Categories
Breaking News Latest News News

KUTUMB THE FAMILY –  POSTER LAUNCHED WITH GREAT FANFARE

The poster launch of the film ‘Kutumb The Family’ produced by Shyam Avatar Kedia under the banner of Shyam Entertainment and written and directed by Amit shree Yadav was launched with great fanfare at Star Bazaar by actor Rajpal Yadav. The film has Music by Aryan  Jaiin and Lyrics by  Aryan Jaiin and Rajendra Tiwari. singers Kumar Sanu and Alka Yagnik, Javed Ali, Shahid Malya and Tripti Shakya. The film stars Rajpal Yadav , Alok Nath, Inderpal Yadav, ¼Rajpal Yadav’s younger brother½, Alok Nair, Ashish Shukla, Ritu Sharma, Sandhya, Raj Meena and etc.

  

Film EP Shoaib Khan. it is interesting to note that for the first time in his career, Rajal Yadav is not only playing the role of a Awadh  young man who is playing with varied hues of colors during Holi but what’s more , has also crooned the number all by himself. Rajpal Yadav was moved to such an extent when he saw the first print of the film that he said that he had started crying and could not hold back his tears and vouchsafes for the fact that Kutumb is an emotional film which will entertain everyone too. The film is slated for  R​elease all over India on November 3rd.​ by K Sera Sera which is presenting the film. The PR and marketing of the film are handled by Shaaz Media Entertainment Nagma Khan.

Categories
Breaking News Latest News Singers

Music Composer Vivek Prakash & Bhajan Samrat Anup Jalota At Urdu Recording Of Bhagvadgita

भगवद गीता के श्लोक अब उर्दू में
एक नये इतिहास की रचना…
श्रीमद् भगवद्गीता के श्लोक अब उर्दू ज़बान में एक सीडी के रूप में जल्दी ही आपके सामने प्रस्तुत होंगे ।
भगवद्गीता के 18 अध्यायों के 700 श्लोकों को मशहूर साहित्यकार अनवर जलालपुरी द्वारा 1761 शेरों में पिरोया गया है तथा पद्म श्री अनूप जलोटा द्वारा गाया गया है । इस  संगीतमय भगवद्गीता के लिए संगीत मशहूर संगीतकार विवेक प्रकाश ने दिया है । विवेक प्रकाश  के लिए यह एक बहुत ही अच्छा अनुभाव रहा | उन्होंने कहा यूँ तो उन्होंने भगवद्गीता को पहले भी हिंदी भाषा में कम्पोज़ और रिकार्ड करके एक सीडी के रूप में प्रकाशित किया था पर इस उर्दू ज़बान में भगवद्गीता के लिए म्यूजिक कंपोज़ करने के बाद जैसे उनका जीवन और गीता के प्रति पूरा नज़रिया ही बदल गया । विवेक प्रकाश का ये भी कहना है की इसका कम्पोजीशन करने में उन्हें बहुत मज़ा आया और एक ही तरह के छंद में लिखी हुई इस पूरी किताब को अलग अलग धुनों में बाँधना एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण तजुरबा रहा । अब तक मुंबई में इसकी 80 फीसदी रिकार्डिंग पूरी हो गयी है |

अक्टूबर में इस भगवद्गीता का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से कराने का प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए श्री अनूप जलोटा प्रयासरत हैं | इसका निर्माण हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल और  डॉ श्रीमती रूपल अग्रवाल की देखरेख में और उनके सहयोग से सफलता पूर्वक  किया जा रहा है ।

जलालपुरी एक जाने माने कवि, अंग्रेज़ी के प्रवक्ता और शिक्षा के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं । फिल्म ‘’डेढ़  इश्किया और फिल्म ” अकबर द ग्रेट” जैसे धारावाहिक को भी लिखा । भगवद्गीता के प्रति उनका असीम प्रेम है और आज 35 वर्षों के बाद उनकी मेहनत रंग लाई | ये सफ़र हालाँकि आसान बिलकुल नहीं था | भगवद्गीता को गहराई से समझने के लिए इन्होंने रामपुर से कलकत्ता, हैदराबाद तक का सफ़र तय किया और अब ये सांगीतिक रूप ले लेगी!

हेल्प U एजुकेशन & चेरिटबल ट्रस्ट के सहयोग से उर्दू भगवद्गीता की सीडी बनाने का ये नायाब काम किया जा रहा है | आज जब लोगों के पास किताबें पढ़ने का वक्त नहीं है लेकिन लोग कम समय में ज्यादा से ज्यादा अच्छी बातें जानना चाहते हैं, इसके लिए ये सीडी एक अच्छा माध्यम है ।

गीतकार और अनुवादक – अनवर जलालपुरी
संगीतकार –  विवेक प्रकाश
गायक – पद्मश्री अनूप जलोटा

संकल्पना एवं निर्माता – श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल एवं डॉक्टर श्रीमति रूपल अग्रवाल

Categories
Breaking News Latest News News

Wishing You All A Very Happy Dussehra

Wishing Happy Dussehra To all our Patrons, Readers, Visitors , Advertisers and Everbody  From the team of Reporters , Editors and special Correspondents.

May this Dussehra burn all your worries with Ravana and bring you and your family loads of happiness. Happy Dussehra!

Let us come together to celebrate the victory of good over evil on this auspicious day. A very happy Dussehra to you and your family.

May you be showered with good health and success this year. Good wishes for a joyous Vijayadashmi

On the happy occasion of Dussehra, We pray that Lord Ram fills your life with lots of happiness, prosperity and success. Happy Dussehra to you and your family!

Happy Dussehra to you and your loved ones. May Lord Ram shower all his blessings on you.

Categories
Latest News Special News Videos

Bhojpuri Film Kashi Amarnath Film Second Song Released On Youtube On Nauvmi The Auspicious Day

काशी अमरनाथ का दूसरा गाना नवमी पर रिलीज  दिखा निरहुआ आम्रपाली का लटका झटका

निर्माण के समय से ही चर्चा में रही भोजपुरी फ़िल्म काशी अमरनाथ का दूसरा गाना दुर्गा नवमी के अवसर पर ज़ी म्यूजिक ने अपने यू ट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया । संगीतकार मधुकर आनंद द्वारा कम्पोज किये गए इस गाने को उन्होंने खुद गाया भी है जबकि उनका साथ दिया है इंदु सोनाली ने और लिखा है आजाद सिंह ने । पिछले शुक्रवार रिलीज हुई लेंस नीला नीला के बाद यह दूसरा सांग है जो नवरात्र में ही रिलीज किया गया है । इस कूकर सांग में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के जबरदस्त लटका झटका को फिल्माया गया है । गाने का फिल्मांकन झारखंड के खूबसूरत लोकेशन पर किया गया है । उल्लेखनीय है कि इस गाने की परिकल्पना खुद निरहुआ ने ही तैयार की थी जिसे मधुकर आनंद ने धुन का रूप दिया ।

आपको बता दें कि 18 अक्टूबर को दीवाली के अवसर पर रिलीज हो रही काशी अमरनाथ का निर्माण पर्पल पेबल पिक्चर्स और रोज क्वार्ट्ज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले पद्मश्री प्रियंका चोपड़ा , सिद्धार्थ चोपड़ा और डॉ नेहा शांडिल्य ने किया है जबकि फ़िल्म के लेखक निर्देशक हैं संतोष मिश्रा । काशी अमरनाथ में रवि किशन , दिनेश लाल यादव निरहुआ , आम्रपाली दुबे , सुशील सिंह , अनूप अरोड़ा , गौरी शंकर , सोनिया मिश्रा , नवोदित सपना गिल और तुषार आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म की सह निर्मात्री हैं डॉ नीला अखौरी  , तकनीकी निर्देशक हैं संजीव बोहरपी ,  एसोसिएट प्रोडयूसर हैं रवि शंकर जायसवाल , कार्यकारी निर्माता है महेश उपाध्याय , मार्केटिंग हेड है अभिषेक चतुर्वेदी और प्रचारक हैं उदय भगत ।

Categories
Latest News News Special News

Anjana Singh & Yash Kumar Teamed Once Again after A Long Gap

लंबे अरसे बाद फिर साथ अंजना यश साथ साथ

भोजपुरी की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह के साथ ना सिर्फ डेब्यू बल्कि लगातार चार फिल्मो में काम करने वाले यश कुमार लंबे अरसे बाद एक बार फिर अंजना सिंह के साथ दिखेंगे । दोनों ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के चुनार में अपनी पांचवी फ़िल्म की शूटिंग पूरी की है । उल्लेखनीय है कि यश कुमार ने अंजना सिंह के साथ दिलदार सांवरिया से अपना डेब्यू किया था । दर्शको ने इस जोड़ी को काफी सराहा था । इसके बाद राजा जी आई लव यू , दिल लागल दुपट्टा वाली से और हीरो गमछावाला में दोनों ने साथ साथ काम किया । तीन साल बाद दोनों एक बार फिर से निर्माता दीपक शाह और निर्देशक दिनेश यादव की फ़िल्म में साथ साथ दिखेंगे ।

अंजना ने बताया कि नागराज में वह एक नागिन की भूमिका में हैं जो नागों के राजा से प्यार करती है । उल्लेखनीय है कि अंजना सिंह भोजपुरी फ़िल्म जगत की इकलौती ऐसी अभिनेत्री है जिन्होंने मात्र 5 साल के अपने फिल्मी सफर में 50 फिल्मो में काम किया था वो भी भोजपुरी के सारे बड़े छोटे स्टार के साथ । यही नही अपने शुरुआती साल में ही उन्होंने 17 फिल्मे साइन कर 11 फिल्मो की शूटिंग पूरी की थी । इसी 21 सितंबर को उन्होंने भोजपुरी फ़िल्म जगत में 6 साल का सफर पूरा किया है । इसी दिन 2011 में उनकी पहली फ़िल्म फौलाद रिलीज हुई थी । नागराज के बाद अंजना सिंह रवि किशन के बाद सनकी दारोगा की शूटिंग करेगी ।——- प्रचारक हैं उदय भगत ।

Categories
Breaking News Latest News News

HASEENA  WILL BRING LOTS OF ENJOYMENT FOR MASSES AND YOUTH – VICKY RANAWAT

Vicky Ranawat started as an assistant to top South director S.A. Chandrashekhar during the making of AZAAD DESH KE GHULAAM and also acted in a cameo role. He later came to Mumbai and was associated with the vetaran filmmaker K.C. Bokadia for more than fifteen years . He turned independent director with 15th AUGUST in 1994 and has made more than a dozen films till date viz.HASEENA with Raj Babbar and Isha Khopikar,NYAYDATA with Dharmendra, Jaya Prada,Mukesh Rishi and others,KAABOO with Faisal Khan,brother of Aamir Khan, DEEWANA SANAM for T. Series with Rajat Bedi and Inder Kumar,DAL THE GANG,JWAALA DAAKU,QAYAMAT HI QAYAMAT,SATYA SAI BABA with Anup Jalota as Satya Sai Baba which is yet to release and JAI BOLO BEIMMAN KI which is 60% completed. Vicky has also directed more than 250 video albums  and will soon launch two more films shortly. He has completed  HASEENA , the title which has been permenantly registered for his banner as he feels that this title has a universal appeal for the youth and the film is all set for release on 27th October all over.Excerpts from a brief chat with Mohan Ayyer.

What is the story line of HASEENA ?

Haseena is a beautiful and glamorous girl played by Inayatt Sharma who seduces young boys and robs them of their riches. The film will also depict the story of three young college students who are on the threshold of experiencing sex and how they fantasise about Haseena  with whom they  enjoy individually which can be experienced on the big screen only as experiencing a sex fantasy is better seen visually and not told like a story.

Dont you feel that sex fantasies can be very risky for the big screen as they have to face the censors too?

I have not crossed the limits of sex and I have only tried to depict the minds of the youth who are craving for sex. I have aesthetically shot the intimate scenes between Inayatt Sharma and the three boys. I have also shown how people can be fooled by a con girl easily. The film has comedy and very good songs too. I have made   the film to entertain the paying audiences.

How was the experience   while shooting for HASEENA ?

After I finalised the cast of the film, I did a workshop with all the actors and it became very easy for me shoot the scenes which required a lot of improvisation. All the three boys Mohit Arora,Ankur Verma and Arpit Soni worked very hard and I am repeating all of them in my next film too. We have shot the film in Mumbai, Future Studio,Udaipur and Goa locales. Jeetendra Vaghadia who is presenting the film has also cooperated with me very well and he also likes the film industry very much besides being in the construction business.

 Was it a great challenge giving the title role of HASEENA to Inayatt Sharma ?

Inayatt Sharma gave me a very good FIRST LOOK when I made her look glamorous in my own way and cameraman Gagreen Mishra was also pleased with my choice. Later, she became the topic of hot discussion on the sets and I knew that I have done the right thing of placing my faith in Inayatt Sharma. I think she is definitely a very hot actress who also can act well. Whoever has seen the film are praising her sky high.  My main aim for making HASEENA was to bring a lot of enjoyment for the masses and the youth.

You have always been making films with a reasonable budget and is known for making films in quick time ?

Each and every penny of my producer should come back so that he can make another film. I have always made films within the budget and never done extravagant things which makes the films lose money on the table. If I make any film, I also see the recovery aspects and also the safety of my distributers so that they can also earn.

Categories
Breaking News Latest News News

Awinash Gupta’s Elysian Entertainments Launched Amidst Talented Singers

Businessman Awinash Gupta has ventured into the field of entertainment with his company ‘Elysian Entertainments’ a division of Sunrays Entertainment Pvt Ltd which was launched with a bang.

