसे कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें बेचने से ज्यादा आप चाहते हैं कि लोग इसे देखें,यह ऐसी ही फिल्म है, आप चाहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखें.”।——- सर्वेश कश्यप

Categories
Hindi News News

भक्तिमय मुहूर्त और “जय श्रीराम” की शुरुआत

निर्माण की घोषणा से ही भोजपुरी फ़िल्म जगत में चर्चित दबंग निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह की फ़िल्म जय श्रीराम की शूटिंग भक्तिमय माहौल में पूजा पाठ के साथ शुरू हो चुकी है । अमेठी के खूबसूरत शौर्य फार्म्स में वैदिक मंत्रोचारण के साथ फ़िल्म का मुहूर्त हुआ फिर शूटिंग शुरू हुई । इस मौके पर फ़िल्म के मुख्य अभिनेता व भोजीवुड के फिटनेस आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत,नेहा सिंह,विधायक राकेश प्रताप सिंह ,  विधायक राधे श्याम , उत्तर प्रदेश के जाने माने  समाजसेवक जितेंद्र विजय सिंह ‘मुन्ना ‘ ,  सिराज अहमद , ब्लॉक प्रमुख छोटे लाल यादव , डॉ जे पी मिश्रा आदि बतौर अतिथि मौजूद थे । निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह , निर्देशक रमाकांत प्रसाद ने फ़िल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत ,भोजपुरी की बार्बी डॉल अभिनेत्री नेहा सिंह और अन्य कलाकारों के साथ मुहूर्त पूजा में हिस्सा लिया । उल्लेखनीय है की राजपूत फ़िल्म फैक्ट्री के बैनर तले बन रही “जय श्री राम” में रिवेल स्टार भोजीवुड के फिटनेस आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत ,नेहा सिंह , मोनालिसा , अवधेश मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी , उल्हास कुड़वा , सुनीता सिंह , हीरा यादव , अनूप लोटा , जय मिश्रा , प्रेम प्रधान , सुजीत भट्ट , अशोक गुप्ता , धामा वर्मा आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के लेखक , संगीतकार और निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद , निर्माता हैं भूपेंद्र विजय सिंह , बबलू एम गुप्ता , कार्यकारी निर्माता हैं । फ़िल्म के प्रथम चरण की शूटिंग अमेठी में हो रही है और आखिरी चरण की शुरुआत हॉट गर्ल मोनालिसा के बिग बॉस के घर से वापस आने के बाद शुरू होगी ।

jayshreeram-1 jayshreeram-2

jayshreeram-3 jayshreeram-4

गौरतलब है की विक्रांत सिंह राजपूत इन दिनों भोजीवुड में अपने बॉडी को ले कर खासे चर्चा में हैं। इन्होंने इस फ़िल्म के लिए स्पेशल बॉडी शेप और लुक बनाया है ,अब फ़िल्म के फर्स्टलुक का इंतज़ार सभी को है निश्चय ही इसमें विक्रांत सिंह राजपूत के लुक को देखना काफी दिलचस्प होगा ।——–सर्वेश कश्यप

Categories
Hindi News News

ख़ुशी ठक्कर ,सुप्रिया मुख़र्जी ,श्रीनिवास राव और ब्राईट आउटडोर के योगेश लखानी ब्राइट परफेक्ट मिस इंडिया २०१६ के ऑडिशन पे आये । 

ख़ुशी ठक्कर और ब्राईट के योगेश लखानी ने पीपल इंजीनियरिंग के श्रीनिवास राव और सुप्रिया मुख़र्जी को अँधेरी के  फिल्मालय स्टूडियो में ब्राइट परफेक्ट मिस इंडिया २०१६ के ऑडिशन के लिए आमंत्रित किया। इस ऑडिशन में ३०० से ज़्यादा मॉडल ने हिस्सा लिया। ३० मॉडल को ऑडिशन के बाद फाइनल किया गया। ये इवेंट का फाइनल २८ दिसम्बर को होगा।

khooshi-thakkar-9 khooshi-thakkar-8

khooshi-thakkar-3 khooshi-thakkar-5

khooshi-thakkar-2 khooshi-thakkar-7 khooshi-thakkar-4

Categories
Hindi News News

संचिति संकट ने अपने नये एल्बम लव हुआ के लिए गीतकार समीर अनजान और संगीतकार मीत ब्रदर्स  से आशिर्वाद लिया। 