Bollywood singer and Indian Idol season 2 contest, Ravi K. Tripathy, who attended the launch party said, “Awinash Gupta has a passion for films and music. I’m glad he’s decided to take this passion further with a hope to revolutionize specially the music industry with his efforts. We need more such people who are keen to do their bit for the new talents wanting to make it big in the industry”.

Display Your Talent’s Ravi Ahuja, who is giving wings to around 6,000 talents from the Bollywood industry, said, “Elysian is a platform that strives to give new singers a center stage which is very similar to the concept of my own firm, DYT, that provides so much work to its talents every second day. This is amount of work we hope Elysian will replicate too”.

Sa Re Ga Ma Pa 2016 contestant Zuber Hashmi gave his best wishes by saying, “India has abundance of beautiful singers who require an appropriate platform to showcase their talent, I would like to thank my brother Avinash Gupta for setting up such a platform. I pray that he only witnesses success and helps the talent that the country has. I’m privileged to associate with him along with fellow singers from singing reality shows like Kurukshetra, Bharat Ki Shaan, The Voice India and many others.

   

Talking about his newly established form entrepreneur Awinash Gupta said, “I’m really glad that I already have a lot of talents to give platform to with the commencement of my organization. I have a lot of singers and actors onboard with whom I’m looking forward to work and I already am. I plan to do a lot of new things now that my dream project, Elysian Entertainments, has been set up.

 

We are targeting to produce films and web series in the coming year for which intensive discussions are on. My vision is to promote the immense talent that is out there in the form of writers, directors and ofcourse actors and singers. I’m confident that in the coming days people will recognize me, Elysian Entertainments, Sunrays Entertainment Pvt. Ltd. and our talents because of the great work that we plan to do”.

Among the attendees were other singers like Sahil Solanki, Shahzad Ali, Ragini Nandwani being the exclusive artists and also Piyush Ambhore along with his band.

Categories
Breaking News Latest News Videos

THE INTERNATIONAL PROBLEM – RELEASING ON 6th October

Writer-producer-director Dr. Jagdish Waghela’s and Shri Educational Films’ THE INTERNATIONAL PROBLEM  will be released on 27th  June by Rajesh Mittal of  Mittal Advertising & Distribution all over India..

The film tackles the sex problems and also AIDS alongwith  the hidden fact behind the IPC law 377. Cast: Lata Tippe, Harsh, Master Bhavya Shah,Abhip Singh,Dhruv Kumar,Om Prakash Singh and others. Screenplay-dialogue: Mahesh Rawat.DoP: Devendra Tiwari.E.P.: Kishore Kaustubh.

Categories
Breaking News Latest News News

RAAMA MEHRA’S KOHINOOR DELUXE HOTEL IS COMPLETE

Writer-director Raama Mehra has completed the entire shooting of musical-murder-mystery Karigar Arts’ KOHINOOR DELUXE HOTEL in a non-stop 22 days shooting stint in Jaipur locales recently and the editing of the film has also commenced last week at J.D. Editing Studio. The film is being produced by Rohitash Kumawat. Co-producer: Husain Shaikh. Cast: Newfinds Kundan, Saahil Khan, Megha Saxena, Saakshi, Zoya Khan,Tariq Khan, Gauri Wankhede, Adi Irani, Shiva, Rana Jung Bahadur, Vikas Anand, Ali Khan, Ajeeta Singh, Bhupender and Raama Mehra. DoP: Chitranjan. Lyrics-Music: Dheeraj Sen. Art: Javed. Dances: Dinesh Balraj. Editor: Sujeet. E.P: Ali Hasan.

Categories
Breaking News Latest News News

A bigger and Innovative UCB’s season 2

At a grand auction for the players for the upcoming season of United Cricket Bash (UCB) was held in a suburban 5 star hotel. UCB’s 2nd  second season promises to be more thrilling with more teams, innovative rules and the mentoring of players by Jonty Rhodes, a former South African cricketer.

This year will see 6 more teams, one of them Baba Siddiqui’s son Zeeshan Siddique owned team – All Stars. The other 5 new teams are N Bar n Grill, Turf Addicts, Mumbai Dreams, Sailors and NBS Stars. In total 16 teams will play cricket over 23 days on all weekends evenings – Friday, Saturday and Sundays beginning 10th of October 2017.

     

A new venue – Home Turf a 70000 sq feet turf opposite Juhu PVR, backing of Jonty Rhodes who is the epitome of fielding and fitness in particular and the introduction of Double Trouble over are the highlights of this season.

UCB, which is promoted by Fahim Batliwala of Simca Advertising, Akbar Khan of Ballpark Entertainment and Karan Tandon  has 2 dedicated channels of 7 stars having more than 15 lack subscribers. One would be live and the other would be a repeat telecast of the matches.

UCB’s entire cricketing season’s PR is handled by Naghma Khan of SHAAZ MEDIA.

Categories
Breaking News Latest News News

Producer Rakesh Sabharwal as Jury Member for Being Tusshar Dhaliwal – Mrs India Universe 2017 – Grand Crown Launch Celebration.

Producer and Distributor Rakesh Sabharwal was Jury member at the audition and celebration of successful event of Crown Launching of “Mrs India Universe 2017”. The event was organised by ‘Being Tushar Dhaliwal’ and ‘Archana Tomar’. The celebration was attended by lots of media person and mainly by Manish Luthra, Ruchi Narula, Priyanka Pol, Himani Deshwal, Anjali Rajput, Astrologer Pawan Kaushik, Arti Nagpal, Neetu Wadhwa, rap singer Raghav Sacher, singer Arvinder Singh and many more. On this occasion Ruchi Narula, Priyanka Pol and Himani Deshwal were specially honored for thereparticipation in “Mrs Universe” contest in Durban City of South Africa.

Video Of The Event

Glimpses Of The Event

Categories
Breaking News Latest News News

Yusuf  Qasmi founder of Smita Patil Street Theatre To Direct Play On EPLIPSY

Yusuf  Qasmi founder of Smita Patil Street Theatre is  assigned to script and direct street play on Eplipsy which will be shot in Nashik very soon, lyrics has been written by Kukku Prashbash and the cast is from Smita Patil Theatre.

Mainly Indroneel mallik, Suchint Singh, Sahil, Seema Bhaleker, Shweta Mishra and nikhita Agarwall  the responsibility of execution in Nashik has been taken by Amol kasliwal and Tushar Bankar the team of PERFECT PLAN

Categories
Breaking News Latest News Special News

Nachania Is Already Talk Of Trade  Before Release Film Critics & Pundits Are Praising The Film

रिलीज से पहले ही चर्चा में है नचनिया  दिग्गज बांध रहे हैं तारीफों  के पूल

भोजपुरी फ़िल्म जगत के दिग्गजो के बीच इन दिनों एक फ़िल्म की जबरदस्त चर्चा है । बिहार की लौंडा नाच संस्कृति पर आधारित फिल्म नचनिया को सेंसर ने जब यू सर्टिफिकेट दिया तो सबका ध्यान इस ओर खींच  गया । निर्माता विशाल दुबे और निर्देशक समीर रमेश सुर्वे ने बताया कि यह कॉन्सेप्ट ही अपनी तरह में अनूठा था । कभी बिहार और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में लौंडा डांस काफी प्रसिद्ध था लेकिन अश्लेलता हावी होते ही उसकी जगह ऑर्केस्ट्रा ने ले लिया जिसमे नृत्य के नाम पर भौड़ा प्रदर्शन शुरू हो गया । फ़िल्म की कहानी उसी संस्कृति के विलुप्त होने की कहानी है । उनसे जुड़े कलाकार की व्यथा नचनिया में दर्शाई गई है।  उन्होंने बताया जब स्क्रिप्ट तैयार हो गई तो समस्या आ गई कि मुख्य किरदार में कौन हो ?  किसी नामचीन कलाकार को फ़िल्म के केंद्रीय किरदार में कास्ट करना खतरे से खाली नही था क्योंकि भोजपुरी के सारे अभिनेता की अपनी अपनी इमेज है साथ ही इस किरदार के लिए ऐसे कलाकार की जरूरत थी जो अच्छे डांसर तो हो ही साथ ही उन्हें भोजपुरिया संस्कृति की समझ भी हो।

भोजपुरी के एक डांस बेस रियलिटी शो से चमके अविनाश द्वेदी ने आखिरकार उनकी कमी पूरी कर दी । हाल ही में फ़िल्म की दो बार स्क्रीनिंग रखी गई जिनमे उन भोजपुरी फ़िल्म जगत से जुड़े सभी दिग्गजो के अलावा उन लोगो को भी फ़िल्म दिखाया गया जिनकी नजर में भोजपुरी फिल्मो में मात्र अश्लीलता भरी होती है । फ़िल्म देखने के बाद सबने मुक्त कंठ से फ़िल्म की तारीफ की । उल्लेखनीय है कि जय ओम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी नचनिया में अविनाश द्वेदी के साथ फ़िल्म के सारे कलाकार नए है । मात्र प्रकाश जैस ही पुराने कलाकार हैं । निर्माता विशाल दुबे ने बताया कि जल्द ही फ़िल्म के प्रदर्शन की तिथि घोषित कर दी जाएगी ।   ———Uday Bhagat (PRO)

Categories
Breaking News Latest News Special News

All Celebrities Danced On Tunes Of Kashi Amarnath Films Song On  Comedy Show Aired On  &TV

कॉमेडी दंगल में काशी अमरनाथ के लेंस नीला नीला पर झूमे दिग्गज

प्रियंका चोपड़ा द्वारा निर्मित दूसरी भोजपुरी फ़िल्म काशी अमरनाथ इस दीपावली पर आगामी 18 अक्टूबर पर रिलीज हो रही है । फ़िल्म की रिलीज की तारीख ज्यों ज्यों निकट आ रही है फ़िल्म को लेकर दर्शको में उत्सुकता बढ़ गई है । यही वजह है कि रविवार को एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो में काशी अमरनाथ के एक गाने की गूंज सुनाई पड़ी । शो के दौरान जानी मानी अभिनेत्री नेहा पेंडसे के परफॉर्मेंस के बाद शो के जज मेगा स्टार रवि किशन स्टेज पर गए और काशी अमरनाथ के गाने लेंस नीला नीला पर परफॉर्म किया । रवि किशन का साथ दिया संगीतकार अनु मलिक और कॉमेडियन भारती ने और सभी प्रतियोगियों ने ।

सबने अपने अपने अंदाज में गाने पर ठुमका लगाया । उल्लेखनीय है कि 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही काशी अमरनाथ का निर्माण पर्पल पेबल पिक्चर्स व रोज क्वार्ट्ज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रियंका चोपड़ा , सिद्धार्थ चोपड़ा और डॉ नेहा शांडिल्य ने किया है जबकि फ़िल्म के लेखक निर्देशक हैं   संतोष मिश्रा । फ़िल्म में रवि किशन ,  निरहुआ , आम्रपाली दुबे, सुशील सिंह , अनूप अरोरा , गौरी शंकर , सोनिया मिश्रा व नवोदित सपना गिल व तुषार मुख्य भूमिका में हैं ।     ———Uday Bhagat (PRO)

Categories
Bhojpuri News Latest News Special News

Niruhua Hindustani Creates New Record With 30 Million Views On Youtube

30 मिलियन व्यू के साथ  निरहुआ हिंदुस्तानी ने बनाया रिकॉर्ड

2014 भोजपुरी फ़िल्म जगत के लिए एक स्वर्णिम साल बन कर आया । बुरे दौर से गुजर रही इस फ़िल्म जगत में जब आम फिल्मो की तरह जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की  निरहुआ हिंदुस्तानी भी रिलीज हुई तो किसी ने कोई प्रतिक्रिया नही दी । यहां तक कि फ़िल्म को अच्छी शुरुआत भी नही मिली लेकिन 3 दिन बाद से अचानक से इस फ़िल्म को मिलने वाले दर्शको की तादात में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई । निरहुआ हिंदुस्तानी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई और भोजपुरी पटल पर एक नई अदाकारा आम्रपाली दुबे का उदय हुआ । भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार निरहुआ के साथ निरहुआ हिंदुस्तानी में उनकी जोड़ी को दर्शको ने काफी सराहा । निरहुआ हिंदुस्तानी ने उस मिथक को भी तोड़ दिया कि भोजपुरी में साफ सुथरी फ़िल्म को दर्शक नही मिल पाते हैं । निरहुआ हिंदुस्तानी के संगीत को भी काफी पसंद किया गया । निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने  फ़िल्म को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज किया । यहां भी दर्शको ने उसे हाथों हाथ उठा लिया ।

यू ट्यूब पर अभी तक इस फ़िल्म को 30 मिलियन यानी 3 करोड़ से भी अधिक लोगो ने देखा है और अभी भी इसे देखने वालों की संख्या में रोजाना लाखों लोगों की बढ़ोतरी हो रही है ।उल्लेखनीय है की निरहुआ हिंदुस्तानी का निर्माण आदि शक्ति एंटरटेनमेंट ,  निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और राहुल खान प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया था जिसके निर्माता थे प्रवेश लाल यादव व राहुल खान जबकि निर्देशन की कमान थामी थी  सतीश जैन ने । सबसे दिलचस्प बात तो यह थी कि 8 साल से बॉक्स ऑफिस पर बादशाहत कायम रखने वाले निरहुआ की यह पचासवीं फ़िल्म थी । निर्माता प्रवेश लाल यादव व राहुल खान ने बताया कि निरहुआ हिंदुस्तानी को हर वर्ग के दर्शको ने पसंद किया जिनमे महिलाओं की तादात अधिक रही । बहरहाल , निरहुआ हिंदुस्तानी के नाम एक नया रिकार्ड तो जुड़ा ही है साथ ही इस फ़िल्म ने इस धारणा को भी गलत साबित किया है कि यू ट्यूब पर अश्लीलता को ही दर्शक ज्यादा पसंद करते हैं ।   ———Uday Bhagat (PRO)