संचिति संकट ने अपना नया एल्बम लव हुआ ज़ी म्यूजिक कंपनी के साथ रिलीज़ किया है। संचिति संकट ने इस एल्बम में शबाब साबरी के साथ रोमांटिक गीत गाया है। संचिति संकट ने अपने नये एल्बम लव हुआ के लिए गीतकार समीर अनजान और संगीतकार मीत ब्रदर्स से आशिर्वाद लिया। 

luvhua-4

luvhua-2 luvhua-3

Categories
Hindi News Latest News News

Classical Retreat on 6th December 2016

गौरी पठारे की क्लासिकल रिट्रीट

शास्त्रीय संगीत से सजी शाम को आजिवासन संगीत अकादमी अपनी प्रस्तुति से जादुई बना देगा। साल की समाप्ति के अवसर पर होने वाले विभिन्न आयोजनों में से एक सबसे महत्वपूर्ण समारोह में आजिवासन प्रस्तुत करता है, लोकप्रिय शास्त्रीय गायिका गौरी पठारे।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी –

दिनांक: मंगलवार, 6 दिसंबर, 2016
समय: 6.30 शाम
आयोजन स्थल: आजिवासन हाॅल, सांताक्रूज पश्चिम, मुंबई

gauri-pathare
भारतीय शास्त्रीय संगीत की वर्तमान पीढ़ी में शामिल होने वाला महत्वपूर्ण नाम है गौर पठारे। आरंभ में किराना घराने के पंडित गंगाधरबुवा पिंपालखरे से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा प्राप्त करने वाली गौरी को स्वर्गीय जितेंद्र अभिषेकी और पंडित पदमताई तलवलकर से कई वर्षों तक संगीत की विधा में पारंगत होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। गौरी ने सवई गंधर्व महोत्सव, तानसेन महोत्सव, चंडीगढ़ संगीत सम्मेलन, केसरबाई केरकर सम्मेलन, पंडित कुमार गंधर्व संगीत सम्मेलन आदि सहित भारत में कई प्रतिष्ठित शास्त्रीय संगीत महोत्सवों में प्रस्तुति दी है।

Categories
Hindi News Latest News News

आमिर खान से लेंगे राकेश सावंत सिधी टक्कर  “दंगल”के साथ ही रिलीज़ होगी सस्पेंस थ्रिलर “अमावस्या”

राकेश सावंत अपनी फिल्म “अमावस्या”तीन भषाओं में 23 दिसम्बर को रिलीज करके सीधे आमिर खान से मुकाबला करने को तैयार है क्योंकि इसी दिन आमिर की “दंगल” भी रिलीज़ हो रही  है। निर्माता निर्देशक राकेश सावंत की यह फिल्म हिंदी, तेलगु और तमिल में रिलीज़ हो रही है .इस फिल्म में साऊथ के कलाकार जय आकाश , नुपुर मेहता, श्रवण,जीवा,साबू, कोटा श्रीनिवास, रूबी खान, रिषभ जैन, पंकज पारेख, प्रीती सिंह इत्यादि ने काम किया है .”लगान”से शोहरत कमाने वाले कलाकार राजेश विवेक की यह अंतिम फिल्म होगी जबकि इसमें एक उत्तेजक आईटम नंबर में हॉट मुमैत खान भी दिखाई देंगी .

amavasya

आमिर खान से टक्कर लेने के सवाल पर राकेश कहते हैं “मेरी फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है और ऐसी फिल्मो के दर्शक अलग होते हैं .मेरी फिल्म का एडल्ट कंटेंट इसका बड़ा प्लस पॉइंट है जबकि फैमिली ऑडियंस “दंगल”देखने जाएगी .इसलिए मुझे कोई डर नहीं है .फिल्म में इतने डर और सस्पेंस के सीन्स हैं कि दर्शक एन्जॉय करेंगे .आइटम नंबर के कारण भी दर्शक इसे पसंद करेंगे इसमें मनोरंजन का पूरा साधन है .

Categories
Hindi News Latest News News

“काबिल” और “रईस” से टक्कर को तैयार “माफिया बिग बॉस “

शाहरुख़ और ऋतिक की फिल्मो के साथ दिलीप गुलाटी की फिल्म रिलीज़ होगी

२६ जनवरी २०१७ को जहाँ शाहरुख़ खान फिल्म “रईस”और ऋतिक रोशन “काबिल”लेकर आ रहे हैं वहीँ उसी दिन क्लैश के लिए तैयार हैं दिलीप गुलाटी जो अपनी फिल्म “माफिया बिग बॉस ” भी गणतंत्रता दिवस के मौके पर रिलिज़ कर रहे हैं .इस फिल्म में खुद दिलीप गुलाटी मोस्ट वांटेड डॉन अब्दुल्लाह का किरदार निभा रहे हैं .इस फिल्म में संगीत दिया है बप्पी लहरी ने जबकि बप्पी दादा ने खुद एक गीत “भाई मुंबई का भाई”गाया भी है .

studiodg99-copy

इस फिल्म को तमिल,तेलगु और मलयालम में भी रिलीज़ किया जायेगा .लेखक,निर्देशक निर्माता दिलीप गुलाटी  इसे स्टूडियो डीजी प्रोडक्शन हॉउस के बैनर तले बना रहे हैं .इस अंडरवर्ल्ड ड्रामे में दिलीप गुलाटी के अलावा राज चौहान,सागर पांडे, सलीम गौस, अशफाक खोपिकर, हंस किशन और आयुष जडेजा ने काम किया है .इस के आईटम सौंग में अर्चना, मुनमुन गुहा, तानिया तल्वानी, सना खान और पूनम चोपड़ा नज़र आयेंगी.फिल्म के गीतकार दिलीप गुलाटी और सुनील झा, डीओपी हेमंत और एक्शन मोहम्मद भाई का है .दिलीप गुलाटी ने अपनी ६७ वीं फिल्म “बेवफाई सोनम की “का एलान किया है जो जल्द ही फ्लोर पर जाएगी फिलहाल इसके लिए कास्टिंग का कम ज़ोरों पर चल रहा है .

Categories
Bhojpuri News Hindi News News

‘सनम हमार हउ’ के मुहूर्त के साथ फ़िल्म की शूटिंग शुरू

शिवनंदन फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही फ़िल्म ‘सनम हमार हउ’ के मुहूर्त के साथ फ़िल्म की शूटिंग मुम्बई के मढ़ में शुरू की गयी.इस फ़िल्म की शूटिंग फ़िल्म के आइटम सांग से शुरू की गयी जिसमे आइटम सांग आइटम गर्ल ग्लोरी मोहन्ता ने शूट किया.

sanamhamarhu1 sanamhamarhu
एक प्यारी सी लव स्टोरी पर बनी इस फ़िल्म के निर्माता शिवनंदन पटेल है .लेखक से निर्देशक बने कुंदन शुक्ला इस फ़िल्म का निर्देशन कर रहे है जिन्होंने इस फ़िल्म की कहानी भी लिखी है.इस फ़िल्म में कलाकारों में दीपक पटेल,पूनम दुबे,संजय शुक्ला,उमेश सिंह,रत्नेश बर्णवाल,जे.पी सिंह,बाल गोविंद, पप्पू यादव,मनोज मोहानी,मिराज शेख,माहि ,राज शेख,अक्षत राज,शाहिना,उमेश यादव,दीपक पाण्डेय मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे.दीपक पटेल इस फ़िल्म से अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुवात कर रहे है.
इस फ़िल्म के सभी गाने काफी अच्छे और कर्णप्रिय है जिसमे संगीत अनुज तिवारी का दिया गया है.फ़िल्म में एक्शन सीन काफी धमाकेदार होंगे जिन्हें एक्शन मास्टर हीरा यादव द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा.फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है.

Categories
Bhojpuri News Hindi News News

हॉट अदाओ का जलवा बिखेरने आ रही है लीना कपुर 

7 साल की उम्र में डांस का सबसे बड़ा रिएलिटी शो ‘बूगी वूगी ‘ की विनर रह चुकी लीना कपूर ने काम उम्र में ही सफलता हासिल कर ली थी .लीना एक फेमस मॉडल और एक्ट्रेस है जो अपने सेक्सी अदाओ के कारण हमेशा ही चर्चाओ में रहती है .16 दिसंबर को प्रदर्शित हो रही फिल्म ‘वजह तुम हो’ में लीना का बोल्ड अवतार दर्शको को देखने मिलेगा .मूलतः दिल्ली की रहनेवाली लीना ने कई अलग अलग भाषाओ में सुपरहिट म्यूजिक एल्बम दिए है जिन्हें लेकर वे हमेशा चर्चाओ में रहती है .

lenakapoor1 lenakapoor

बचपन से ही काफी एक्टिव रहनेवाली लीना पिछले 4 सालो से मुम्बई में है और इन 4 सालो में लीना ने कई हिट एल्बम ,फिल्मो के साथ मॉडलिंग में अपना सफल कदम रखा है और अब टी सीरीज के बैनर तले बनी फिल्म ‘वजह तुम हो ‘ में लीना को अपनी अभिनय का प्रदर्शन करने का मौका मिला है और लीना ने इस फिल्म में अपनी बेबाकी अभिनय का प्रदर्शन किया है जिसे दर्शक 16 दिसंबर से सिनेमाघरो में देख्नेगे .