Categories
Latest News News Special News

UCB’s Season 2 Will Be Exciting

रोमांचक होगा यूसीबी का सीज़न-2

क्रिकेट का अपना अलग ही रोमांच है और दर्शकों में जबरदस्त क्रेज़ भी इसलिएहर क्षेत्र में इसे बढ़ावा दिया जा रहा है। बॉलीवुड में भी क्रिकेट का जलवा है औरअब तो यूनाइटेड क्रिकेट बैश यानी यूसीबी ने भी इस खेल को अपनाकर इसे एकरोमांचक स्तर पर पहुंचा दिया है। पिछले दिनों एक पंचतारा होटल में यूसीबी केआगामी सीज़न के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई। इस बार यूसीबी में कई औरटीमें जुड़ने जा रही हैं और कई नये नियम तैयार हुए हैं और साथ ही खिलाड़ियोंकी सपोर्ट के लिए आगे आए हैं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स,इसलिए दूसरे सीज़न में अपेक्षाकृत ज्यादा थ्रिल होगा। इस बार बाबा सिद्दीकी केबेटे जीशान सिद्दीकी के स्वामित्व वाली टीम ऑल स्टार्स आकर्षण का केंद्र होगी।

अन्य पांच टीमें एन बार इन ग्रिल, टर्फ एडिक्ट्स, मुंबई ड्रीम्स, सेलर्स औरएनबीएस स्टार्स भी मुंबई के जुहू पीवीआर के सामने 70000 वर्गफुट वाले मैदानहोमटर्फ में अपना जौहर दिखाने के लिए उतरेंगी। कुल 16 टीमें हैं, जिनके बीच23 दिन तक जीत हासिल करने के लिए जोरआजमाइश चलेगी। शुरूआत दसअक्टूबर से होगी। सिमका एडवरटाइज़िंग के फहीम बाटलीवाला, फेयरमोर्टकंस्ट्रक्शन के आरिफ चूनावाला, बालपार्क एंटरटेन्मेंट के अकबर खान और करणटंडन यूसीबी के प्रमोटर हैं। यूसीबी के दो चैनल्स से 15 लाख सब्स्क्राइबर्स जुड़ेहैं। यूसीबी सीज़न 2 का प्रचारक नगमा खान शाज मिडीया है

———Uday Bhagat (PRO)

Categories
Bhojpuri News Latest News News

Bhojpuri Film Chheka Post Production In Progress

पोस्ट प्रोडक्शन में “छेका”

भोजपुरी फिल्मों के दर्शकों में एक बड़ा वर्ग महिला दर्शक वर्ग है जिन्हें हमेशा से ही विषयक,पारिवारिक व महिला प्रधान फिल्में ही लुभाती रही है और इसी दर्शक वर्ग को टारगेट कर निर्देशक नेहाल अहमद की भोजपुरी फ़िल्म निर्माणाधीन है। भोजपुरी फ़िल्म “छेका” इन दिनों पोस्ट प्रोडक्शन में है। पी आर फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माणअधीन इस फ़िल्म के निर्माता हैं कुमार परमानंद व सह निर्माता हैं प्रताप कुमार सिंह। फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोर शोर से चल रहा है फ़िल्म को ले कर् निर्माता,निर्देशक सहित फ़िल्म से जुड़े तमाम लोग काफी उत्साहित हैं और जल्द से जल्द फ़िल्म के रिलीज हेतु दिन रात मेहनत भी कर रहे हैं। शूटिंग के दौराण ऐसी खबर आई थी कि इस फ़िल्म का निर्माण बेहतरीन तकनीक से किया जा रहा है।अश्लीलता से परे इस् फ़िल्म को खास कर् के महिलाओ दर्शकों को ध्यान में रख कर् ही बनाई जा रही है।संगीत इस् फ़िल्म का मजबूत पक्ष है ,फ़िल्म के संगीतकार संजीत तन्हा हैं।


फ़िल्म के गीतों को प्रसिद्ध गायक आलोक कुमार,धीरज पांडे,रजनी साक्या,मांती मौर्या जितेंद्र इत्यादि ने गाया है।
फ़िल्म के विषय में निर्माता कुमार परमानंद बताते हैं कि मुझे काफी दिनों से एक अच्छी फिल्म के निर्माण का ख्याल आया और इस विचार के साथ मैं निर्देशक नेहाल अहमद से मुलाक़ात की । निहाल मुझसे कुछ दिन बाद मिलने को कहा। कुछ ही दिन बाद नेहाल “छेका” के साथ मिले। विषय वस्तु देखते ही मैंने तुरंत हाँ बोला और कार्य शुरू कर दिया। निर्देशक निहाल के अनुसार फ़िल्म की कहानी का डिमांड था नया चेहरा था और् खोजबीन के बाद रमेश सावंत और् विक्टर सिंह के रूप में दो बेहतरीन अभिनेता की तलाश पूरी हुई। इस् फ़िल्म में रमेश सावंत,विक्टर सिंह के अलावे जया पांडेय,खुशबू पांडे,संजू बाबा मुख्य भूमिका में हैं साथ ही प्रिंसी,मिथुन,प्रियांशु,पूनम,पुष्पा, बिपिन बिहारी,बब्बन सिंह इत्यादि भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे। फ़िल्म के सिनेमाटोग्राफर उत्तम सिंह व नृत्य निर्देशक प्रीतम अधिकारी एवं सुशांत हैं। फाइट मास्टर प्रदीप साह हैं।

—————–SARVESH KASHYAPH

Categories
Bhojpuri News Latest News News

Ritesh Pandey & Priyanka Pandit Starrer Karam Yudh Film Muhurat Held In Mumbai

रितेश पांडेय व प्रियंका पंडित स्‍टारर फिल्‍म ‘कर्म युद्ध’ का मुहूर्त मुंबई में संपन्‍न

अमृत फिल्‍म प्रोडक्‍शन के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्‍म ‘कर्म युद्ध’ का मुहूर्त मुंबई में एक भव्‍य समारोह के साथ संपन्‍न हो गया। इस दौरान फिल्‍म से जुड़े जानेमाने लोग शामिल हुए। डायनेमिक अभिनेता रितेश पांडेय और फिटनेस क्‍वीन प्रियंका पंडित स्‍टारर इस फिल्‍म को अमृत गांधी प्रोड्यूस कर रहे हैं और रतन राहा इसके निर्देशक होंगे। एक्‍जक्‍यूटिव प्रोड्यूसर करण डोगरा हैं, जिन्‍होंने मुहूर्त के दौरान बताया कि ‘कर्म युद्ध’ टाइटल बहुत कुछ फिल्‍म के बारे में कहती है कि किस तरह की कहानी लोगों को देखने को मिलेगी। हमें उम्‍मीद है कि यह फिल्‍म लोगों को काफी पसंद आयेगी।

फिल्‍म में रितेश पांडेय, प्रियंका पंडित के साथ स्‍क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे, जिन्‍हें अब तक कई फिल्‍मों में काम साथ काम किया है। वहीं, सेकेंड हीरो होंगे लक्ष्‍य। इसके अलावा फिल्‍म में सिंगर व एक्‍ट्रेस निशा दूबे, संजय पांडेय, गिरिश शर्मा, अयाज खान, सोनी पटेल, सोनी दुबे, संजय वर्मा व बाल कलाकार ईशिता पाल भी मुख्‍य भूमिका में हैं। इस बारे में फिल्‍म के निर्देशक रतन राहा कहते हैं कि फिल्‍म की कहानी के हिसाब से हमने बेहतरीन स्‍टार कास्‍ट चुना है। अभिनेता रितेश पांडेय काफी अच्‍छे कलाकार हैं, वहीं अभिनेत्री प्रियंका पंडित बहुत ही डेडिकेटेड एक्‍ट्रेस हैं। उन्‍होंने इस फिल्‍म के लिए अभी हाल ही में अपना वजन 20 kg वेट लूज किया है। फिल्म की शूटिंग 16 अक्‍टूबर से गुजरात में होगी।

फिल्‍म के गाने काफी अच्‍छे हैं। एक बार फिर दामोदार राव ने इस फिल्‍म के गानों में अपने संगीत की जादू बिखेरी है। उनके गाने बे‍हद ही मीठे होते हैं, जो लोगों के जुबान पर एक बार में चढ़ जाते हैं। बता दें कि भोजपुरी फिल्‍म ‘कर्म युद्ध’ के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। जबकि फिल्‍म के संगीतकार दामोदर राव,लेखक अनिल विश्‍वकर्मा, डीओपी नंदू चौधरी, संकलन कोमल वर्मा, एक्‍शन नाबा स्‍टंट (हैदराबाद) और कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी दा हैं।  —————-SANJAY BHUSHAN PATIYALA

Categories
Bhojpuri News Latest News News

Bhojpuri Film – Karab Bihha Kachheri Mein – Gorgeous Muhurat Held In Mumbai

भोजपुरी फिल्‍म ‘करब बियाह कचहरी में’ का भव्‍य मुहूर्त मुंबई में संपन्‍न

धरमशीला प्रोडक्‍शंस प्रस्‍तुत भोजपुरी फिल्‍म ‘करब बियाह कचहरी में’ का कांग्रेस पार्टी के नेता जयकांत शुक्ल ने क्लैप बोर्ड दिखाकर फिल्म का मुहूर्त किया प्‍लेटिनम स्‍टूडियो, गोरेगांव में मुंबई में ! हंगामा मीडिया द्वारा आयोजित इस मुहूर्त कार्यक्रम में फिल्‍म के लेखक और डायरेक्‍टर ब्रज भूषण, प्रोड्यूसर योगेश तिवारी, फिल्‍म के स्‍टार कास्‍ट व अन्‍य कई फिल्‍मी सितारे मौजूद रहे। इस दौरान सबों ने फिल्‍म के सफलता की कामना की।

वहीं, मुहूर्त के दौरान लेखक और डायरेक्‍टर ब्रज भूषण ने बताया कि ‘करब बियाह कचहरी में’ एक अलग मिजाज की फिल्‍म है, जो लोगों को काफी पसंद भी आने वाली है। मैंने खुद इस फिल्‍म की कहानी लिखी है, तो फिल्‍म के बारे में इतना तो कह ही सकता हूं कि यह फिल्‍म मनोरंजन का पूरा पैकेज है। लव, कॉमेडी व एक्‍शन तो होगा ही, साथ ही इसके संगीत में भी लोगों को नयापन मिलेगा। जल्‍द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी।

  

फिल्‍म के बारे में प्रोड्यूसर योगेश तिवारी का कहना है कि आज कल भोजपुरी सिनेमा बदलाव के राह पर है, जहां अब एक से एक बेहतरीन पटकथा वाली फिल्‍में बनने लगी हैं। फिल्‍में तो पहले भी बनती थी, मगर इन दिनों जो इनोवेशन भोजपुरी सिनेमा में देखने को मिल रहा है, वो बीच के दौर में नहीं था। इसी कड़ी में फिल्‍म ‘करब बियाह कचहरी में’ भी है, जिसमें न्‍यू आइडिया और रचनात्‍मकता का समागम देखने को मिलेगा।

उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म ‘करब बियाह कचहरी में’ में आदित्‍य मोहन दुबे, श्‍वेता ओझा, योगेश तिवारी, छाया सिंह, रवि कामत, अंशु द्विवेदी, रूपा सिंह और दिलीप सिंह मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्‍म के को-प्रोड्यूसर सुनील दुबे, एग्‍जक्‍यूटिव प्रोड्यूसर हरीश पंडित हैं और फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। संगीत एस कुमार ने दिया है। फिल्‍म के बारे में अभिनेता आदित्‍य मोहन दुबे ने कहा कि इस फिल्म में दर्शकों को मेरा अलग ही अंदाज़ देखने को मिलेगा। अब तक दर्शकों ने मुझे स्टाइलिश अंदाज़ में देखा है। इस फिल्म में मैं गांव का देशी छोरा हूं, जो पेशे से कुम्हार है और साथ साथ कॉलेज भी जता है। प्यार भी करता है और जब एक छोटे ओहदे का आदमी प्यार करता है तो क्या क्या अर्चने आती हैं। ये इस फिल्म मे ब्रज सर दिखाने वाले है। फ़िर क्‍लाइमेक्‍स में मुझे कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाना पड़ता है और ऐलान करता है हम अब ‘करब बियाह कचहरी मे’।—————–SANJAY BHUSHAN PATIYALA

Categories
Breaking News Latest News News

Prime Minister Narendra Modi’s Childhood Photo Selling Tea Gets Viral In Social Media

चाय बेचते हुए प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन का फोटो वायरल मीडिया में !

मुंबई 26 सितंबर ! प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन ऊपर बनी गुजरती फिल्म ”मै नरेन्द्र मोदी बनाना चाहता हु” का फोटो आज कल सोसल मीडिया में वायरल हो गया है ! बॉलीवुड और गुजरती निर्देशक अनिल नरयानी का कहना है किस तरह चाय बेचने वाला बचा देश का प्रधानमत्री बना उस के बचपन के संघर्ष की कहानी हम लेकर आ रहे है गुजराती फिल्म ”हूँ नरेन्द्र मोदी बनवा मांग छू” में ! प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन के संघर्ष की कहानी है गुजरती फिल्म ”हू नरेंद्र मोदी बनवा मांगू छू” में ,बच्चों के लिये बेहद प्रेरणाश्रोत होगी यह फिल्म ।अनिल नरयानी इन दिनों फिल्म ”हू नरेंद्र मोदी बनवा मांगू छू” बना रहे हैं जिस की लगभग पूरी शूटिंग हो चुकी है ।

अनिल नरयानी ने फिल्म पर चर्चा करते हुये कहा  की “‘हू नरेंद्र मोदी बनवा मांगू छू’ हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन के संघर्ष  की कहानी पर आधारित है, जिसकी कहानी मोटिवेशनल है। इस कहानी को खास कर बच्‍चों और युवाओं को ध्‍यान में रखकर हमने तैयार किया है। हम इस फिल्‍म में उनकी कहानी को इस तर‍ह से पेश कर रहे हैं, जिससे फिल्‍म को देखने और समझने वाले दर्शक मोटिवेट हो। और उन्‍हें ये भी समझ में आये कि नरेंद्र मोदी देश की भलाई के लिए क्‍या चाहते हैं, क्‍यों चाहते हैं और कैसे चाहते हैं। मुझे लगता है कि आज देश का हर बच्‍चा नरेंद्र मोदी बनना चाहता है। मै भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन के संघर्ष को फ़िल्मी पर्दे  उतरा हु वास्‍तव में जो रियल है, फिल्‍म में हमने वही दिखाने की कोशिश की है। मेरा मानना है कि नरेंद्र मोदी फिल्‍म के नहीं,पूरे देश के हीरो हैं। वे अभी देश के लिए बहुत अच्‍छा कर रहे हैं। क्‍योंकि वे मेरे भी हीरो हैं, इसलिए मुझे लगा कि उनके जीवन के संघर्ष को पर्दे पर लाना चाहिए। मैं मानता हूं कि नरेंद्र मोदी जी के व्‍यक्तिव से भारत की नई पीढ़ी प्रेरणा ले जिस के लिए यह फिल्म बनाया हु ! इस फिल्म में चाइल्ड अभिनेता करण पटेल ने नरेन्द्र मोदी के बचपन का किरदार किया है जो लगभग अभी तक एक दर्जन से भी ज्यादा गुजरती फिल्मो में अभिनय कर चुके है !

     

इस फिल्‍म में मुख्‍य रूप से तीन गाने हैं, जो मोटिवेशनल हैं। गुजरती फिल्म “हू नरेंद्र मोदी बनवा मांगू छू’ फिलहाल गुजरात के दर्शकों के लिए बना रहा हूं। हम चाहते हैं नरेंद्र मोदी की इंस्‍पायरिंग कहानी देश भर में जाये। पहले तो इस फिल्म को 17 नंवबर को गुजरात में ही रिलीज करने की योजना है। साथ ही अन्‍य भाषाओं में डब करने की कोशिश होगी। काव्य मूवी प्रोडक्शन और श्री अर्थ प्रोडक्‍शन के बनैर तले बन रही गुजराती फिल्‍म ‘हू नरेंद्र मोदी बनवा मांगू छू’ बनी है। इस फिल्‍म की शूटिंग मुख्‍य रूप से गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत में हुई है, जहां पीएम नरेंद्र मोदी का बचपन बीता है ।गुजरती फिल्म ‘हू नरेंद्र मोदी बनवा मांगू छू’  में ओंकार दास, अनेशा सैयद, करण पटेल और हीराल मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म के निर्माता पवन पोद्दार और तान्या शर्मा है ! इस गुजरती फिल्म में प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के पिता का किरदार आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म पीपली  लाइव में मुख्य भूमिका निभा चुके फेमश अभिनेता ओंकार दास ने किया है ! फिल्‍म में फरीद दाबरी और दिव्‍य कुमार ने गाने गाये हैं जो दर्शको को बहुत पसंद आने वाले है ! इस फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

Categories
Breaking News Latest News Special News

Mumbai’s Mamta Khan Reaches Finals Of Mrs India Earth 2017

“मिसेज इंडिया अर्थ” के फाइनल  में पहुंची मुंबई की ममता खान

आगामी 4 से 6 अक्टूबर तक नयी दिल्ली में चलनेवाले  “मिसेज इंडिया अर्थ” प्रतियोगिता  की अंतिम सूची में चयनित मुंबई की ममता खान के पांव आजकल जमीं पर नहीं पर रहे हैं। बला की खूबसूरत, उत्साही और कुछ कर गुजरने की ऊर्जा से भरी वाक्पटु ममता इस सौंदर्य प्रतियोगिता में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी में जुट गई है। कभी मानव संसाधन सलाहकार रही ममता खान का ध्यान अब  “मिसेज इंडिया अर्थ 2017” पर है।

विवाहित नौयवनाओं के सौंदर्य, साहस, उत्साह तथा उनकी उपलब्धियों को सम्मान व प्रोत्साहन देने के लिए “मिसेज इंडिया अर्थ” जैसी सौंदर्य प्रतियोगिताओं का आयोजन एक कारगर कदम है। अपने सपने पूरे करने,  योग्यता साबित कर अपनी छाप छोड़ने हेतु यह एक  सशक्त प्लेटफार्म है। इस मंच से  हम कुछ बेहतर कार्य कर सकते हैं। हम अपनी बात जन जन तक पहुंचा सकते हैं।

ममता कहती हैं, स्त्रियों की सुरक्षा आज की सर्वाधिक चिंतनीय समस्या है। इस मंच से हम अपनी बात देश दुनिया तक पहुंचा सकते हैं। आज की जो स्थिति है, उसमें छह माह की दुधमुंही बच्ची से लेकर साठ साल की वृद्धा तक , सभी असुरक्षित हैं। इसके लिए नारियों को जागरूक और प्रत्येक को शिक्षित करना आवश्यक है। एक पढ़ी लिखी स्त्री ही कल के लिए एक बेहतर इंसान गढ़ सकती है।

इतना ही नहीं, ममता खान को पशुओं से भी बेहद लगाव है और वह उनके कल्याण के लिए भी बहुत कुछ करना चाहती हैं।वह नयी पीढ़ी को इस बाबत भी शिक्षित करना चाहती हैं ताकि आगे चलकर वो जानवरों के प्रति भी मानवीय रुख अपनाये रखें।

जो मिला बहुत ही खूब मिला, जो मिलेगा वह भी श्रेयस्कर होगा। यह ममता के विचार हैं। अपनी अब तक की जीवन यात्रा और मिली उपलब्धियों से वह संतुष्ट हैं, प्रसन्न हैं और व्यक्तिगत रूप से वह दृढ़प्रतिज्ञ स्त्री हैं। अपनी इस मजबूती से वह समाज को मजबूत करना चाहती हैं और इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए अपने परिवार के लोगों की सराहना करती हैं।  —-Uday Bhagat (PRO)

Categories
Breaking News Latest News Special News

Poonam Dubey Coming This Dasera To Win Hearts Of Cinegoers

दशहरा में दिल लूटने आ रही है पूनम दुबे

भोजपुरी फिल्मो में इकलौती मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे इसी दशहरा पर अपने दर्शको का दिल लूटने आ रही है ।  हाल ही में लूटेरे के कई पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किए गए हैं जिनमे पूनम यश कुमार के साथ मोटर बाइक पर रोमांटिक मुद्रा में नज़र आ रही है । पूनम के इस ग्लेमरस रूप की काफी चर्चा भी हो रही है । हालांकि पूनम बताती है कि यह एक ड्रीम सांग का दृश्य है जबकि पहली बार उन्होंने किसी फिल्म में एक आम घरेलू लड़की की भूमिका की है वह भी साधारण मेकअप के ।

 

पूनम ने बताया कि मिथिला टाकीज के बैनर तले बनी लूटेरे के निर्देशक हैं राजू । लूटेरे की सफलता को लेकर आशान्वित पूनम बताती है कि इस फ़िल्म में उनका रूप उनकी निजी जिंदगी से मेल खाता है ।

उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया की रानी कही जाने वाली पूनम की एक और फ़िल्म रंगीला भी प्रदर्शन के लिए तैयार है इस फ़िल्म के ट्रेलर में उनका ग्लेमरस अवतार पहले से ही सोशल मीडिया पर धूम मचा चुका है । बहरहाल , पूनम दुबे के दीवानों के लिए यह दोनों ही फिल्मे जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है ।   —-Uday Bhagat (PRO)

 

Categories
Breaking News Latest News Special News

Mamta Khan Of Mumbai In Reaches Finals Of Mrs India Earth 2017

“मिसेज इंडिया अर्थ” के फाइनल  में पहुंची मुंबई की ममता खान

आगामी 4 से 6 अक्टूबर तक नयी दिल्ली में चलनेवाले  “मिसेज इंडिया अर्थ” प्रतियोगिता  की अंतिम सूची में चयनित मुंबई की ममता खान के पांव आजकल जमीं पर नहीं पर रहे हैं। बला की खूबसूरत, उत्साही और कुछ कर गुजरने की ऊर्जा से भरी वाक्पटु ममता इस सौंदर्य प्रतियोगिता में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी में जुट गई है। कभी मानव संसाधन सलाहकार रही ममता खान का ध्यान अब  “मिसेज इंडिया अर्थ 2017” पर है।

विवाहित नौयवनाओं के सौंदर्य, साहस, उत्साह तथा उनकी उपलब्धियों को सम्मान व प्रोत्साहन देने के लिए “मिसेज इंडिया अर्थ” जैसी सौंदर्य प्रतियोगिताओं का आयोजन एक कारगर कदम है। अपने सपने पूरे करने,  योग्यता साबित कर अपनी छाप छोड़ने हेतु यह एक  सशक्त प्लेटफार्म है। इस मंच से  हम कुछ बेहतर कार्य कर सकते हैं। हम अपनी बात जन जन तक पहुंचा सकते हैं।

ममता कहती हैं, स्त्रियों की सुरक्षा आज की सर्वाधिक चिंतनीय समस्या है। इस मंच से हम अपनी बात देश दुनिया तक पहुंचा सकते हैं। आज की जो स्थिति है, उसमें छह माह की दुधमुंही बच्ची से लेकर साठ साल की वृद्धा तक , सभी असुरक्षित हैं। इसके लिए नारियों को जागरूक और प्रत्येक को शिक्षित करना आवश्यक है। एक पढ़ी लिखी स्त्री ही कल के लिए एक बेहतर इंसान गढ़ सकती है।

इतना ही नहीं, ममता खान को पशुओं से भी बेहद लगाव है और वह उनके कल्याण के लिए भी बहुत कुछ करना चाहती हैं।वह नयी पीढ़ी को इस बाबत भी शिक्षित करना चाहती हैं ताकि आगे चलकर वो जानवरों के प्रति भी मानवीय रुख अपनाये रखें।

जो मिला बहुत ही खूब मिला, जो मिलेगा वह भी श्रेयस्कर होगा। यह ममता के विचार हैं। अपनी अब तक की जीवन यात्रा और मिली उपलब्धियों से वह संतुष्ट हैं, प्रसन्न हैं और व्यक्तिगत रूप से वह दृढ़प्रतिज्ञ स्त्री हैं। अपनी इस मजबूती से वह समाज को मजबूत करना चाहती हैं और इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए अपने परिवार के लोगों की सराहना करती हैं।  —-Uday Bhagat (PRO)

Categories
Bhojpuri News Latest News News

Zulmi Sang Naina Lage Re Films Muhurat Performed

ज़ुल्मी संग नैना लागा रे  का भव्य मुहूर्त संपन्न

मुन्ना एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म ’ज़ुल्मी संग नैना लागा रे’  का भव्य मुहूर्त मुंबई में धूमधाम से संपन्न किया गया। माँ कृष्णा फिल्म्स प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता मुन्ना यादव हैं। लेखक निर्देशक ओम प्रकाश यादव हैं। सिनेमेटोग्राफर विनोद के शर्मा हैं। कोरियोग्राफर अजीत दास व संजय सुमन हैं। कला हरी, मारधाड़ दिलीप यादव, संगीतकार ओम झा तथा गीतकार आजाद सिंह, सागर परदेशी हैं। संकलन कुमार प्रभु द्वारा पोस्ट प्रोडक्शन पार्क विजन में किया जाएगा। मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, ऋतू सिंह, प्रियंका महाराज, अनिल यादव,  हीरालाल यादव, धर्मन्द्र सिंह, विवेक कुमार आदि हैं।

इस फिल्म में मुहूर्त के शुभ अवसर पर भोजपुरी फिल्म जगत के जाने माने दिग्गज अमिताभ गुंजन ’चुन्नू भईया’ सहित बहुत से गणमान्य जन मौजूद थे। सभी ने फिल्म की सफलता के लिए कामना की और ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ दी। इस फिल्म की शूटिंग शीघ्र ही छपरा और झारखण्ड के खूबसूरत स्थलों पर की जायेगी।  ————–Ramchandra Yadav(PRO)

Categories
Breaking News Latest News News

Preeti Singh’s Debut In Bhojpuri Cinema With Film Balwan

प्रीति सिंह का भोजपुरी सिनेमा में पदार्पण बलवान से

सादगी की प्रतिमूर्ति, मधुर व आकर्षक व्यक्तित्व की मल्लिका अदाकारा प्रीति सिंह भोजपुरी सिनेमा में बतौर नायिका पदार्पण कर रही हैं। भोजपुरी सिनेमा में यूँ तो नए प्रतिभावान कलाकार का आगमन होता रहता है। किस्मत व कड़े संघर्ष की बदौलत उन्हें कामयाबी मिल जाती है और उनका सपना साकार हो ही जाता है। बात करें प्रीति सिंह की तो वे बहुत ही संघर्षशील अदाकारा हैं। अभिनय उनका बचपन का सपना है, जो कामयाबी के साथ साकार हो रहा है। उन्होंने अब तक थियेटर व छोटे परदे पर अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। अब वे भोजपुरी सिनेमा में भी बतौर नायिका नई पारी शुरू कर दी हैं। फिल्म बलवान के अलावा प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ भोजपुरी फिल्म माई रे माई हमका उहे लईकी चाही में भी नज़र आने वाली हैं।

  

गौरतलब है कि कुमार नीरज फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म बलवान के निर्माता निर्माता मुन्नी सिंह व खुशबू सिंह हैं। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों बिहार के कई मनोरम स्थलों पर जोर शोर से की जा रही है। फिल्म के निर्देशक विनय तिवारी हैं। संगीतकार छोटेबाबा हैं, जिन्होंने बहुत ही मधुर संगीत तैयार किया है। मारधाड़ शाबुद्दीन, नृत्य अशोक मयंक का है। फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रीति सिंह के साथ में विराज भट्ट, राजवीर सिंह, प्रकाश जैस, अनूप अरोरा, नीरज सिंह आदि हैं।  इस फिल्म में आदर्श भाई-बहन का प्यार दिखाया गया है। फिल्म की बहुत ही प्यारी लव स्टोरी है। नवोदित राजवीर सिंह और प्रीति सिंह की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है। —Ramchandr5a Yadav (PRO)

Categories
Breaking News Latest News News

Star Dust Achiever Awards Global Advertisers – Sanjeev Gupta

Sonu Sood awards Global Advertisers (Sanjeev Gupta) Best Achievers Award for Business of the Year.