Categories
Bhojpuri News Hindi News News

‘मोहब्बत के सौगात’ का फर्स्ट लुक आउट

पल्लवी प्रकाश इंटरनेशनल के बैनर तले बनी फिल्म ‘मोहब्बत के सौगात’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इस फिल्म की एडिटिंग हाल ही में पूरी की गयी. इस फिल्म का निर्देशन भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने निर्देशक ब्रज भूषण ने किया है. निर्मात्री पल्लवी प्रकाश ने समाज में औरतों को उनके सम्मान के लिए मिलने वाले अधिकार को इस फिल्म में दर्शाया है. समाज में किस तरह औरतों को दबा कर रखा जाता है और किस प्रकार उनका हक उन्हें नहीं दिया जाता. यह इस फिल्म में बखूबी दर्शाया गया है. साथ ही इस मुद्दे से बाहर कैसे निकलना है यह संदेश भी फिल्म में बखूबी दिखाया गया है.

mohabbat-ke-saugat1

इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में आदित्य मोहन, श्वेता यादव, उदय श्रीवास्तव, स्मिता दुबे, हरीश पंडित जैसे जाने -माने चेहरे नजर आएंगे. पल्लवी प्रकाश इस फिल्म से प्रोडक्शन के क्षेत्र में उतर रही हैं. इस फिल्म के सभी गाने मनोरंजक और बेहतरीन हैं जिसमें संगीत छोटे बाबा, पंकज, प्रीतम और मनीष सिन्हा ने दिया है और गानों को आवाज़ दी है नीलेश उपाध्याय, पुष्पलता, प्रियंका सिंह, खुशबू जैन और शेखर गोस्वामी ने.फ़िल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला द्वारा किया जा रहा है.

Categories
Hindi News News

MELODY MAKERS BAPPI LAHIRI SINGS BHAI, MUMBAI KA BHAI

Bappi Lahiri who is in the USA recording many international numbers has rendered one song ‘Bhai, Mumbai Ka Bhai’ for writer-producer-director -editor Dilip Gulati’s MAFIA BIGG BOSS. Reema Lahiri, daughter of Bappi Lahiri has also rendered one song in the same film which is an item number.

bappi-lahiri

The music and the first look of the film will be released shortly in Mumbai after Bappi Lahiri returns on 29th November from the USA tour.———Mohan Ayyer (PRO)

Categories
Hindi News News

‘काला धन के सफाई ‘ में उतरे राजीव मिश्रा 

काला धन से देश को मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ५०० और १००० के नोट बैन करने का फैसला जब से दिया है तब से पुरे देश में हड़कंप सा मच गया है .कई लोग नरेन्द्र मोदी के इस फैसले से काफी खुश है तो कई लोगो ने इससे नाराजगी जताई है लेकिन भोजपुरी जगत के जाने-माने गायक ,अभिनेता राजीव मिश्रा ने इस फैसले का स्वागत किया है और राजीव मिश्रा ने इस फैसले का स्वागत अपनी एक एल्बम के माध्यम से किया है जिसका नाम है ‘काला धन के सफाई ‘.कई सुपरहिट एल्बम दे चुके राजीव मिश्रा की इस एल्बम को दर्शक काफी पसंद कर रहे है .

rajeev-mishra

वी जी ऑडियो द्वारा प्रस्तुत किये गए इस एल्बम में राजीव मिश्रा ने अपनी बेमिशाल आवाज़ दी है और संगीत मधुकर आनंद का दिया गया है जबकि गीत लिखे है चितरंजन ने .इस एल्बम को सुनने के बाद राजीव मिश्रा को उनके दर्शक काफी अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे है .देश में नोट बैन को लेकर चल रहे गरम माहौल के बिच इस गाने के द्वारा दर्शको का मनोरंजन हो रहा है .