I would like to thank my Guru Maa Shree Radhe Maa ji for guiding me to this success.

And Also great thanks to Sonu Sood for the noble cause that he has taken to help the acid attacks Female victims, which i saw for the first time how difficult in life it is for them.

Global Advertisers promises to be with him Lifelong and provide him Outdoor Media that is Hoardings spread across Mumbai FREE OF COST for the Great Noble Cause.

The event was attended by some of Famous Bollywood superstars, politicians and sports personalities like, Sonu Sood, Farah Khan, Kareen Kapoor, Sajid Khan, Huma Qureshi, Nari Hira, Jayaprada, Pankaj Advani , Amar Singh and Great Khali, Soheb Malik and many more.

Categories
Bhojpuri News Latest News Special News

Popularity of Amrapali Dubey Is Not less than any Bollywood Actress

किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं आम्रपाली दुबे की पॉपुलैरिटी

साल 2014 में फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने मात्र तीन साल के अपने फिल्मी करियर में ऐसे कई कारनामे किए हैं, जिसे करने की चाहत हर एक्ट्रेस में होती है. इस दौरान लगभग डेढ़ दर्जन चर्चित फिल्मों का वह हिस्सा रहीं, साथ ही उनपर फिल्माए गए गाने भी सक्सेसफुल रहे. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में पहली बार किसी गाने को साढ़े 8 करोड़ से ज्यादा यूट्यूब पर मिले हैं. तेजी से वायरल हुए यह गाना सुपरस्टार पवन सिंह की फिल्म ‘सत्या’ का प्रमोशनल सॉन्ग है, जिसे पवन सिंह और आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया था. आम्रपाली दुबे सिर्फ इसी गाने में नजर आई हैं.

इसी तरह पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘मोकामा जीरो किलोमीटर’ के दो गाने को 3 करोड़ से ज्यादा व्यू मिले. पहले गाने में आम्रपाली दुबे अपने को-स्टार निरहुआ के साथ हैं तो दूसरे गाने में को-एक्ट्रेस अंजना सिंह के साथ ठुमके लगा रही हैं. भोजपुरी के सर्वाधिक व्यू वाले 5 में से 3 गानों में आम्रपाली दुबे परफॉर्म करते दिख रही हैं.

बात अगर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों की करें तो टॉप 5 फिल्मों में से हर फिल्म में आम्रपाली दुबे हैं. निरहुआ हिंदुस्तानी 2, राजा बाबू , निरहुआ रिक्शावाला 2 , निरहुआ चलल ससुराल 2, बेटा और निरहुआ सटल रहे भोजपुरी की उन फिल्मों में शामिल हैं, जिन्हें यू-ट्यूब पर करोड़ों लोगो ने देखा है और इन सभी फिल्मों में आम्रपाली दुबे लीड एक्ट्रेस हैं. यही नहीं भोजपुरी की मात्र एक फिल्म के ट्रेलर को अभी तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने देखा है वह फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ आम्रपाली दुबे की ही है. बहरहाल भोजपुरी की यह लकी एक्ट्रेस हिट फिल्मों की पर्याय तो बनी ही है साथ ही डिजिटल प्लेटफार्म पर इनके मुकाबले दूर-दूर तक कोई नहीं है. ट्विटर पर इनके 35 हजार फॉलोवर्स हैं.  —–Uday Bhagat (PRO)

Categories
Latest News Special News Videos

Kashi Amarnath First Song Launched With Ravi Kishen – Sapna Gill

रवि किशन ने अपनी महबूबा सपना गिल की कुछ इस तरह की तारीफ

लांच हुआ काशी अमरनाथ का पहला सांग

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन इन दिनों एक पंजाबी बाला सपना गिल के दीवाने बने हुए हैं । अब अगर  दीवाने रवि किशन जैसे रोमांटिक स्टार हों तो दीवानगी का अंदाज़ भी कुछ अनोखा ही होगा । जी हां प्रियंका चोपड़ा की दूसरी भोजपुरी फ़िल्म काशी अमरनाथ में रवि किशन के साथ एक पंजाबी बाला सपना गिल लांच हो रही है । पिछले दिनों फ़िल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था तो उसमें रवि किशन का रोमांटिक लुक की मात्र झलक दिखी थी लेकिन नवरात्रि के दूसरे दिन जब रवि किशन और सपना पर फिल्माया गया एक गाना लांच हुआ तो भोजपुरी फिल्मो के दीवानों ने जम कर तारीफ की । संगीतकार मधुकर आनंद कम्पोज किये गए इस गाने के बोल है – ‘ लगा के लेंस नीला नीला  , कमाल कैलू जिला ‘ ।

इस गाने के बोल जितने अच्छे हैं  उसका फिल्मांकन भी उतनी ही खूबसूरती से और अच्छे लोकेशन पर किया गया है।  सपना गिल ने बताया कि जब इस गाने की शूटिंग हो रही थी तब इस गाने का बोल का मतलब उन्हें पता नही था पर धुन सुनने में काफी कर्णप्रिय था जो रोमांच पैदा कर रहा था और सामने रवि किशन जैसे रोमांटिक अभिनेता हों तो बात ही कुछ अलग है ।

उल्लेखनीय है कि काशी अमरनाथ में रवि किशन एक उद्धोगपति कि भूमिका में हैं जो डॉ की भूमिका निभा रही सपना से प्यार करते हैं । पर्पल पेबल पिक्चर्स व रोज क्वार्ट्ज़ इंटरटेंमेंट  के बैनर तले बनी और दीपावली के अवसर पर 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही इस फ़िल्म का निर्माण प्रियंका चोपड़ा , सिद्धार्थ चोपड़ा और डॉ नेहा शांडिल्य ने किया है जबकि लेखक निर्देशक है  संतोष मिश्रा । फ़िल्म में रवि किशन , निरहुआ , आम्रपाली दुबे , सुशील सिंह , अनूप अरोरा , गौरी शंकर , सोनिया मिश्रा  , नवोदित सपना गिल व तुषार मुख्य भूमिका में हैं ।   —–Uday Bhagat (PRO)

 

Categories
Breaking News Latest News Videos

Transforming real life research to cinema was a real challenge – ISIS – director Yuvraj Kumar

Mumbai, 21st  Sept 2017  Yuvraj Kumar, a Whistling Woods International alumni, is gearing up for his upcoming film ‘ISIS – Enemies of Humanity’ and says that transforming the real life research, on violent Jihadist millitant group into a cinema was a real challenge.

Yuvraj Kumar who hails from a defense background has exposed the commanders of an ISIS camp who indoctrinates the youth for violents act of terror all across the world in his upcoming film ‘ISIS- Enemies of Humanity’.

ISIS has been declared as a Terrorist organization by the United Nations and various other individual countries.

“I am a student of World Politics. Thus when terror attacks gained momentum, it was very natural for me to start looking into it deeply. And through my research on this menace in the era of the 21stcentury, I gained an in depth learning about the ideologies practiced by terrorist groups.

Finally, all this had to be turned into cinema and transforming this real life research into a cinematic story line was sure a challenge.  It had to be a form of cinema that would engage, entertain but at the same time challenge the violent terrorist ideology and present a solution towards world peace. Most importantly instead of biased judging of people who joined the terrorist groups, gaining a practical insight on what were the factors that made them do so, was a major responsibility of the film.” said Yuvraj in an  interview on Saturday.

Giving an in-depth insight about his research work Yuvraj said, “During my research  I instinctively started following various websites promoted by terrorist states, watching videos on speeches by the radicals and terrorists like Maulana Masood Azhar, started talking to ex army officers who had caught jihadis. I opened up conversations with various people on these subjects, who I thought would add more insight.

In this process I had long conversations with taxi drivers in Dubai, and drivers from Afghanistan and Pakistan, whose relatives had been a part of some or the other extremist Jihadi group. Thus the research had been intensive and in diverse forms.”

The backdrop of the film speaks volumes about the functioning of ISIS which is a terrorist group playing havoc across the globe. It exposes the commanders of an ISIS Camp, who Indoctrinate the youth for violent acts. The film outlines the sheer importance of Islam in its purest form & defies Islam which is projected by anti-social elements of the world.

The film stars Rahul Dev, Rasheed Naaz, Yuvraj Kumar, Manon Faure and Harish Bhimani. Directed by Yuvraj Kumar under the banner of Atlantic Films is slated to release on 29th September, 2017.

Categories
Breaking News Latest News News

Pakkhi Hegde Reaches Banaras For Promotion Of Hindi Film Bhumi

बनारस में भूमि के प्रमोशन में पहुंची पाखी हेगड़े

भोजपुरी सिनेमा की लकी चार्म पाखी हेगड़े ने हिंदी फिल्म भूमि का प्रमोशन बनारस की पावन स्थली पर किया है। फिल्म के प्रमोशन में संजय दत्त, अदिति राव हैदरी, शेखर सुमन के साथ पाखी हेगड़े ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। फिल्म के निर्माता  भूषण कुमार, संदीप सिंह, ओमंग कुमार हैं। फिल्म भूमि के प्रमोशन के दौरान पाखी हेगड़े ने निर्देशक ओमंग कुमार, अभिनेता संजय दत्त, शेखर सुमन और अभिनेत्री अदिति राव के साथ मीडिया एवं आम जनता के बीच से रूबरू होकर फिल्म की प्रशंसा करते हुए बनारस से जुडी कई पुरानी यादें ताजा की। प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ’’बनारस से मेरा पुराना नाता रहा है।

मैंने अपनी पहली भोजपुरी फिल्म निरहुआ रिक्शावाला की शूटिंग यहीं से शुरू की थी। बाबा विश्नाथ की कृपा से मैंने भोजपुरी सिनेमा में स्टाडम हासिल किया।’’ भोजपुरी फिल्मों में बहुत कम नजर आने के सवाल के जवाब में पाखी ने कहा कि ’’कुछ साल पहले तक अच्छी फिल्में आती थीं,  लेकिन अब उस तरह की फिल्में नहीं बन पा रही हैं। इसी वजह से मैं फिल्में साईन नहीं कर रही हूँ। आजकल भोजपुरी फिल्मों में कम काम करने की खास वजह अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिलना है। जैसे कोई अच्छी फिल्म की कहानी मेरे पास आएगी तो भोजपुरी फिल्में जरूर करुँगी’’ पाखी हेगड़े और अभिनेता शेखर सुमन फिल्म के प्रमोशन के साथ- साथ गंगा आरती में भी शामिल हुए। उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ बेकरार हो उठी और कुछ लोग उनके साथ फोटो खिचवाने के लिए बहुत ही उत्सुक दिखे। पाखी ने श्री काशी विश्वनाथ बाबा के दरबार में शीश भी नवाकर उनका आशीर्वाद भी लिया।

उल्लेखनीय पाखी हेगड़े ने कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों के अलावा हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी और तमिल फिल्मों में अपने अभिनय के जरिये दर्शकों का दिलों में राज करने के साथ-साथ एक नयी पारी की शुरुआत की हैं। उन्होंने मल्टी पर्पज कंपनी ’पी.आर.के.’ की शुरुआत की हैं। इस कपनी की चेअरमैन व एमडी वे खुद हैं। इस कंपनी  के अंतर्गत सुर संगम रिकॉर्डिंग स्टूडियो से सांग रिकॉर्डिंग एवं डबिंग, फिल्म एडिटिंग सहित कम्पलीट पोस्ट प्रोडक्शन कार्य किया जायेगा। कंपनी द्वारा फिल्म का निर्माण तथा फायनेंस भी किया जायेगा।  इस कंपनी द्वारा टूर्स एन्ड ट्रेवल्स और लैण्ड डेवेल्पर्स की भी शुरुआत की गई है।  ————–Ramchandra Yadav(PRO)

Categories
Bhojpuri News Breaking News Latest News

Ritesh Pandeys Kisme Kitna Hai Dum Shooting To Start Very Soon

’रितेश पांडेय’ की ’किसमें कितना है दम’ की जल्द शुरू होगी शूटिंग

सिनेस्टार गायक व नायक रितेश पांडेय की कई फिल्मों की शूटिंग और गायिकी के साथ साथ एक और  भोजपुरी फिल्म ’किसमें कितना है दम’ की शूटिंग शीघ्र ही करने वाले हैं। श्याम घनश्याम इंटरनेशनल, गंगानी एंटरटेनमेंट एवं आर. के. फिल्म के बैनर तले निर्मित की जा रही इस फिल्म की शूटिंग गुजरात के खूबसूरत शहर सूरत के विभिन्न रमणीय स्थलों पर की जाएगी। ब्लॉक बस्टर भोजपुरी फिल्म सत्या का निर्माण कर चुके फिल्म निर्माता राधेश्याम लोहार, गजानंद चौहान, विनोद दूबे व नितीश गंगानी यह दूसरी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। कुशल निर्देशक चंदन सिंह इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। लेखक अनिल विश्वकर्मा ने चुटीले संवाद और ध्यान केंद्रित करने वाली पटकथा लिखा है। छायांकन गाजी खान,  संगीतकार अविनाश झा  घुंघुरू,  नृत्य अमन राजपूत, मारधाड़ मोहम्मद अहमदाबादी का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव व सर्वेश कश्यप हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार रितेश पांडेय, सनी सिंह, विपिन सिंह आदि हैं।

उल्लेखनीय है कि  इस साल की ब्लॉक बस्टर भोजपुरी फिल्म सत्या की अपार सफलता के बाद उसी बैनर के तले दूसरी फिल्म ’किसमें कितना है दम’ का निर्माण उम्दा तकनिकी के साथ किया जा रहा है। दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए साफ सुथरी पारिवारिक फिल्म है यह। फिल्म का मधुर गीत संगीत बहुत ही मधुर है, जिसे हर वर्ग के संगीतप्रेमियों के लिए बनाया गया है।

———-Ramchandra Yadav  & Sarvesh Kashyap

Categories
Breaking News Hindi News News

WO MAIN NAHIN IS COMPLETE

The entire shooting of Manju Films Productions maiden venture WO MAIN NAHIN, a romantic,musical-murder-mystery  has been completed in a non-stop 20-day shooting stint recently in Bhilwara ,Mandalgarh and Jaipur locales in Rajasthan. Editing of the film is in progress in Mumbai. The film is produced by Manju Hazra and  written and directed by Ranjeet Bhattacharya. Cast: Sadiq Sheikh, Lalit Gaur, Priya Gupta, Preeti Ghosalia, Dr. Trivedi and others. DoP: Vinod Sahu. Music: Kalyan Bardhan.  Singers: Vinti Sharma,Bunty Neerav (Saregama fame),Preeti and others. Dances: Sadiq. Editor: Amit Khasera.

Categories
Breaking News Latest News News

MAGICAL LOVE –  IN RAJASTHAN LOCALES

Saima Film Productions’ maiden venture MAGICAL LOVE will go on the floors on 27th September in Bikaner locales, Rajasthan with a non-stop 25 days shooting stint. The entire talkie portions and five songs will be filmed .

Producers:  Mustafa Khan,Mubarak Sheikh,Sudarshan Pawar and Mahendra Warekar.Writer: R.K. Jha. Director: Sumedh Umale. DoP: Nikhil Chaudhary. Music: Kalyan Bardhan ( who has recorded all the five songs for the film). Lyrics: Bunty Hooda, Abarao Hivrade. Action: Sajan Kumar. Dances: Pradeep Kumar.  Cast: Rano Joy,Azim Khan,Vaibhav Rathod, Priya Gupta,Satish Jaiswal, Payal, Suraj Dube,Sneha,Sidhata Kamble, Dilip Gorewar,Lalit Gaur and Archie Vankar.

Categories
Breaking News Exclusive News Latest News

Social film maker Hrishikesh Pandey adopts new name – Rishikesh Pandey

Social film maker Hrishikesh Pandey adopts new name “Rishikesh pandey”

Director-producer-writer and music director Hrishikesh Pandey wants to strengthen his identity as a social film maker. Now he will be known only by the name of Rishikesh pandey, he announced this recently.

Indeed, he says that another person named Hrishikesh Pandey is in the film world because of which sometimes a misunderstanding arose, so to avoid this know he will be known as Rishikesh pandey. He Was born in panna of madhya Pradesh.

—————Publish Media(Akhlesh Singh PRO)

Categories
Breaking News Latest News Videos

Fashion Designer, Gazal Mishra wins Ticket to Bollywood at Page3 Fashion & Lifestyle Awards organized by All About Talent

Mumbai: There are many events happening in and across the country but few are the event which understands the value to value the talent. Page3 Fashion and Lifestyle Awards (P3FLA) is among one of them which was organized by All About Talent (AAT) on September15, 2017, at Renaissance Mumbai
Convention Centre Hotel, Powai, Mumbai.

8 Fashion Designers and 2 Jewellers participated in the event to showcase their collections, 30 Models walked the runway displaying Haute ensembles by Nations emerging designers. The event witnessed participation from several parts of India and below are the names of winners –

Gazal Mishra – Ticket to Bollywood, Winner

Mohit & Anjula Falor – Ticket to Tv soap, Runners Up

Shivaang Kapoor – creative stylist of the year

Versha Sethi – emerging designer of the year

Meety Bagga- woman designer of the year

Sweta Parekh- independent designer of the year

Lokesh Sharma – creative choreographer of the year

Shilpi Jeweller – Most popular regional Jewellery brand

Harsha & Rakesh – Most popular regional salon brand

Mallika Empire – Couture Jewellery designer of the year

The show was judged by eminent personalities of the film industry. Sajid Khan (Producer & Director), Mugdha Godse (Actress), Karn Malhotra (Fashion Designer), Nivedita Basu (Creative Director & Producer), James Ferreira (Fashion Designer), Sonaakshi Raaj (Fashion Designer), Rahul Bhatt (Actor) and Munna S (Bollywood Photographer) were the Jury who picked out a winner for 2 categories to design costumes for a Bollywood Movie and Runners-up to design costumes for a TV soap.

Aman Verma was the Celebrity Anchor for the show. The Indian playback singer Krishna Beuraa, sang some of his famous and commercial Hindi cinema songs such as “Maula Mere” from the film Chak De India. Ankit Tiwari sang some of his commercial Hindi cinema hit songs such as “Sunn Raha Hai” from Aashiqui 2. He also spoke about his latest album “Tum Hardafo Ho”. Rituraj Mohanty, Bollywood playback singer & The Winner of First India’s Raw Star 2014 also marked his presence by singing some of his hits which included “Rangabati”. Shaarib Sabri sang some of his hit songs and India’s Got Talent fame ‘Prince Dance Group’ were also invited for a special dance Performance at the event.

As per jury’s choice, All About Talent offered ‘Ticket to Bollywood’ to Gazal Mishra and ‘Ticket to Television’ was offered to Mohit Falod at Page3 Fashion and Lifestyle Awards.

           

Geena Dosanjh, Director, AAT & Organizer P3FLA said, the best part of P3FLA is ‘No one is a loser here’. P3FLA has been conceptualized to represent emerging talented Fashion designers and businesses across India. AAT’s primary focus is in the cities like Kolkata, Raipur, Indore, Bhopal, Jaipur, Pune, Nagpur, Delhi, Hyderabad, Ahmedabad, Orissa, and Mumbai. She Added.

Aseem Singh, Director, AAT & Organiser P3FLA said, we have chosen Mumbai for the 1st season of P3FLA because people come here in large numbers with a dream to get into Bollywood. We intend to assist emerging artist to market themselves through various routes and keep growing!!!

About ‘All About Talent’:

‘All About Talent’ AAT – with wide variety of artists, ranging from singers, performers, and some of today’s new and upcoming international talent, is a well established and growing artist management company offering its talent management services in India and abroad. AAT understands the client’s requirement and offer services which can not only dazzle the event but make it memorable. AAT’s principal aim is to create the Business in Fashion along with Social Values and P3FLA offers a viable and elite venue for designers, fashion labels and media with the ability to host full-featured fashion shows which makes AAT to be the best in its business.

—-Prashant Agarwal First Communicate Media Consultancy

Categories
Breaking News Latest News News

Film ISIS – Enemies of Humanity –  Film In Hindi and English

Transforming real life research to cinema was a real challenge – ‘ISIS’ director Yuvraj Kumar

Mumbai, 21st  Sept 2017 – Yuvraj Kumar, a Whistling Woods International alumni, is gearing up for his upcoming film ‘ISIS – Enemies of Humanity’ and says that transforming the real life research, on violent Jihadist millitant group into a cinema was a real challenge.

Yuvraj Kumar who hails from a defense background has exposed the commanders of an ISIS camp who indoctrinates the youth for violent act of terror all across the world in his upcoming film ‘ISIS- Enemies of Humanity’.

ISIS has been declared as a Terrorist organization by the United Nations and various other individual countries.

“I am a student of World Politics. Thus when terror attacks gained momentum, it was very natural for me to start looking into it deeply. And through my research on this menace in the era of the 21stcentury, I gained an in depth learning about the ideologies practiced by terrorist groups.

Finally, all this had to be turned into cinema and transforming this real life research into a cinematic story line was sure a challenge.  It had to be a form of cinema that would engage, entertain but at the same time challenge the violent terrorist ideology and present a solution towards world peace. Most importantly instead of biased judging of people who joined the terrorist groups, gaining a practical insight on what were the factors that made them do so, was a major responsibility of the film.” said Yuvraj in an  interview on Saturday.

Giving an in-depth insight about his research work Yuvraj said, “During my research  I instinctively started following various websites promoted by terrorist states, watching videos on speeches by the radicals and terrorists like Maulana Masood Azhar, started talking to ex army officers who had caught jihadis. I opened up conversations with various people on these subjects, who I thought would add  more insight.

In this process I had long conversations with taxi drivers in Dubai, and drivers from Afghanistan and Pakistan, whose relatives had been a part of some or the other extremist Jihadi group. Thus the research had been intensive and in diverse forms.”

The backdrop of the film speaks volumes about the functioning of ISIS which is a terrorist group playing havoc across the globe. It exposes the commanders of an ISIS Camp, who Indoctrinate the youth for violent acts. The film outlines the sheer importance of Islam in its purest form & defies Islam which is projected by anti-social elements of the world.

The film stars Rahul Dev, Rasheed Naaz, Yuvraj Kumar, Manon Faure and Harish Bhimani. Directed by Yuvraj Kumar under the banner of Atlantic Films is slated to release on 29th September, 2017.

Categories
Breaking News Latest News Special News

Rabba Ishq Na Hovay First Look Poster Launched On Navratri

नवरात्र पर लांच रब्बा इश्क़ ना होवे का पहला पोस्टर

गौतम सिंह प्रस्तुत निर्देशक प्रमोद शास्त्री व युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू  की बहुचर्चित फ़िल्म रब्बा इश्क़ का होवे का फर्स्ट लुक नवरात्र के अवसर पर लांच किया गया । फ़िल्म के  पोस्टर में अरविंद अकेला कल्लू का दो रूप नजर आ रहा है एक मे वे रौद्र रूप में हैं तो दूसरे में फ़िल्म की दोनों अभिनेत्री रितु सिंह व कनक यादव के साथ भागते नजर आ रहे हैं । इनके अलावा भोजपुरिया खलनायिकी के सिरमौर अवधेश मिश्रा  , बताशा चाचा मनोज सिंह टाईगर , युवा खलनायक देव सिंह की झलक भी पोस्टर में है ।

 

उल्लेखनीय है कि रियल एंटरटेनमेंट व शगुन एसोसिएट के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं जबकि प्रस्तुतकर्ता हैं गौतम सिंह , निर्मात्री हैं कनक यादव और सह निर्माता हैं आनंद श्रीवास्तव । रब्बा इश्क़ ना होवे के लेखक प्रमोद शास्त्री व एस के चौहान है जबकि गीतकार है मनोज मतलबी, एस के चौहान , श्याम देहाती, सुमित चंद्रवंशी के गीतों को संगीत से संवारा है संगीतकार अविनाश झा घुंघरू ने । फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं नीटू इकबाल , एक्शन निर्देशक हैं हीरा यादव , नृत्य निर्देशक हैं संजय कोरबे,  कला निर्देशक हैं अशोक विश्वकर्मा जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म में युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू , रितु सिंह , कनक यादव , मिट्ठू मार्शल, मनोज टाईगर, हर्ष ठाकुर , देव सिंह , दीपक सिन्हा ,  सोनिया मिश्रा , कमलाकांत मिश्रा , अजय मिश्रा , रमेश दवेदी, मुन्ना सिंह और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं ।    ——–Uday Bhagat (PRO)

Categories
Bhojpuri News Breaking News Latest News

Babloo Aarya First Bhojpuri Film DUM First Look Released

बबलू आर्या की दम का फर्स्ट लुक हुआ लांच

राईजिंग स्टार बबलू आर्या इस समय अपनी पहली भोजपुरी फिल्म दम को लेकर सुर्ख़ियों में छाये हुए हैं। जहाँ उनकी यह फिल्म ऐक्शन से भरपूर है तो वहीं सन्देश प्रेरक भी है। हम आप को बताते चले कि पोस्टर लॉन्चिंग के दौरान भोजपुरी की नामचीन हस्तियां भी मौजूद रहीं। दम के पोस्टर लॉन्चिंग के दौरान आये हुए सभी अतिथियों ने बबलू आर्या को बधाई दीं और फिल्म की कामयाबी की कामना करते हुए उज्जवल भविष्य की दुआएं दीं। बबलू आर्या ने आये हुए सभी अतिथियों को तहेदिल से धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि बबलू आर्य फिल्म प्रोडक्शन प्रा.लि. के बैनर तले निर्मित की गयी फिल्म के निर्माता बबलू सिंह हैं। निर्देशक आर्यन शुक्ला व मोहन मल्ला पल्ली हैं। यह फिल्म मनोरंजन के साथ साथ समाज में सन्देश भी देगी। सभी वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर यह फिल्म बनाई जा रही है। केन्द्रीय भूमिका में नवोदित बबलू आर्य हैं, जो इस फिल्म के जरिये भोजपुरी सिनेजगत में बतौर हीरो एन्ट्री कर रहे हैं। भोजपुरी  सिनेमा की हॉट अदाकारा प्रियंका पंडित मुख्य नायिका हैं।

साथ ही माही सिंह भी खास किरदार में हैं। बबलू और प्रियंका की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरतनजन करने वाली है। फिल्म के लेखक मोहन मल्ला पंडित हैं, जिन्होंने कथा, पटकथा और संवाद बहुत उम्दा लिखा है। गीतकार जे.डी के लिखे गीतों को कर्णप्रिय संगीत से सजाया है संगीतकार आशीष वर्मा ने। पार्श्वगायन इन्दु सोनाली, मोहन राठौर, रितेश पाण्डेय, पूजा पाण्डेय ने किया है। नृत्य मयंक अशोक, मारधाड़ प्रदीप खड़का, संकलन धरम का हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार बबलू आर्य, प्रियंका पंडित, माही सिंह, उमेश सिंह, बालेश्वर सिंह, प्रेम दूबे, सीपी भट्ट आदि हैं तथा आइटम सॉन्ग ग्लोरी मोहन्ता ने किया है।  ———-Ramchandra Yadav(PRO)

 

Categories
Breaking News Latest News News

Actor Sanjeev Jha Surprise Birthday Party Celeberated In Mumbai

संजीव झा का सरप्राईज जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

कई बड़ी हिन्दी व भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हरफनमौला अभिनेता संजीव झा का जन्मदिन मुंबई में धूमधाम से मनाया गया। उनका जन्मदिन खास बनाने के लिए उनके दिलदार दोस्तों ने गुपचुप पार्टी का आयोजन फिल्म निर्देशक अजय झा के घर पर किया गया। जहाँ पर किसी बहाने से उन्हें बुलाया गया और जैसे ही घर में उनकी एंट्री हुई तो सभी ने एक सुर में हैप्पी बर्थडे विश करके उन्हें आश्चर्य चकित कर दिया। इतना बड़ा सरप्राईज बर्थडे पार्टी मिलना वाकई संजीव झा को जीवन में कभी ना भूलने वाला तोहफा दिया गया।

इस शुभ अवसर पर संजीव झा अभिनीत भोजपुरी फिल्म चीर हरण के निर्देशक अजय झा एवं फिल्म की पूरी टीम तथा लेखक व अभिनेता सोम भूषण, गायक व अभिनेता मुराद मदहोशी सहित बहुत से गणमान्य जन उपस्थित होकर उन्हें जन्मदिन की  ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ दी। इस शुभ मौके पर एक भोजपुरी फिल्म के निर्माण की घोषणा भी की गई, जिसकी विस्तृत जानकारी जल्द ही उद्घोषित की जाएगी।  ———-Ramchandra Yadav(PRO)

Categories
Bhojpuri News Breaking News Latest News

Ratanlal Yadav  Ghurahua Dashing Entry With Sanki Aashik

रतनलाल यादव ’घुरहुआ’ की धमाकेदार एंट्री ’सनकी आशिक’ से

भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे दौर में अभिनय प्रतिभा के धनी बहुत से कलाकारों का समय समय पर पदार्पण होता रहता है। जिनमें से बहुत कलाकार अपनी मेहनत, लगन व कड़े संघर्ष के दम पर अलग पहचान बनाने में कामयाब हो जाते हैं। इसी क्रम में भोजपुरी सिने जगत में धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं रतनलाल यादव ’घुरहुआ’। बतौर हीरो उनकी पहली भोजपुरी फिल्म सनकी आशिक शीघ्र ही दर्शकों के बीच प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म के निर्देशक योगेश ओझा हैं।

संगीतकार छोटेबाबा हैं, जिन्होंने बहुत मधुर व कर्णप्रिय संगीत बनाया है। केंद्रीय भूमिका में हैं रतनलाल यादव और उनकी नायिका हैं हॉट केक अंजना सिंह। उनकी रोमांटिक जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी। नायक नायिका के प्यार के दुश्मन बने हैं खलनायक दीपक भाटिया। पिताजी की भूमिका में अनूप अरोरा हैं। अन्य भूमिका में विनोद यादव, के के गोस्वामी, संजय वर्मा, सबा खान, निशा सिंह, मोनालिसा सेन, बबली यादव व खलनायक ग्रुप में सत्यप्रकाश सिंह, प्रेम दूबे हैं। आइटम सॉन्ग पर सीमा सिंह का लाजवाब ठुमका है।  ———-Ramchandra Yadav(PRO)

Categories
Breaking News Latest News News

SASMIRA Celebrates 9th Season Enchanté 2017

The Synthetic & Art Silk Mills’ Research Association (SASMIRA) celebrates Annual Fashion Show ‘Enchanté 2017’

After 8 successful seasons of Enchanté, SASMIRA celebrated the 9th season of Enchanté 2017’ on 15th September, 2017 at Renaissance Hotel & Convention Centre, Powai, Mumbai. The event was managed by a Mumbai based Leading Talent Management Company ‘All About Talent’ (AAT).

SASMIRA, in its continuous endeavor to promote design literate human resource pool for today’s competitive market; organizes Enchanté annually with a central theme every year; this year ‘Odisha’ was a unique central theme set for the show. ‘Enchanté 2017’ gave the students an opportunity and a challenge to think out of the box and come up with an idea which can express the ethnic beauty, uniqueness within the culture and showcase works by using a wide variety of colors, fabrics, textures, and surface ornamentation techniques, etc. This was an actual representation of things which students have learned during their years of education at SASMIRA. Collections shown at the event were of the Final year Fashion Degree & Diploma students.

        

SHRI. PARAG K. SHAH, Managing Director, Man Infraconstruction was the Chief Guest for the event. SRI MAGANLAL H. DOSHI President of SASMIRA, SHRI MIHIR MEHTA, Vice President of SASMIRA, SRI HARESH M. MEHTA, Director of D&J and Trustee of D&J Foundation, very prominent personality having spent his entire career in Textile Industry were present at the event. Dr. U. K. Gangopadhyay, Executive Director, Sasmira had also graced this occasion to encourage the students and management.

Aman Verma was the Celebrity Anchor for the show. The Indian playback singer Krishna Beuraa, sung some of his commercial Hindi cinema songs such as “Maula Mere” his hit song from the film Chak De India. Rituraj Mohanty, Bollywood playback singer & The Winner of First India’s Raw Star 2014 also marked his presence by singing some of his hits which included “Rangabati”. India’s Got Talent fame ‘Prince Dance Group’ were also invited for a special dance Performance at the event.

The show was judged by eminent personalities from the Fashion industry & Bollywood such as James Ferreira, Lina Tipnis, Salim Asgarally, Krishna Beuraa, Manali Jagtap, Farhad Shahnawaz, Mallika Chaturvedi.

Aesha Parmar, Shahana Shaikh & Kinjal Rahate was awarded with THE WHEELS OF KONARK for Best Surface Ornamentation. Gauri Yadav, Namrata Bhatia & Sneha Chedudoop was awarded with THE KALAYATRA for the Best Ramp Appeal. Also, Disha Chetwani was awarded with PARASHAKTI for Most Commercially Viable Collection and Ankita Ambekar awarded with SHAKTI for Best Collection.

SASMIRA has established itself as a renowned institute in the area of Textiles including Fashion Designing and Apparel Merchandising. Sasmira’s Education & Training Program (SETP) Department under the guidance of Shri Krishnendu Datta, Head – SETP, has strived very hard for making Enchanté 2017 a grand success. Students have been trained and guided by Mrs. Mousumi Golui & Mrs. Karishma NK course coordinators of Fashion and Textile & Merchandising respectively. Tireless efforts of all students and faculty members are responsible for success story of Enchanté 17.

For more information about SASMIRA & its activities, kindly visit: http://www.sasmira.org

For more information about the event, ‘Enchanté’, kindly visit: https://www.facebook.com/SASMIRA-Fashion-Textile-Designing-Apparel-Merchandising-675698139109187/

 About SASMIRA:

The Synthetic & Art Silk Mills’ Research Association (SASMIRA) is a co-operative venture of the man-made textile industry and is a multipurpose, multifunctional research institute to serve its scientific and technological needs. It was established on January 12, 1950, and is linked to the Ministry of Textiles, Govt. of India. Sasmira has established itself as a renowned institute in the area of Textiles including Fashion Designing and Apparel Merchandising. Institute’s mission is to promote design literate human resource pool for today’s competitive market.

SASMIRA entered into its golden jubilee in the year 2000 AD, coinciding with the new millennium. The land mark building of SASMIRA at Worli is in the heart of the city of Mumbai, the imposing building covering nearly 12,000 sq.mts. of an area was conceived as far back as in 1950, and completed in 1958.

—————— First Communicate Media Consultancy(Prashant Agarwal)

Categories
Breaking News Latest News News

Raj Kundra and Shilpa Shetty Kundra launch a live game show

Touted to be one of the biggest shows to ever hit the TV screens, Shilpa Shetty Kundra and Raj Kundra have produced India’s first live weekly game show titled, Aunty Boli Lagao Boli. Hosted by Archana Puran Singh, the titular and bespectacled aunty, the show is set to have viewers in splits with its gags.

To play the game, viewers must download the ChaseBid app on their phones and place a lowest and unique bid. The live show will display a picture of the player with the lowest unique bid, unless another player casts a better bid. The winner’s prize is a car worth Rs. 10 lakhs. The show also promises a triple dose of live entertainment, comedy and glamour.

  

To demonstrate the rules of the game, the makers of the show organized a grand live bidding for mediapersons and press. Thoroughly entertaining the press as Pinky aunty, Archana Puran Singh conducted the demo show with her humour and energy. The entire press participated excitedly as the duration timer ticked off. After a round of biddings, videographer, Shivaji Bhosle aced the game with the bid of 0.10 paise, winning a gold coin weighing 10 grams, presented to him by Shilpa Shetty Kundra, Raj Kundra and Raj Nayak, the CEO of COLORS.

Powered by ChaseBid, Shilpa Shetty Kundra and Raj Kundra’s Viaan Industries presents Aunty Boli Lagao Boli, India’s first weekly live game show to be aired on COLORS at 12 PM on the 24th of September, 2017.

—–PR by Sanjay Trivedi, Raindrop Media

Categories
Being Tushar Dhaliwal Breaking News Latest News

Being Tusshar Dhaliwal – Mrs India Universe 2017 – Grand Crown Launch Celebration.

It was a great evening of 17th September 2017, when a great function was held where celebration of successful event of Crown Launching of “Mrs India Universe 2017” was celebrated, at ‘Bollywood Adda Lounge’ in Andheri west near Fun Republic. The event was organised by ‘Being Tushar Dhaliwal’ and ‘Archana Tomar’.

The celebration was attended by lots of media person and mainly by Producer Distributor Rakesh Sabharwal (also Juri Member), Manish Luthra, Ruchi Narula, Priyanka Pol, Himani Deshwal, Anjali Rajput, Anushka Dass, singer Lyla, singer and writer Meenu Singh, actress Alina Mughal, actress Alfeeya, Actor Akash Geharwar (Cousin of Govinda), Astrologer Pawan Kaushik, singer Yash Wadali, actor/director Arti Nagpal, Neetu Wadhwa, rap singer Raghav Sacher and singer Arvinder Singh. On this occasion Ruchi Narula, Priyanka Pol and Himani Deshwal were specially honored for their participation in “Mrs Universe” contest in Durban City of South Africa.

                   

Tusshar Dhaliwal, founder, is Managing director of viscera events and models management. Archana Tomar, is president, she is Mrs Universe Generous, Mrs Universe North Central Asia, also director of Archana Tomar Creation and M.D of Tomar group.

‘बीइंग तुषार धालीवाल’ की “मिसेज इंडिया यूनिवर्स २०१७” के ताज का भव्य लांच सेलिब्रेशन।

मुंबई १७ सितम्बर २०१७ की वो भव्य शाम थी जब “मिसेज इंडिया यूनिवर्स २०१७” के ताज का भव्य लॉन्चिंग समरोह अँधेरी, लिंक रोड के ‘बॉलीवुड अड्डा लाउन्ज’ में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के आयोजक ‘बीइंग तुषार धालीवाल’ और ‘अर्चना तोमर’ हैं। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड और फैशन जगत के काफी नमी गिरामी हस्तियां शामिल थी, जिनमे निर्माता वितरक राकेश सबरवाल (जो की ज्यूरी मेम्बर भी हैं), मनीष लूथरा, रूचि नरूला, प्रियंका पोल, हिमानी देशवाल, अंजली राजपुत, अनुष्का दास, गायिका लयला, गायिका लेखिका मीनु सिंह, अदाकारा अलीना मुग़ल, अदाकारा अल्फिया, एक्टर आकाश गहरवार (अभिनेता गोविंदा के ममेरे भाई), भविष्यवयक्ता पवन कौशिक, गायक यश वडाली, एक्टर निर्देशक आरती नागपाल, अदाकारा नीतू वाधवा, रैप गायक राघव सच्चर, गायक अरविंदर सिंह एवं कई अन्य मेहमान उपस्तिथ थे। इस अवसर पर साउथ अफ्रीका के डरबन सिटी में ‘मिसेज यूनिवर्स’ प्रतियोगिता मंश शामिल रूचि नरूला, प्रियंका पोल और हिमानी देशवाल का विशेष स्वागत किया गया।

तुषार धालीवाल जो की इस के संस्थापक हैं, “विस्केरा इवेंट्स एंड मॉडल मनेजमेंट” के एम् डी हैं, श्रीमती अर्चना तोमर  संस्था की अध्यक्ष हैं, जो स्वयं मिसेज यूनिवर्स जैनरेस, मिसेज यूनिवर्स नार्थ सेंट्रल एशिया रह चुकी हैं, ‘अर्चना तोमर क्रिएशन’ की निदेशक हैं, व् तोमर ग्रुप की एम् डी हैं।

 

Categories
Breaking News Latest News News

Swadeshi Runway will Promote Indian Tradition & Culture – Sonia Mayer

भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देगी स्वदेशी रनवे – सोनिया मेयर्स

आईएमएफएल संस्थान के एक शिक्षक और संस्थापक इंडिया फैशन गुरु सोनिया मेयर्स ने हाल ही में बांद्रा पश्चिम के कासा वीटो में स्वदेशी रनवे  भारतीय पारंपरिक फैशन शो का आयोजन किया । इस शो में मुम्बई के अलावा अन्य शहरों के उभरते मॉडल रुतवान शाह , रितेश शेट्टी , प्रतीक तलरेजा , सनी सिंह राजपूत , सिद्धार्थ सिंह , मयूर राउत , सुधांशु शर्मा , शम्स अंसारी , सानिया खान , मैत्री रायजादा , सिमरन और प्रियंका अरोरा ने सोंछत्र और विवान देशी परिधान एवं ज्वेलरी पहनकर रैम्प वॉक किये । शो के दौरान कथककली नृत्यांगना लता सुरेंद्र , फैशन डिज़ाइनर आसिफ मर्चेंट , सेलिब्रिटी डिज़ाइनर कविता सोंचत्रत , प्रभु , मोहन नायर , मीनू ज्वेलर्स के प्रोपराइटर , डायरेक्टर शिव शर्मा और शो डायरेक्टर संकेत पाटकर उपस्थित रहे ।

               

सोनिया मेयर्स के अनुसार आज फैशन शो के नाम पर सभी कंपनियां और ब्रांड विदेशी रंग में ढलकर पश्चिमी सभ्यता की नुमाइश में लगी हुई हैं और साथ ही फैशन जगत में आने को आतुर नए लड़के लड़कियों का आर्थिक रूप से शोषण भी कर रही है । सोनिया का कहना है कि मैं फैशन इंडस्ट्री में पंद्रह साल से हूँ और महसूस किया हूँ कि सभी बड़े डिज़ाइनर ने भारतीय संस्कृति को अनदेखा किया है । अब मेरा उद्देश्य पूरे भारत के पारंपरिक वेशभूषा और मेड इन इंडिया प्रोडक्ट को सभी शहरों के नए मॉडल के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है ।

हम स्वदेशी रनवे के अंतर्गत 29 शहरों में जाकर ऑडिशन लिए हैं और सभी लड़के लड़कियों को फैशन जगत में स्थापित करने के लिए फ्री ट्रेनिंग देने का प्लान बनाये हैं ।

मुझे अपार खुशी है कि मेरी इस नायाब प्रयास में कत्थक कली प्रसिद्ध नृत्यांगना लता सुरेंद्र भी जुड़ी हैं जिससे हम भारतीय संस्कृति की शान लोक कला को भी नए जनरेशन के बीच रखेंगे ।

सोनिया ने कहा प्रचारक रमाकांत मुंडे जी के काम से मै बहोत खुश हु।

 

छायाकार : रमाकांत मुंडे

Categories
Breaking News Latest News New Film

Ek Aur Khiladi – Bilingual Film Mahurat on 50th Birthday of Akshay Kumar in Latur

Stars descended to grace the mahurat shot and first look launch of film “Ek Aur Khiladi” to be directed by Ravikumar Shinde.

The director of the film, Ravikumar Shinde, producer Hanumant Mule Patil, Co-producer Ganesh Pawar, Malhari Rambhau Mohale, Executive Producer Vijay Pandit and the cast Govindrao, Sayali Joshi, Adi Irani, Smital Sonawane, Ravikumar Shinde, Vijay Patkar, Prince Suryawanshi, Rahul Gavhane, Navanath Yerme, Prashant Wagmare, child actor Raj Mohale, Jadu Patange, D.O.P. Anil Allandikar, music director Dev Chauhan, Lyrics writer Chandrakant K. Ugile, action director Ravikumar Shinde were present at this auspicious occasion.

     

Actor Ganesh Yadav and Arul Raj will also be seen in the movie. Many others guests and relatives came to wished its team good luck. Friends Art Creation and Latur’s fans celebrated 50th Birthday of Akshay Kumar by cutting cake of his name on this occasion. “Ek Aur Khiladi” is a film based on Martial Art. This film will release in two languages, i.e. Hindi and Marathi. The shoot of this film has been started on 9th September 2017 which is 50th Birthday of Akshay Kumar.  ———-GOVINDRAO

Categories
Actress Breaking News Latest News

Director Vicky Ranawat Has Give Me A Dream Role  in HASEENA – INAYATT SHARMA

HASEENA is the latest film which Vicky Ranawat has directed and the film is betting ready for an early release. The film’s heroine is Inayatt Sharma who has excelled herself in the glamour department has given an excellent performance. Those who have watched the rush print of the film are already predicting her future to be very bright as a glamour doll who is the need of the hour. Inayatt feels that HASEENA is indeed the film which has already shaped her future as she has received more than dozen offers to act in Bollywood as well as South films even before the release of this film.  Excerpts.

HASEENA has come to you as a blessing.  Comments.

After acting in my first film  CHINAR-DASTAAN-E-ISHQ , I took a break for nearly two years and waited for the right script to come to me. Several film offers did come to me but I was not so eager to act in these films until I got a call from Vicky Ranawat. When I went to meet him, he immediately asked me whether  I will do this role of HASEENA. I asked him about the subject and he just told me:” “Teen Ladke aapar  marte hain aur aap unko bewaqoof banate ho. ” I did get the script for a reading and I agreed to act in this film. I was treated very well by everyone in the unit. I got lots of options for my costumes and Vicky told me that I should look glamorous like Mumtaz and Zeenat Aman and I just followed his advice. Right from the styling of my hair, to the costumes, to the work shop, etc. I took Vicky Sir’s guidance and he went out of his way to help me achieve the character of Haseena. Mark my words, this kind of a break can be got by only few heroines who are indeed very lucky and I feel blessed. I will never be able to forget this film and also director Vicky Ranawat who has changed me completely from a sober heroine in my first film to the most glamorous heroine in my second film itself.

How was the experience while shooting the scenes with the three heroes of  HASEENA ? 

The mood of the film is exactly like that of  MASTI,FUKREY,CHASHME BUDDOOR and PYAR KA PANCHNAMA. So you can understand how these three boys Mohit Arora,Ankur Verma and Arpit Soni are fooled by me on the bed when they come to make love with me. The scenes have been shot very aesthetically and without any trace of vulgarity. I must add here that all the three heroes Mohit Arora,Arpit Soni and Ankur Verma have acted brilliantly and I still remember the first day’s shoot of HASEENA when I took part in those intimate scenes with all the three heroes. The entire shooting was  done with utmost dedication whether it be Future Studios, Goa or Udaipur, all the 30 days we were focussed in giving our very best. Seeing our work, Vicky Sir has already given all the four actors his next film too and this time, the script is again written , keeping the youth in mind. Vicky Sir told me that I can easily give hangover to all the male audiences once HASEENA gets released and this hangover will never go from the minds of the males.

How much confident are you now after working in HASEENA ?

I hope every director who will now direct me shower the same kind of affection shown by Vicky Ranawat ji and also guide me like he has done .  After the pack up every day, Vicky jee used to discuss everything in detail for the next day’s preparation and he would do everything  for the betterment of the film .  I wish that in all my future films I will continue to act in all kinds of films wherever I can get good scope to prove my talent. After all, an actor can only be focussed in his or her role and everything depends on how the director is shaping the character.

How much credit will you give hard work, luck and destiny ?

It is sheer destiny that I bagged the role of HASEENA and a God sent director like Vicky jee who is an extremely fine human being too. He treated me like a good friend and never like a heroine. I also think I am lucky to get such a good unit and our prayers have been answered and we all hope HASEENA will be appreciated by the audiences as the film is full of entertainment and also a very good musical score. I have three songs picturised on me which I feel is another bonus points for me. I am a God-fearing person and only God can shape our destiny. But hard work has to be done first and as an actor, I can only work very hard to prove my talent but it is upto the paying audiences who enter the cinema hall and pass their verdict on the film as a whole and that will be the real test for the film HASEENA.But the youth audiences will surely lap up this film and they may even repeat it to watch all those mastiful scenes in HASEENA.

Categories
Breaking News Latest News Special News

Sapna Gill Will be Making Debut With Mega Star Ravi Kishen In Priyanka Chopras Kashi Amarnath

रवि किशन के साथ प्रियंका चोपड़ा की भोजपुरी में लांच हो रही है ये पंजाबी बाला

भोजपुरी फिल्मो के मेगास्टार रवि किशन ने भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपने 15 साल के कैरियर में जहां लगभग 200 फिल्मो में अभिनय किया है वहीं लगभग दो दर्जन से भी अधिक अभिनेत्रियों के लिए लॉंचिंग पैड भी साबित हुए हैं । आज के दौर की नामचीन अभिनेत्री अंजना सिंह , अक्षरा सिंह और संगीता तिवारी ने भी अपने फिल्मी सफर की शुरुआत रवि किशन के साथ ही कि थी यही नही भोजपुरी के आकर्षण ने जब बॉलीवुड अदाकारा नगमा और भाग्यश्री और दक्षिण की रंभा को अपनी ओर खींचा तो उन्होंने भी अपनी शुरुआत रवि किशन के साथ ही कि । अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ने जा रहा है चंडीगढ़ की पंजाबी बाला सपना गिल का । सपना प्रियंका चोपड़ा की दूसरी भोजपुरी फ़िल्म काशी अमरनाथ में रवि किशन के अपोजिट हैं । हाल ही में फ़िल्म का ट्रेलर जारी किया गया है जिसमे सपना को रवि किशन के साथ थिरकते दिखाया गया है ।

फ़िल्म में सपना एक डॉक्टर की भूमिका में है जो उद्द्योगपति रवि किशन से प्यार करती है । सपना ने बताया कि एक हार्डकोर पंजाबी लड़की के लिए भोजपुरी फ़िल्म में काम करना ही अपने आप मे एक चेलेंज था वो भी जब सामने रवि किशन जैसे मंझे हुए कलाकार हो तो मुश्किल और बढ़ जाती है लेकिन पहले दिन ही रवि किशन ने अपने व्यवहार से उन्हें सहज कर दिया । उन्होंने ना सिर्फ अभिनय बल्कि भोजपुरी में संवाद अदायगी और भोजपुरी बोलने का अंदाज़ भी सिखाया । सपना ने बताया की हर फिल्म में एक कलाकार या तकनीशियन को लांच करने की अपनी परंपरा के तहत जब प्रियंका चोपड़ा की कंपनी पर्पल पेबल पिक्चर्स ने ऑडिशन के बाद उन्हें अपनी फिल्म में सिलेक्ट किया तब वह काफी घबराई हुई थी लेकिन शूटिंग के दौरान पहले दिन ही वह सहज हो गई और अब तो पूरा यूनिट उन्हें अपने घर जैसा माहौल प्रदान करता है । उल्लेखनीय है कि काशी अमरनाथ का निर्माण पर्पल पेबल पिक्चर्स व रोज क्वार्ट्ज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रियंका चोपड़ा , सिद्धार्थ चोपड़ा व डॉ नेहा शांडिल्य ने किया है जबकि फ़िल्म के लेखक निर्देशक हैं संतोष मिश्रा । काशी अमरनाथ में रवि किशन और सपना गिल की जोड़ी के साथ भोजपुरी फिल्मो में हिट का पर्याय बन चुके जुबली स्टार निरहुआ और लकी अदाकारा आम्रपाली दुबे की जोड़ी है । काशी अमरनाथ दिवाली पर रिलीज हो रही है ।  —–Uday Bhagat (PRO)

Categories
Breaking News Latest News News

The negative mindset by Sadashiv Amrapurkar’s “Maharani” character will change with Raktdhar

Director Ajit Verma who is busy promoting his upcoming film Raktdhar during a promotional interview said, the Negative mindset by Sadashiv Amrapurkar’s “Maharani” character from movie ‘Sadak’ will change with Raktdhar.

“The character that Sadashiv Amrapurkar played as Maharani in Sadak was something that we hadn’t seen before, it created a strong scary aura around the idea of transgender. Since that film people have always looked at transgender as something bad. So much so that from then until now nobody has looked at them from a positive mind frame. It’s the truth I don’t mean to hurt anyone’s feeling but I feel that character was an injustice towards transgender. But I believe that this negative mindset will definately change after everyone watches my film Raktdhar” said Director Ajit Verma during a promotional interview.

There is no comparison between the two characters, “Maharani’s Role was a negative role and Shakti Kapoor’s role is positive, they are completely different.”

He also urged the public to look at the film as an emotional journey through the character’s mind and reflect the message that they learn into real life. “When you watch the film, keep in mind that this is my life’s work I have put 22 years of my life in the film. I have kept every aspect of their lives into mind while making the film, it is their emotional journey and I request that after watching his film please change your point of view about transgender.”

Film’s trailer gives a glimpse into the story about love, political revenge and Shakti’s struggle in society and the world of politics as he fights to take control and help his community.  The film casts Mukesh Rishi, Shahbaaz Khan, Ehsaan Khan, Deepsikha Naagpal, Manish Khanna and Sanchita Banerjee.

The film directed by Ajit Verma is jointly produced by Dhananjay Dhawan Patil and Rajan Gupta under the banner Chitra Films and is scheduled to release on 6th October 2017.

——-Mohd Naseem Khan (Senior correspondent)